हर साल सामने आ रहा कोरोना का नया वैरिएंट तो क्या वैक्सीन भी हो रही अपडेट? नई स्टडी से समझ लीजिए हालात

Coronavirus Vaccine Updated: कुछ साल पहले तक मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग सिर्फ मेडिकल शब्द लगते थे, लेकिन अब ये हमारे रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन चुके हैं. कोरोना ने हमारी जिंदगी की परिभाषा बदल दी है. एक वैरिएंट जाता नहीं कि दूसरा तैयार खड़ा मिल जाता है. ऐसे में लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या हमारी पुरानी वैक्सीन इन नए वैरिएंट्स पर भी असरदार है? क्या वैज्ञानिक हर नए वैरिएंट के हिसाब से वैक्सीन को अपडेट कर रहे हैं?  क्या वैक्सीन हो रही है अपडेट? जानकारी के मुताबकि, हेल्थ एजेंसियां लगातार कोरोना वैक्सीन को नए वैरिएंट्स के हिसाब से अपडेट करने में जुटी हैं. कुछ कंपनियां मल्टी-वैरिएंट या बायवैलेंट वेक्सीन बना रही हैं.जो निए वैरिएंट से लड़ने की शक्ति देगा. लेकिन फिलहाल भारत में ज्यादा केस नहीं हैं, यानी नया वैरिएंट तेजी से नहीं फैल रहा, इसलिए अभी इस वेक्सीन की जरूरत नहीं है.  ये भी पढ़े- कोरोना से बचने के लिए भयंकर गर्मी में भी काढ़ा पी रहे हैं आप? जान लीजिए ये कितना खतरनाक भारत में क्या स्थिति है? भारत में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और अन्य संस्थान वैक्सीन नए वैरिएंट्स पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. इसके अलावा सरकार ने पिछले साल के अंत में एक संशोधित बूस्टर डोज जारी किया था, जो नए वैरिएंट्स को ध्यान में रखकर बनाया गया था.  आम लोगों को क्या करना चाहिए? अपनी आखिरी वैक्सीन की तारीख जरूर देखें, अगर 6 से 12 महीने हो गए हैं, तो डॉक्टर से बूस्टर डोज के बारे में सलाह लें.  वैक्सीन अपडेट की जानकारी विश्वसनीय स्रोतों से लें, जैसे स्वास्थ्य मंत्रालय या WHO की वेबसाइट से पता कर सकते हैं.  भीड़भाड़ वाली जगहों में मास्क पहनना और हाथों की सफाई जैसी आदतें अब भी बहुत जरूरी हैं.  यदि कोई नया लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में खराश या थकान महसूस हो, तो टेस्ट कराना न भूलें.  कोरोना का नया वैरिएंट आना अब कोई हैरानी की बात नहीं रही, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है. वैक्सीन को लगातार अपडेट किया जा रहा है और नए स्टडी यही बता रही हैं कि यह अपडेट्स असरदार भी हैं. जरूरी है कि हम खुद को जागरूक रखें, समय पर वैक्सीन लें और बेसिक सेफ्टी प्रोटोकॉल को अपनना न भूलें. क्योंकि कोरोना अब भले ही हमारे साथ जी रहा हो, लेकिन समझदारी से हम इसे मात दे सकते हैं.  ये भी पढ़ें: सब्जी मार्केट या फिर मेट्रो में भी फैल सकता है कोरोना, जानलेवा हो सकती है ये लापरवाही Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

May 28, 2025 - 12:30
 0
हर साल सामने आ रहा कोरोना का नया वैरिएंट तो क्या वैक्सीन भी हो रही अपडेट? नई स्टडी से समझ लीजिए हालात

Coronavirus Vaccine Updated: कुछ साल पहले तक मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग सिर्फ मेडिकल शब्द लगते थे, लेकिन अब ये हमारे रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन चुके हैं. कोरोना ने हमारी जिंदगी की परिभाषा बदल दी है. एक वैरिएंट जाता नहीं कि दूसरा तैयार खड़ा मिल जाता है. ऐसे में लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या हमारी पुरानी वैक्सीन इन नए वैरिएंट्स पर भी असरदार है? क्या वैज्ञानिक हर नए वैरिएंट के हिसाब से वैक्सीन को अपडेट कर रहे हैं? 

क्या वैक्सीन हो रही है अपडेट?

जानकारी के मुताबकि, हेल्थ एजेंसियां लगातार कोरोना वैक्सीन को नए वैरिएंट्स के हिसाब से अपडेट करने में जुटी हैं. कुछ कंपनियां मल्टी-वैरिएंट या बायवैलेंट वेक्सीन बना रही हैं.जो निए वैरिएंट से लड़ने की शक्ति देगा. लेकिन फिलहाल भारत में ज्यादा केस नहीं हैं, यानी नया वैरिएंट तेजी से नहीं फैल रहा, इसलिए अभी इस वेक्सीन की जरूरत नहीं है. 

ये भी पढ़े- कोरोना से बचने के लिए भयंकर गर्मी में भी काढ़ा पी रहे हैं आप? जान लीजिए ये कितना खतरनाक

भारत में क्या स्थिति है?

भारत में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और अन्य संस्थान वैक्सीन नए वैरिएंट्स पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. इसके अलावा सरकार ने पिछले साल के अंत में एक संशोधित बूस्टर डोज जारी किया था, जो नए वैरिएंट्स को ध्यान में रखकर बनाया गया था. 

आम लोगों को क्या करना चाहिए?

अपनी आखिरी वैक्सीन की तारीख जरूर देखें, अगर 6 से 12 महीने हो गए हैं, तो डॉक्टर से बूस्टर डोज के बारे में सलाह लें. 

वैक्सीन अपडेट की जानकारी विश्वसनीय स्रोतों से लें, जैसे स्वास्थ्य मंत्रालय या WHO की वेबसाइट से पता कर सकते हैं. 

भीड़भाड़ वाली जगहों में मास्क पहनना और हाथों की सफाई जैसी आदतें अब भी बहुत जरूरी हैं. 

यदि कोई नया लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में खराश या थकान महसूस हो, तो टेस्ट कराना न भूलें. 

कोरोना का नया वैरिएंट आना अब कोई हैरानी की बात नहीं रही, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है. वैक्सीन को लगातार अपडेट किया जा रहा है और नए स्टडी यही बता रही हैं कि यह अपडेट्स असरदार भी हैं. जरूरी है कि हम खुद को जागरूक रखें, समय पर वैक्सीन लें और बेसिक सेफ्टी प्रोटोकॉल को अपनना न भूलें. क्योंकि कोरोना अब भले ही हमारे साथ जी रहा हो, लेकिन समझदारी से हम इसे मात दे सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: सब्जी मार्केट या फिर मेट्रो में भी फैल सकता है कोरोना, जानलेवा हो सकती है ये लापरवाही

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow