बिना सेमीफाइनल खेले फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, भारत के साथ WCL सेमीफाइनल मैच हुआ रद्द

31 जुलाई को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल मैच को रद्द कर दिया गया है. WCL 2025 का यह सेमीफाइनल मैच बर्मिंघम में खेला जाना था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने पाक टीम के साथ खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते मुकाबला रद्द हो गया है. वहीं पॉइंट्स टेबल में बेहतर स्थान पर होने के कारण पाकिस्तान को फाइनल में एंट्री मिल गई है, जो 2 अगस्त को बर्मिंघम में ही खेला जाना है. फाइनल में पाक टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी होने के बाद पूरे भारतवर्ष में पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच को लेकर विरोध हो रहा है. यहां तक कि संसद में भी यह मुद्दा उठाया जा चुका है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए. वहीं WCL 2025 का सेमीफाइनल मैच रद्द होने से कहीं ना कहीं BCCI पर भी दबाव बढ़ गया होगा. मौजूदा शेड्यूल अनुसार एशिया कप में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच खेला जाना है. अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिसका अब भी भारतवासियों में गुस्सा है. यही वजह है कि भारत के लोग नहीं चाहते कि टीम इंडिया, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेले. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की बात करें तो बुधवार को लीग के मेन स्पॉन्सर्स में से एक 'ईज माय ट्रिप' ने भारत-पाक मैच से खुद को अलग कर लिया था. जबकि इस कंपनी ने दो साल पहले WCL के साथ 5 साल की डील साइन की थी, लेकिन कंपनी ने साफ किया कि वह ऐसे किसी भी मैच में सम्मिलित नहीं होना चाहता जिसमें पाकिस्तान टीम खेल रही हो. इससे पहले भारत और पाकिस्तान का लीग मैच भी रद्द कर दिया गया था, क्योंकि हरभजन सिंह और शिखर धवन समेत कई भारतीय दिग्गजों ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था. यह भी पढ़ें: वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले 10 बल्लेबाज, लिस्ट में दो बार शाहिद अफरीदी का नाम

Jul 30, 2025 - 23:30
 0
बिना सेमीफाइनल खेले फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, भारत के साथ WCL सेमीफाइनल मैच हुआ रद्द

31 जुलाई को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल मैच को रद्द कर दिया गया है. WCL 2025 का यह सेमीफाइनल मैच बर्मिंघम में खेला जाना था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने पाक टीम के साथ खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते मुकाबला रद्द हो गया है. वहीं पॉइंट्स टेबल में बेहतर स्थान पर होने के कारण पाकिस्तान को फाइनल में एंट्री मिल गई है, जो 2 अगस्त को बर्मिंघम में ही खेला जाना है. फाइनल में पाक टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी होने के बाद पूरे भारतवर्ष में पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच को लेकर विरोध हो रहा है. यहां तक कि संसद में भी यह मुद्दा उठाया जा चुका है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए. वहीं WCL 2025 का सेमीफाइनल मैच रद्द होने से कहीं ना कहीं BCCI पर भी दबाव बढ़ गया होगा. मौजूदा शेड्यूल अनुसार एशिया कप में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच खेला जाना है.

अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिसका अब भी भारतवासियों में गुस्सा है. यही वजह है कि भारत के लोग नहीं चाहते कि टीम इंडिया, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेले. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की बात करें तो बुधवार को लीग के मेन स्पॉन्सर्स में से एक 'ईज माय ट्रिप' ने भारत-पाक मैच से खुद को अलग कर लिया था. जबकि इस कंपनी ने दो साल पहले WCL के साथ 5 साल की डील साइन की थी, लेकिन कंपनी ने साफ किया कि वह ऐसे किसी भी मैच में सम्मिलित नहीं होना चाहता जिसमें पाकिस्तान टीम खेल रही हो.

इससे पहले भारत और पाकिस्तान का लीग मैच भी रद्द कर दिया गया था, क्योंकि हरभजन सिंह और शिखर धवन समेत कई भारतीय दिग्गजों ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था.

यह भी पढ़ें:

वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले 10 बल्लेबाज, लिस्ट में दो बार शाहिद अफरीदी का नाम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow