पंजाब-हरियाणा डंकी रूट से चल रहा था अवैध धंधा, ED ने की बड़ी छापेमारी, 30 पासपोर्ट के साथ हवाला ट्रांजेक्शन बरामद
डंकी रूट के जर‍िए अमेरिका भेजे जाने वाले मामलों की जांच में ED को बड़ी कामयाबी मिली है. बुधवार (9 जुलाई, 2025) को पंजाब और हरियाणा में 11 जगहों पर की गई छापेमारी के दौरान ED को 30 असली पासपोर्ट, कई करोड़ का कैश और हवाला ट्रांजेक्शन से जुड़े सबूत और अवैध इमिग्रेशन से जुड़े कई अहम डॉक्यूमेंट्स और डिजिटल डिवाइसेज बरामद हुए हैं. ED की ये छापेमारी 9 जुलाई को पंजाब के अमृतसर, संगरूर, पटियाला, मोगा और हरियाणा के अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र में की गई. ये छापेमारी डंकी रूट केस में की गई, जिसमें भारत से अवैध तरीके से लोगों को अमेरिका भेजने का खुलासा हुआ था. डंकी के रास्ते अवैध इमिग्रेशन डंकी रूट एक अवैध इमिग्रेशन तरीका है, जिसमें एजेंट्स लोगों को खतरनाक रास्तों से कई देशों की सीमाएं पार कराकर अमेरिका या यूरोप पहुंचाते हैं. इसके लिए भारी रकम वसूली जाती है. ट्रैवल एजेंट्स और इंटरनेशनल माफिया इस रैकेट में शामिल होते हैं. ED के मुताबिक, फरवरी 2025 में अमेरिका से बड़ी संख्या में भारतीयों को डिपोर्ट किया गया था. जब उनकी यात्रा की जांच की गई तो पता चला कि वो डंकी रूट के जर‍िए अवैध तरीके से पहुंचे थे. इस पर पंजाब और हरियाणा पुलिस ने कई FIR दर्ज की और ED ने मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच शुरू की. करोड़ों रुपये कैश और हवाला ट्रांजेक्शन छापेमारी के दौरान ED को एक एजेंट के घर से 30 असली पासपोर्ट मिले, जो दूसरे लोगों के नाम पर है. इसके अलावा करोड़ों रुपये कैश और हवाला ट्रांजेक्शन से जुड़े सबूत मिले हैं. डिजिटल डिवाइसेज, रसीदें, एजेंट्स की लिस्ट और ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स भी जब्त किए गए हैं. इतना ही नहीं, कई ट्रैवल एजेंट्स और इमिग्रेशन फर्मों के नाम सामने आए हैं जो इस गैरकानूनी काम में शामिल है. ED के अधिकारियों के मुताबिक, जांच अभी जारी है और कई और एजेंट्स और मनी ट्रेल की कड़ियां जोड़ी जा रही है. जिन लोगों के नाम सामने आए है, उनसे आगे पूछताछ की जा सकती है. ED अब इन एजेंट्स की संपत्तियों और बैंक ट्रांजेक्शन्स की भी जांच कर रही है. ये भी पढ़ें:- फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'आदेश नहीं, सिर्फ टिप्पणी की थी'

डंकी रूट के जरिए अमेरिका भेजे जाने वाले मामलों की जांच में ED को बड़ी कामयाबी मिली है. बुधवार (9 जुलाई, 2025) को पंजाब और हरियाणा में 11 जगहों पर की गई छापेमारी के दौरान ED को 30 असली पासपोर्ट, कई करोड़ का कैश और हवाला ट्रांजेक्शन से जुड़े सबूत और अवैध इमिग्रेशन से जुड़े कई अहम डॉक्यूमेंट्स और डिजिटल डिवाइसेज बरामद हुए हैं.
ED की ये छापेमारी 9 जुलाई को पंजाब के अमृतसर, संगरूर, पटियाला, मोगा और हरियाणा के अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र में की गई. ये छापेमारी डंकी रूट केस में की गई, जिसमें भारत से अवैध तरीके से लोगों को अमेरिका भेजने का खुलासा हुआ था.
डंकी के रास्ते अवैध इमिग्रेशन
डंकी रूट एक अवैध इमिग्रेशन तरीका है, जिसमें एजेंट्स लोगों को खतरनाक रास्तों से कई देशों की सीमाएं पार कराकर अमेरिका या यूरोप पहुंचाते हैं. इसके लिए भारी रकम वसूली जाती है. ट्रैवल एजेंट्स और इंटरनेशनल माफिया इस रैकेट में शामिल होते हैं.
ED के मुताबिक, फरवरी 2025 में अमेरिका से बड़ी संख्या में भारतीयों को डिपोर्ट किया गया था. जब उनकी यात्रा की जांच की गई तो पता चला कि वो डंकी रूट के जरिए अवैध तरीके से पहुंचे थे. इस पर पंजाब और हरियाणा पुलिस ने कई FIR दर्ज की और ED ने मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच शुरू की.
करोड़ों रुपये कैश और हवाला ट्रांजेक्शन
छापेमारी के दौरान ED को एक एजेंट के घर से 30 असली पासपोर्ट मिले, जो दूसरे लोगों के नाम पर है. इसके अलावा करोड़ों रुपये कैश और हवाला ट्रांजेक्शन से जुड़े सबूत मिले हैं. डिजिटल डिवाइसेज, रसीदें, एजेंट्स की लिस्ट और ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स भी जब्त किए गए हैं. इतना ही नहीं, कई ट्रैवल एजेंट्स और इमिग्रेशन फर्मों के नाम सामने आए हैं जो इस गैरकानूनी काम में शामिल है.
ED के अधिकारियों के मुताबिक, जांच अभी जारी है और कई और एजेंट्स और मनी ट्रेल की कड़ियां जोड़ी जा रही है. जिन लोगों के नाम सामने आए है, उनसे आगे पूछताछ की जा सकती है. ED अब इन एजेंट्स की संपत्तियों और बैंक ट्रांजेक्शन्स की भी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:- फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'आदेश नहीं, सिर्फ टिप्पणी की थी'
What's Your Reaction?






