'सरकार राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए...', डोनाल्ड ट्रंप के 25% टैरिफ ऐलान पर भारत का पहला रिएक्शन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल़्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की एकतरफा घोषणा कर दी, जिस पर भारत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. भारत सरकार की ओर से कहा गया है कि वो इस घोषणा के बारे में गहराई से स्टडी कर रही है. सरकार का कहना है कि राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. भारत ने एक बार फिर क्लीयर कर दिया है कि किसी भी दबाव के आगे झुकने का सवाल ही नहीं उठता है. द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर भारत प्रतिबद्धभारत सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के साथ पिछले कुछ महीनों से एक निष्पक्ष, संतुलित और परस्पर लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है. भारत इस उद्देश्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और रचनात्मक संवाद के जरिए समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहा है. राष्ट्रीय हित सर्वोपरिसरकार ने कहा है कि वह देश के किसानों, उद्यमियों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) के हितों की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. इसके साथ ही सरकार ने यह भी आश्वासन दिया कि वह राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सभी कदम उठाएगी, जैसा कि हाल ही में ब्रिटेन के साथ हुए व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते में देखा गया.गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (30 जुलाई, 2025) को  एकतरफा ऐलान करते हुए कहा है कि भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि भारत को एक अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ चुकाना होगा.  डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा, 'भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने भारत के साथ पिछले कई वर्षों में अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत अधिक हैं, दुनिया में सबसे अधिक हैं.' ट्रंप ने आगे लिखा, 'इसलिए भारत को एक अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना भी देना होगा.'

Jul 30, 2025 - 22:30
 0
'सरकार राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए...', डोनाल्ड ट्रंप के 25% टैरिफ ऐलान पर भारत का पहला रिएक्शन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल़्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की एकतरफा घोषणा कर दी, जिस पर भारत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. भारत सरकार की ओर से कहा गया है कि वो इस घोषणा के बारे में गहराई से स्टडी कर रही है. सरकार का कहना है कि राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. भारत ने एक बार फिर क्लीयर कर दिया है कि किसी भी दबाव के आगे झुकने का सवाल ही नहीं उठता है.

द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर भारत प्रतिबद्ध
भारत सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के साथ पिछले कुछ महीनों से एक निष्पक्ष, संतुलित और परस्पर लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है. भारत इस उद्देश्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और रचनात्मक संवाद के जरिए समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

राष्ट्रीय हित सर्वोपरि
सरकार ने कहा है कि वह देश के किसानों, उद्यमियों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) के हितों की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. इसके साथ ही सरकार ने यह भी आश्वासन दिया कि वह राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सभी कदम उठाएगी, जैसा कि हाल ही में ब्रिटेन के साथ हुए व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते में देखा गया.

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (30 जुलाई, 2025) को  एकतरफा ऐलान करते हुए कहा है कि भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि भारत को एक अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ चुकाना होगा. 

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा, 'भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने भारत के साथ पिछले कई वर्षों में अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत अधिक हैं, दुनिया में सबसे अधिक हैं.' ट्रंप ने आगे लिखा, 'इसलिए भारत को एक अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना भी देना होगा.'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow