सोने का 4 दिनों तक रेट घटने के बाद आज फिर हुआ महंगा, जानें 8 जुलाई 2025 को आपके शहर का भाव

Gold Price Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान से लेकर दक्षिण कोरिया तक 14 व्यापारिक साझीदार देशों के ऊपर 25 से 40 प्रतिशत भारी-भरकम टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. उनके इस कदम के बाद सोने की कीमत में आज तेजी देखी जा रही है. पिछले चार कारोबारी दिनों में सोने के भाव में लगातार आ रही कमी के बाद आज यानी 8 जुलाई 2025 को इसके दाम में मामूली बढ़ोतरी हुई है. एमसीएक्स (मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया) पर 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 97,118 रुपये की दर से बिक रहा है तो वहीं 22 कैरेट सोना 89,283 रुपये पर सुबह करीब सवा नौ बजे बिक रहा है. बुलियन पर 24 कैरेट सोना जहां 97,520 रुपये के भाव पर बिक रहा है तो वहीं 22 कैरेट सोना 89,393 रुपये पर बिक रहा है.  एमसीएक्स पर आपके शहर का सोने का ताजा भाव राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 97,240 रुपये की दर से बिक रहा है, तो वहीं 999 फाइन का दाम प्रति 10 ग्राम 1,079.6 रुपये है. इसी तरह से कोलकाता में 24 कैरेट सोना 97,280 रुपये तो वहीं 999 का फाइन रेट 1080 रुपये है. आर्थिक राजधानी मुंबई में एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोना 97,400 रुपये है जबकि 999 फाइन का रेट प्रति 10 ग्राम 1081.5 रुपये प्रति 10 ग्राम है. हैदराबाद में 24 कैरेट सोने का भाव 97,560 रुपये है जबकि वहां पर 999 फाइन का रेट 1,083.2 रुपये प्रति 10 ग्राम है. अगर चेन्नई की बात करें तो यहां पर एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 97,690 रुपये है, जबकि 999 फाइन का रेट 1,084.6 रुपये है. कैसे तय होता है रेट? सोने की कीमत कई फैक्टर से तय होती है, जिनमें एक्सचेंज रेट, डॉलर की मूल्यों में उतार-चढ़ाव, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल, सीमा शुल्क आदि है. अगर वैश्विक बाजार में उथल-पुथल बना रहेगा तो फिर सोने की मांग में तेजी बनी रहती है. निवेशक शेयर बाजार की बजाय सोने में पैसा लगाने सबसे सुरक्षित मानते हैं. जिसके चलते इसकी कीमत में इजाफा देखने को मिलती है. भारत में सोने की मांग सालों भर इसलिए बनी रहती है क्योंकि इसको खास सामाजिक और आर्थिक दर्जा मिला हुआ है. किसी भी शादी से लेकर पर्व-त्योहार में सोने का होना बहुत ही शुभ माना जाता है. इसके अलावा, किसी परिवार के पास सोने का होना उसकी संपन्नता का भी भारतीय समाज में एक प्रतीक माना जाता है.  इसके साथ ही, चाहे कितने भी महंगाई हो, सोने ने हमेशा खुद को बेहतर रिटर्न देने वाला भी साबित किया है. ये भी पढ़ें: ट्रंप का जापान से लेकर दक्षिण कोरिया तक 14 देशों को बड़ा झटका, 25% से 40% तक नए टैरिफ का ऐलान

Jul 8, 2025 - 13:30
 0
सोने का 4 दिनों तक रेट घटने के बाद आज फिर हुआ महंगा, जानें 8 जुलाई 2025 को आपके शहर का भाव

Gold Price Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान से लेकर दक्षिण कोरिया तक 14 व्यापारिक साझीदार देशों के ऊपर 25 से 40 प्रतिशत भारी-भरकम टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. उनके इस कदम के बाद सोने की कीमत में आज तेजी देखी जा रही है. पिछले चार कारोबारी दिनों में सोने के भाव में लगातार आ रही कमी के बाद आज यानी 8 जुलाई 2025 को इसके दाम में मामूली बढ़ोतरी हुई है. एमसीएक्स (मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया) पर 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 97,118 रुपये की दर से बिक रहा है तो वहीं 22 कैरेट सोना 89,283 रुपये पर सुबह करीब सवा नौ बजे बिक रहा है. बुलियन पर 24 कैरेट सोना जहां 97,520 रुपये के भाव पर बिक रहा है तो वहीं 22 कैरेट सोना 89,393 रुपये पर बिक रहा है. 

एमसीएक्स पर आपके शहर का सोने का ताजा भाव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 97,240 रुपये की दर से बिक रहा है, तो वहीं 999 फाइन का दाम प्रति 10 ग्राम 1,079.6 रुपये है. इसी तरह से कोलकाता में 24 कैरेट सोना 97,280 रुपये तो वहीं 999 का फाइन रेट 1080 रुपये है.

आर्थिक राजधानी मुंबई में एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोना 97,400 रुपये है जबकि 999 फाइन का रेट प्रति 10 ग्राम 1081.5 रुपये प्रति 10 ग्राम है. हैदराबाद में 24 कैरेट सोने का भाव 97,560 रुपये है जबकि वहां पर 999 फाइन का रेट 1,083.2 रुपये प्रति 10 ग्राम है. अगर चेन्नई की बात करें तो यहां पर एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 97,690 रुपये है, जबकि 999 फाइन का रेट 1,084.6 रुपये है.

कैसे तय होता है रेट?

सोने की कीमत कई फैक्टर से तय होती है, जिनमें एक्सचेंज रेट, डॉलर की मूल्यों में उतार-चढ़ाव, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल, सीमा शुल्क आदि है. अगर वैश्विक बाजार में उथल-पुथल बना रहेगा तो फिर सोने की मांग में तेजी बनी रहती है. निवेशक शेयर बाजार की बजाय सोने में पैसा लगाने सबसे सुरक्षित मानते हैं. जिसके चलते इसकी कीमत में इजाफा देखने को मिलती है.

भारत में सोने की मांग सालों भर इसलिए बनी रहती है क्योंकि इसको खास सामाजिक और आर्थिक दर्जा मिला हुआ है. किसी भी शादी से लेकर पर्व-त्योहार में सोने का होना बहुत ही शुभ माना जाता है. इसके अलावा, किसी परिवार के पास सोने का होना उसकी संपन्नता का भी भारतीय समाज में एक प्रतीक माना जाता है.  इसके साथ ही, चाहे कितने भी महंगाई हो, सोने ने हमेशा खुद को बेहतर रिटर्न देने वाला भी साबित किया है.

ये भी पढ़ें: ट्रंप का जापान से लेकर दक्षिण कोरिया तक 14 देशों को बड़ा झटका, 25% से 40% तक नए टैरिफ का ऐलान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow