सेंसेक्स में 900 अंक की जबरदस्त उछाल, आज शेयर बाजार में रौनक के पीछे ये है 3 बड़ी वजह
Stock Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में जरबदस्त तेजी देखी गई. इसकी वजह है वॉल स्ट्रीट का साकारात्मक रुझान, भारत के साथ जल्द व्यापारिक समझौते के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से दिए गए संकेत और सभी सेक्टरों में चौथी तिमाही के बेहतर नतीजे. एसएंडपी पर बीएसई सेंसेक्स सुबह करीब 10 बजे 867.48 अंक की बढ़त के साथ 81,109.72 के स्तर पर पहुंच गया. जबकि, एनएसई के निफ्टी-50 में 247.90 अंक की बढ़त दिखी और ये 24,582.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. जिन पांच स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई उनमें से एक है अडनी ग्रुप के स्टॉक्स. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनोमिक जोन के शेयर में 4.70 प्रतिशत की उछाल दिखी. इसके बाद मारुति सुजुकी का स्टॉक 2.32 प्रतिशत उछला. IndusInd बैंक के शेयर में 1.97 प्रतिशत की मजबूत दिखी, जबकि Eternal के स्टॉक्स 1.72 प्रतिशत ऊपर चढ़ा तो वहीं एक्सिस बैंक के शेयर में 1.53 प्रतिशत की तेजी दिखी. नेस्ले इंडिया के शेयर में 1.19 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 1.14 प्रतिशत जबकि बजाज फिनर्सव 0.53 प्रतिशत नीचे फिसल गया. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर वो कौन से फैक्टर्स है जो शुक्रवार को पूरी तरह से बाजार पर हावी है, और निवेशक क्या सोचकर पैसे लगा रहे हैं? वैश्विक संकेत अमेरिकी बाजार में बढ़त ने ग्लोबल बाजार में साकारात्मक रुझान दिया है. निवेशक अब टैरिफ की दरों में एक तरफ जहां रियायत की उम्मीद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने उन्हें बाजार को लेकर आशावादी बनाया है. इन साकारात्मक संकेतों से एशियाई बाजार में तेजी दिखी और दलाल स्ट्रीट में भरोसा पैदा किया भारत-अमेरिका डील राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से हाल में दिया गया भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बयान ने बाजार को बूस्ट करने का काम किया है. भू-राजनीतिक तनाव और टैरिफ के चलते जो तनाव पैदा हुआ था, उसमें ट्रंप के इस बयान ने काफी भरोसा पैदा किया है. कच्चे तेल की कीमतों में कमी, विदेश निवेशकों की वापसी विदेश संस्थागत निवेशकों वापसी भी काफी महत्वपूर्ण है. लगातार 11 सत्रों में FII से 37,375 करोड़ रुपये की पर्याप्त आवक ने बाजार को महत्वपूर्ण समर्थन प्रदान किया है. इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, घरेलू मांग में रिकवरी और ब्जाज दर में कटौती ने महत्वपूर्ण भूमिकि निभाई. यही वजह है कि अप्रैल में पहलगाम अटैक, टैरिफ तनाव के बावजूद निफ्टी 4 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ. ये भी पढ़ें: Stock Market Today: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, 437 प्वाइंट चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 42400 के गया पार

Stock Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में जरबदस्त तेजी देखी गई. इसकी वजह है वॉल स्ट्रीट का साकारात्मक रुझान, भारत के साथ जल्द व्यापारिक समझौते के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से दिए गए संकेत और सभी सेक्टरों में चौथी तिमाही के बेहतर नतीजे. एसएंडपी पर बीएसई सेंसेक्स सुबह करीब 10 बजे 867.48 अंक की बढ़त के साथ 81,109.72 के स्तर पर पहुंच गया. जबकि, एनएसई के निफ्टी-50 में 247.90 अंक की बढ़त दिखी और ये 24,582.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
जिन पांच स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई उनमें से एक है अडनी ग्रुप के स्टॉक्स. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनोमिक जोन के शेयर में 4.70 प्रतिशत की उछाल दिखी. इसके बाद मारुति सुजुकी का स्टॉक 2.32 प्रतिशत उछला. IndusInd बैंक के शेयर में 1.97 प्रतिशत की मजबूत दिखी, जबकि Eternal के स्टॉक्स 1.72 प्रतिशत ऊपर चढ़ा तो वहीं एक्सिस बैंक के शेयर में 1.53 प्रतिशत की तेजी दिखी.
नेस्ले इंडिया के शेयर में 1.19 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 1.14 प्रतिशत जबकि बजाज फिनर्सव 0.53 प्रतिशत नीचे फिसल गया. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर वो कौन से फैक्टर्स है जो शुक्रवार को पूरी तरह से बाजार पर हावी है, और निवेशक क्या सोचकर पैसे लगा रहे हैं?
वैश्विक संकेत
अमेरिकी बाजार में बढ़त ने ग्लोबल बाजार में साकारात्मक रुझान दिया है. निवेशक अब टैरिफ की दरों में एक तरफ जहां रियायत की उम्मीद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने उन्हें बाजार को लेकर आशावादी बनाया है. इन साकारात्मक संकेतों से एशियाई बाजार में तेजी दिखी और दलाल स्ट्रीट में भरोसा पैदा किया
भारत-अमेरिका डील
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से हाल में दिया गया भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बयान ने बाजार को बूस्ट करने का काम किया है. भू-राजनीतिक तनाव और टैरिफ के चलते जो तनाव पैदा हुआ था, उसमें ट्रंप के इस बयान ने काफी भरोसा पैदा किया है.
कच्चे तेल की कीमतों में कमी, विदेश निवेशकों की वापसी
विदेश संस्थागत निवेशकों वापसी भी काफी महत्वपूर्ण है. लगातार 11 सत्रों में FII से 37,375 करोड़ रुपये की पर्याप्त आवक ने बाजार को महत्वपूर्ण समर्थन प्रदान किया है. इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, घरेलू मांग में रिकवरी और ब्जाज दर में कटौती ने महत्वपूर्ण भूमिकि निभाई. यही वजह है कि अप्रैल में पहलगाम अटैक, टैरिफ तनाव के बावजूद निफ्टी 4 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ.
What's Your Reaction?






