हमारे स्टेट को बदनाम किया गया, अब सच्चाई आ गई सामने', राजा रघुवंशी मर्डर केस के खुलासे पर क्या बोले मेघालय के मंत्री

Raja Raghuvanshi Murder: शिलांग में हुए राजा रघुवंशी हत्या मामले को लेकर मेघालय सरकार में मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने कहा कि जो यह मर्डर केस है उसमें पहले दिन से ही जब यह खबर आई कि राजा रघुवंशी का मर्डर हो गया है तो बीजेपी के नेता जो मध्यप्रदेश के हैं उन्होंने हमें फोन किया कि इस मिसिंग कपल को ढूंढिए और हमने अपनी टीमों को काम पर लगा दिया.  मेघालय के मंत्री ने कहा कि इस कपल को ढूंढ़ने के लिए सभी प्रयास किए गए. हमारी पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया और इस केस को सॉल्व कर दिया है. इस केस के बाद जिस तरह से यह कहा जा रहा था कि मेघालय के लोग टूरिस्ट के साथ सही बर्ताव नहीं करते हैं, उसकी सच्चाई भी सामने आ गई. 'मेघालय को बदनाम करने की कोशिश हुई, मानहानि का मुकदमा होना चाहिए' उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे स्टेट को बदनाम किया गया, हमारी पुलिस को और यहां के लोगों को बदनाम किया गया. वह बहुत गलत था. हम कैसे इसको बर्दाश्त कर सकते हैं कि हमारे राज्य मेघालय को इस तरह बेवजह बदनाम किया जाए.  अलेक्जेंडर लालू हेक ने कहा कि मेघालय बहुत ही पीस लविंग स्टेट है और हम हमेशा से यहां आने वाले सभी टूरिस्टों का सम्मान करते आए हैं. जिस तरह यह मर्डर हुआ है उनके आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और जिस तरह मेघालय को बदनाम करने की कोशिश की गई है उसके लिए मानहानि का मुक़दमा भी करना चाहिए.   मेघालय सरकार में मंत्री हेक ने कहा कि राजा रघुवंशी हत्या में जो मुख्य आरोपी है वो उसकी पत्नी सोनम ही है. यह बहुत ऑर्गेनाइज्ड और प्री प्लांड तरीके से किया गया है. सोनम ने ही अपने पति को मरवाया है. ये भी पढ़ें:  'हम कल वापस आ जाएंगे...', राजा रघुवंशी के आखिरी शब्द, हत्या से पहले कहां गई थी सोनम? हो गया खुलासा

Jun 10, 2025 - 22:30
 0
हमारे स्टेट को बदनाम किया गया, अब सच्चाई आ गई सामने', राजा रघुवंशी मर्डर केस के खुलासे पर क्या बोले मेघालय के मंत्री

Raja Raghuvanshi Murder: शिलांग में हुए राजा रघुवंशी हत्या मामले को लेकर मेघालय सरकार में मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने कहा कि जो यह मर्डर केस है उसमें पहले दिन से ही जब यह खबर आई कि राजा रघुवंशी का मर्डर हो गया है तो बीजेपी के नेता जो मध्यप्रदेश के हैं उन्होंने हमें फोन किया कि इस मिसिंग कपल को ढूंढिए और हमने अपनी टीमों को काम पर लगा दिया. 

मेघालय के मंत्री ने कहा कि इस कपल को ढूंढ़ने के लिए सभी प्रयास किए गए. हमारी पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया और इस केस को सॉल्व कर दिया है. इस केस के बाद जिस तरह से यह कहा जा रहा था कि मेघालय के लोग टूरिस्ट के साथ सही बर्ताव नहीं करते हैं, उसकी सच्चाई भी सामने आ गई.

'मेघालय को बदनाम करने की कोशिश हुई, मानहानि का मुकदमा होना चाहिए'

उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे स्टेट को बदनाम किया गया, हमारी पुलिस को और यहां के लोगों को बदनाम किया गया. वह बहुत गलत था. हम कैसे इसको बर्दाश्त कर सकते हैं कि हमारे राज्य मेघालय को इस तरह बेवजह बदनाम किया जाए. 

अलेक्जेंडर लालू हेक ने कहा कि मेघालय बहुत ही पीस लविंग स्टेट है और हम हमेशा से यहां आने वाले सभी टूरिस्टों का सम्मान करते आए हैं. जिस तरह यह मर्डर हुआ है उनके आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और जिस तरह मेघालय को बदनाम करने की कोशिश की गई है उसके लिए मानहानि का मुक़दमा भी करना चाहिए. 

 मेघालय सरकार में मंत्री हेक ने कहा कि राजा रघुवंशी हत्या में जो मुख्य आरोपी है वो उसकी पत्नी सोनम ही है. यह बहुत ऑर्गेनाइज्ड और प्री प्लांड तरीके से किया गया है. सोनम ने ही अपने पति को मरवाया है.

ये भी पढ़ें: 

'हम कल वापस आ जाएंगे...', राजा रघुवंशी के आखिरी शब्द, हत्या से पहले कहां गई थी सोनम? हो गया खुलासा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow