"सिर्फ एक बूंद तेल? मैं खुश नहीं!", इस्लामिक कंट्री UAE में डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने UAE के दौरे के दौरान एक ऐसा कमेंट किया जो सोशल मीडिया पर वायरल गया. दरअसल, इस दौरे के दौरान उन्हें दुनिया की सबसे बेहतरीन क्रूड ऑयल की एक बूंद गिफ्ट की गई, लेकिन ट्रंप ने इस तेल की बूंद को देखकर ऐसा रिएक्शन दिया कि वह पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया. वायरल हो रहा वीडियो वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ADNOC (अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी) के CEO सुल्तान अल जाबर ने ट्रंप को एक विशेष तोहफा दिया, एक कैप्सूल जिसमें दुनिया की सबसे हाई क्वालिटी वाली 'मुर्बान' क्रूड ऑयल की सिर्फ एक बूंद थी. “The highest quality oil there is on the planet and they only gave me a drop of it…so I’m not thrilled!” ???? pic.twitter.com/84U8vTMbUU — Margo Martin (@MargoMartin47) May 16, 2025 जब ट्रंप को पता चला कि यह दुनिया की सबसे बेस्ट ऑयल है, तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया, "ये दुनिया की सबसे अच्छी ऑयल है और इन्होंने मुझे सिर्फ एक बूंद दी? मैं बिल्कुल खुश नहीं हूं!" इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े. क्या खास है मुर्बान ऑयल में? मुर्बान एक हल्की और मीठी (लो सल्फर) क्रूड ऑयल है, जिसे 1958 में UAE के मुर्बान बाब ऑयल फील्ड में खोजा गया था. इसकी खासियत है इसका कम सल्फर कंटेंट (सिर्फ 0.778 फीसदी) और 40 API ग्रैविटी, जो इसे पर्यावरण के लिए कम हानिकारक बनाता है. 1960 में इसकी पहली वेल से 3,674 बैरल प्रतिदिन उत्पादन शुरू हुआ था. 2035 तक 440 बिलियन डॉलर का निवेश इस मुलाकात में सिर्फ मजाक ही नहीं हुआ, बल्कि एक बड़ा बिजनेस डील भी हुआ. ADNOC के हेड ने बताया कि UAE और अमेरिका 2035 तक एनर्जी सेक्टर में 440 बिलियन डॉलर निवेश करेंगे. इसमें 60 बिलियन डॉलर सीधे ऑयल, गैस और नई एनर्जी टेक्नोलॉजी में लगेगा. इससे पहले, UAE ने अमेरिका में 10 साल में 1.4 ट्रिलियन डॉलर निवेश का ऐलान किया था, जिसमें AI, सेमीकंडक्टर और मैन्युफैक्चरिंग शामिल हैं. ये भी पढ़ें: Gold Price: अमेरिका-चीन की वजह से गिर गए सोने के दाम, क्या 10 ग्राम की कीमत 85 हजार तक जा सकती है?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने UAE के दौरे के दौरान एक ऐसा कमेंट किया जो सोशल मीडिया पर वायरल गया. दरअसल, इस दौरे के दौरान उन्हें दुनिया की सबसे बेहतरीन क्रूड ऑयल की एक बूंद गिफ्ट की गई, लेकिन ट्रंप ने इस तेल की बूंद को देखकर ऐसा रिएक्शन दिया कि वह पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया.
वायरल हो रहा वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ADNOC (अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी) के CEO सुल्तान अल जाबर ने ट्रंप को एक विशेष तोहफा दिया, एक कैप्सूल जिसमें दुनिया की सबसे हाई क्वालिटी वाली 'मुर्बान' क्रूड ऑयल की सिर्फ एक बूंद थी.
“The highest quality oil there is on the planet and they only gave me a drop of it…so I’m not thrilled!” ???? pic.twitter.com/84U8vTMbUU — Margo Martin (@MargoMartin47) May 16, 2025
जब ट्रंप को पता चला कि यह दुनिया की सबसे बेस्ट ऑयल है, तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया, "ये दुनिया की सबसे अच्छी ऑयल है और इन्होंने मुझे सिर्फ एक बूंद दी? मैं बिल्कुल खुश नहीं हूं!" इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े.
क्या खास है मुर्बान ऑयल में?
मुर्बान एक हल्की और मीठी (लो सल्फर) क्रूड ऑयल है, जिसे 1958 में UAE के मुर्बान बाब ऑयल फील्ड में खोजा गया था. इसकी खासियत है इसका कम सल्फर कंटेंट (सिर्फ 0.778 फीसदी) और 40 API ग्रैविटी, जो इसे पर्यावरण के लिए कम हानिकारक बनाता है. 1960 में इसकी पहली वेल से 3,674 बैरल प्रतिदिन उत्पादन शुरू हुआ था.
2035 तक 440 बिलियन डॉलर का निवेश
इस मुलाकात में सिर्फ मजाक ही नहीं हुआ, बल्कि एक बड़ा बिजनेस डील भी हुआ. ADNOC के हेड ने बताया कि UAE और अमेरिका 2035 तक एनर्जी सेक्टर में 440 बिलियन डॉलर निवेश करेंगे. इसमें 60 बिलियन डॉलर सीधे ऑयल, गैस और नई एनर्जी टेक्नोलॉजी में लगेगा. इससे पहले, UAE ने अमेरिका में 10 साल में 1.4 ट्रिलियन डॉलर निवेश का ऐलान किया था, जिसमें AI, सेमीकंडक्टर और मैन्युफैक्चरिंग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Gold Price: अमेरिका-चीन की वजह से गिर गए सोने के दाम, क्या 10 ग्राम की कीमत 85 हजार तक जा सकती है?
What's Your Reaction?






