हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, 100 अंक से ज्यादा उछला सेंसेक्स, 5% टूटे United Spirits के शेयर
Stock Market Today 11 June 2025: एशियाई बाजार में तेजी और अमेरिकी-चीन के बीच व्यापारिक वार्ता के संकेत ने हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार को ऊपर उठने में मदद की. दिन की शुरुआत बाजार के सकारात्मक रुख के साथ हुई है. बाजार खुलते ही सुबह करीब सवा नौ बजे सेंसेक्स 80 अंक ऊपर चढ़ा और उसके बाद साढ़े नौ बजे 104.24 अंक उछलकर 82,495.96 के स्तर पर आ गया. जबकि निफ्टी 50 भी 36.70 अंक की बढ़त के साथ 25,140.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हालांकि, यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर में पांच फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. सबसे ज्यादा मुनाफे में रिलायंस इंडस्ट्रीज आज सबसे ज्यादा फायदे में जिनके स्टॉक्स हैं उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.54 प्रतिशत उछला है. इसके अलावा, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर में 1.19 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है. Eternal Limited के स्टॉक्स 0.65 प्रतिशत ऊपर आया. जबकि आईसीआईसीआई बैंक 0.37 प्रतिशत चढ़ा तो वहीं एनटीपीसी भी 0.28 प्रतिशत ऊपर जाकर खुला. सबसे खराब प्रदर्शन कोटक महिन्द्रा का रहा, जिसके शेयर करीब 0.80 प्रतिशत नीचे फिसल गए. इसके बाद बजाज फाइनेंस 0.66 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व 0.55 प्रतिशत नीचे गिरा. एशियाई बाजार में तेजी एशियाई बाजार में भी आज तेजी देखने को मिली है. निक्केई जहां करीब 0.45 प्रतिशत उछला तो वहीं निफ्टी में 38 अंक की बढ़त दिखी है. स्ट्रेट टाइम्स 0.42 प्रतिशत ऊपर चढ़ा जबकि ताइवान का बाजार 0.45 प्रतिशत उछलकर 22,243.22 के स्तर पर बनकर कारोबार कर रहा था. इसी तरह से हैंगसेंग भी 0.91 प्रतिशत चढ़ा और कोस्पी में 0.66 प्रतिशत की बढ़त दिखी. एक दिन पहले मामलू गिरावट शेयर बाजार में एक दिन पहले यानी मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ सपाट बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स 53.49 प्वाइंट यानी करीब 0.06 प्रतिशत गिरकर 82,391.72 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी भी 25,104 के स्तर पर आकर ठहरा. रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वाइस चीफ (रिसर्च) अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार में सुस्ती रही और ये करीब अपरिवर्तित बंद हुआ. उन्होंने कहा कि मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच निवेशक थोड़े सतर्क बने हुए हैं और सूचकांक के दिग्गजों के बीच अलग-अलग रुझान समग्र धारणा को प्रभावित कर रहे हैं. ये भी पढ़ें: क्या है चीन का रेयर अर्थ, जिसने भारत की ऑटो इंडस्ट्री पर ला दिया है बड़ा संकट

Stock Market Today 11 June 2025: एशियाई बाजार में तेजी और अमेरिकी-चीन के बीच व्यापारिक वार्ता के संकेत ने हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार को ऊपर उठने में मदद की. दिन की शुरुआत बाजार के सकारात्मक रुख के साथ हुई है. बाजार खुलते ही सुबह करीब सवा नौ बजे सेंसेक्स 80 अंक ऊपर चढ़ा और उसके बाद साढ़े नौ बजे 104.24 अंक उछलकर 82,495.96 के स्तर पर आ गया. जबकि निफ्टी 50 भी 36.70 अंक की बढ़त के साथ 25,140.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हालांकि, यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर में पांच फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
सबसे ज्यादा मुनाफे में रिलायंस इंडस्ट्रीज
आज सबसे ज्यादा फायदे में जिनके स्टॉक्स हैं उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.54 प्रतिशत उछला है. इसके अलावा, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर में 1.19 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है. Eternal Limited के स्टॉक्स 0.65 प्रतिशत ऊपर आया. जबकि आईसीआईसीआई बैंक 0.37 प्रतिशत चढ़ा तो वहीं एनटीपीसी भी 0.28 प्रतिशत ऊपर जाकर खुला. सबसे खराब प्रदर्शन कोटक महिन्द्रा का रहा, जिसके शेयर करीब 0.80 प्रतिशत नीचे फिसल गए. इसके बाद बजाज फाइनेंस 0.66 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व 0.55 प्रतिशत नीचे गिरा.
एशियाई बाजार में तेजी
एशियाई बाजार में भी आज तेजी देखने को मिली है. निक्केई जहां करीब 0.45 प्रतिशत उछला तो वहीं निफ्टी में 38 अंक की बढ़त दिखी है. स्ट्रेट टाइम्स 0.42 प्रतिशत ऊपर चढ़ा जबकि ताइवान का बाजार 0.45 प्रतिशत उछलकर 22,243.22 के स्तर पर बनकर कारोबार कर रहा था. इसी तरह से हैंगसेंग भी 0.91 प्रतिशत चढ़ा और कोस्पी में 0.66 प्रतिशत की बढ़त दिखी.
एक दिन पहले मामलू गिरावट
शेयर बाजार में एक दिन पहले यानी मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ सपाट बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स 53.49 प्वाइंट यानी करीब 0.06 प्रतिशत गिरकर 82,391.72 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी भी 25,104 के स्तर पर आकर ठहरा. रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वाइस चीफ (रिसर्च) अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार में सुस्ती रही और ये करीब अपरिवर्तित बंद हुआ. उन्होंने कहा कि मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच निवेशक थोड़े सतर्क बने हुए हैं और सूचकांक के दिग्गजों के बीच अलग-अलग रुझान समग्र धारणा को प्रभावित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: क्या है चीन का रेयर अर्थ, जिसने भारत की ऑटो इंडस्ट्री पर ला दिया है बड़ा संकट
What's Your Reaction?






