सागर धनखड़ हत्या केस: सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की ओलंपियन सुशील कुमार की जमानत रद्द, पिता ने लगाए गंभीर आरोप

पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. सुप्रीम कोर्ट ने सुशील कुमार की जमानत रद्द कर एक सप्ताह में सरेंडर करने के आदेश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत रद्द करने पर सागर धनखड़ के पिता ने कहा कि हाई कोर्ट ने पहलवान सुशील कुमार को जमानत दी थी और इसलिए हमने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.  5 मई 2021 को देश के स्टार पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार पर दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में रहने वाले सोनीपत के जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के गंभीर आरोप लगे. पुलिस को जब इस मामले में अहम सबूत हाथ लगे तो दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि जेल में बंद सुशील कुमार को कोर्ट ने नियमित जमानत दे दी. इस जमानत के खिलाफ सागर के पिता अशोक धनखड़ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. सुप्रीम कोर्ट ने जमानत रद्द कर एक सप्ताह में सुशील कुमार को सरेंडर करने के आदेश दिए हैं.  'सुशील कुमार द्वारा समझौते का दबाव बनाया जा रहा'सागर धनखड़ के पिता ने कहा कि हाई कोर्ट से जमानत होने के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि उनके घर पर कई बार हमले हो चुके हैं और जिसकी शिकायत भी दी जा चुकी है. सुशील कुमार बड़ी पहुंच वाला आदमी है और उनके द्वारा हम पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है. 'सुप्रीम कोर्ट से जरूर न्याय मिलेगा'सागर के पिता ने कहा कि कई बार पंचायत और खाप पंचायत घर आ चुकी हैं. समझौते का बार-बार दबाव बनाया जा रहा है. सुशील कुमार को हाईकोर्ट ने जमानत दी थी और अब सुप्रीम कोर्ट ने अब एक सप्ताह बाद सरेंडर के आदेश दिए हैं. सागर धनखड़ के माता-पिता को उम्मीद हैं कि अब सुप्रीम कोर्ट से न्याय जरूर मिलेगा. (इनपुट- नितिन आंतिल) ये भी पढ़ें Bihar SIR: बिहार की दशा पर सिंघवी ने ऐसा क्या कहा जो बोले जस्टिस सूर्यकांत- सबसे ज्यादा IAS, IPS, IFS बनते हैं ये लोग

Aug 13, 2025 - 16:30
 0
सागर धनखड़ हत्या केस: सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की ओलंपियन सुशील कुमार की जमानत रद्द, पिता ने लगाए गंभीर आरोप

पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. सुप्रीम कोर्ट ने सुशील कुमार की जमानत रद्द कर एक सप्ताह में सरेंडर करने के आदेश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत रद्द करने पर सागर धनखड़ के पिता ने कहा कि हाई कोर्ट ने पहलवान सुशील कुमार को जमानत दी थी और इसलिए हमने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. 

5 मई 2021 को देश के स्टार पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार पर दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में रहने वाले सोनीपत के जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के गंभीर आरोप लगे. पुलिस को जब इस मामले में अहम सबूत हाथ लगे तो दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि जेल में बंद सुशील कुमार को कोर्ट ने नियमित जमानत दे दी. इस जमानत के खिलाफ सागर के पिता अशोक धनखड़ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. सुप्रीम कोर्ट ने जमानत रद्द कर एक सप्ताह में सुशील कुमार को सरेंडर करने के आदेश दिए हैं. 

'सुशील कुमार द्वारा समझौते का दबाव बनाया जा रहा'
सागर धनखड़ के पिता ने कहा कि हाई कोर्ट से जमानत होने के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि उनके घर पर कई बार हमले हो चुके हैं और जिसकी शिकायत भी दी जा चुकी है. सुशील कुमार बड़ी पहुंच वाला आदमी है और उनके द्वारा हम पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है.

'सुप्रीम कोर्ट से जरूर न्याय मिलेगा'
सागर के पिता ने कहा कि कई बार पंचायत और खाप पंचायत घर आ चुकी हैं. समझौते का बार-बार दबाव बनाया जा रहा है. सुशील कुमार को हाईकोर्ट ने जमानत दी थी और अब सुप्रीम कोर्ट ने अब एक सप्ताह बाद सरेंडर के आदेश दिए हैं. सागर धनखड़ के माता-पिता को उम्मीद हैं कि अब सुप्रीम कोर्ट से न्याय जरूर मिलेगा.

(इनपुट- नितिन आंतिल)

ये भी पढ़ें

Bihar SIR: बिहार की दशा पर सिंघवी ने ऐसा क्या कहा जो बोले जस्टिस सूर्यकांत- सबसे ज्यादा IAS, IPS, IFS बनते हैं ये लोग

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow