'सर आप प्लीज मेरे किरदार को थोड़ा और बढाएं', Panchayat में रिंकी के रोल को लेकर नाखुश थी सांविका?

एक्ट्रेस संविका सुपरहिट स्ट्रीमिंग सीरीज 'पंचायत' में नजर आईं. इस शो में वो रिंकी के रोल में दिखीं. अपने काम को लेकर मिले पॉजिटिव रिएक्शन से वो खुश हैं. एक्ट्रेस ने शो को लेकर कई बातें बताई हैं. एक्ट्रेस ने शो का चौथा सीजन रिलीज होने के बाद बताया कि वो हमेशा शो के लेखक और निर्माता से अपने किरदार को ज्यादा प्रमुख बनाने के लिए रिक्वेस्ट करती थी. मेकर्स से करती थीं सांविका रिक्वेस्ट उन्होंने कहा, "मेरी उनसे हर बार एक ही गुजारिश होती है कि 'सर आप प्लीज मेरे किरदार को थोड़ा और बढाएं', और ये मेरी गुजारिश उनसे पिछले दो सीजन से है. लेकिन समय के साथ निर्माता जानते थे कि कहानी को कैसे आगे ले जाना है. इसलिए, ये प्रोसेस बहुत धीरे-धीरे हुआ है और मैं इससे खुश हूं, लेकिन फिर भी मैं हमेशा कहती हूं, 'सर, कृपया थोड़ा और'."           View this post on Instagram                       A post shared by Thank You TVF | Webseries (@thankyoutvf) इससे पहले, एक्ट्रेस ने शो की लोकप्रियता और इसके फैंस के बारे में बात की थी. 'पंचायत' का पहला सीजन कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान रिलीज हुआ था और इसने फैंस को बहुत एंटरटेन किया. समय के साथ, ये शो एक कल्ट-फॉलोइंग बन गया है और भारत में प्राइम वीडियो के सबसे बड़े शोज में से एक है. एक्ट्रेस ने कहा था, "हमें बहुत खुशी है कि ऐसा कुछ हुआ क्योंकि किसी ने नहीं सोचा था कि 'पंचायत' को इतनी बड़ी सफलता मिलेगी क्योंकि यह एक बहुत ही साधारण शो है और जिस तरह के शो बन रहे थे, वे पूरी तरह से अलग थे." उन्होंने कहा, "इसने अपनी एक पहचान बनाई है और लोगों ने इतना प्यार दिखाया है." 'पंचायत' सीजन 4 प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है.  शो के पांचवें सीजन की अनाउंसमेंट हो गई है.  ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 20:तीसरे बुधवार घटी 'सितारे जमीन पर' की कमाई, लेकिन 'रेड 2' को देने वाली है मात! जानें- कलेक्शन

Jul 10, 2025 - 09:30
 0
'सर आप प्लीज मेरे किरदार को थोड़ा और बढाएं', Panchayat में रिंकी के रोल को लेकर नाखुश थी सांविका?

एक्ट्रेस संविका सुपरहिट स्ट्रीमिंग सीरीज 'पंचायत' में नजर आईं. इस शो में वो रिंकी के रोल में दिखीं. अपने काम को लेकर मिले पॉजिटिव रिएक्शन से वो खुश हैं. एक्ट्रेस ने शो को लेकर कई बातें बताई हैं. एक्ट्रेस ने शो का चौथा सीजन रिलीज होने के बाद बताया कि वो हमेशा शो के लेखक और निर्माता से अपने किरदार को ज्यादा प्रमुख बनाने के लिए रिक्वेस्ट करती थी.

मेकर्स से करती थीं सांविका रिक्वेस्ट

उन्होंने कहा, "मेरी उनसे हर बार एक ही गुजारिश होती है कि 'सर आप प्लीज मेरे किरदार को थोड़ा और बढाएं', और ये मेरी गुजारिश उनसे पिछले दो सीजन से है. लेकिन समय के साथ निर्माता जानते थे कि कहानी को कैसे आगे ले जाना है. इसलिए, ये प्रोसेस बहुत धीरे-धीरे हुआ है और मैं इससे खुश हूं, लेकिन फिर भी मैं हमेशा कहती हूं, 'सर, कृपया थोड़ा और'."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Thank You TVF | Webseries (@thankyoutvf)

इससे पहले, एक्ट्रेस ने शो की लोकप्रियता और इसके फैंस के बारे में बात की थी. 'पंचायत' का पहला सीजन कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान रिलीज हुआ था और इसने फैंस को बहुत एंटरटेन किया. समय के साथ, ये शो एक कल्ट-फॉलोइंग बन गया है और भारत में प्राइम वीडियो के सबसे बड़े शोज में से एक है.

एक्ट्रेस ने कहा था, "हमें बहुत खुशी है कि ऐसा कुछ हुआ क्योंकि किसी ने नहीं सोचा था कि 'पंचायत' को इतनी बड़ी सफलता मिलेगी क्योंकि यह एक बहुत ही साधारण शो है और जिस तरह के शो बन रहे थे, वे पूरी तरह से अलग थे." उन्होंने कहा, "इसने अपनी एक पहचान बनाई है और लोगों ने इतना प्यार दिखाया है."

'पंचायत' सीजन 4 प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है.  शो के पांचवें सीजन की अनाउंसमेंट हो गई है.

 ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 20:तीसरे बुधवार घटी 'सितारे जमीन पर' की कमाई, लेकिन 'रेड 2' को देने वाली है मात! जानें- कलेक्शन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow