शेयर मार्केट के लिए शुभ रहा मंगलवार, 82527 पर उछला सेंसेक्स; निफ्टी भी 25000 के पार
Stock Market Today: शेयर मार्केट की आज यानी कि मंगलवार 22 जुलाई, 2025 को शुरुआत अच्छी रही. बीएसई सेंसेक्स ने 327 अंकों की बढ़त दर्ज की. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 327 अंक उछलकर 82527 पर कारोबार की शुरुआत की. वहीं, पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 75.95 अंकों की बढ़त के साथ 25,166.65 पर खुला. व्यापक बाजार में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.13 परसेंट की बढ़त देखी गई, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.50 परसेंट बढ़ा. Eternal के शेयरों में गजब की तेजी फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (zomato) के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी है. कंपनी के शेयर में 10 परसेंट का अपर सर्किट लग गया. कारोबारी साल 2025-26 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट भले ही 90 परसेंट की गिरावट के साथ 25 करोड़ रुपये रहा, लेकिन इसके ऑपरेश्नल रेवेन्यू में 70 परसेंट का उछाल आया और यह 7,167 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कंपनी ने अपने क्विक कॉमर्स सब्सिडियरी के भी शानदार परफॉर्मेंस की जानकारी दी. कंपनी ने 'Blinkit Foods' के नाम से एक नई यूनिट बनाने का भी ऐलान किया. इसके अलावा, मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप कुमार साहा के इस्तीफे के बाद बजाज फाइनेंस के शेयरों में 0.6 परसेंट का उछाल आया. कंपनी ने राजीव जैन को अपना वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर चूना. राजीव जैन 31 मार्च 2028 तक इस पद पर बने रहेंगे. Havells के शेयर रहे स्थिर Havells India के शेयर स्थिर रहे क्योंकि पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 14.7 परसेंट गिरकर 347.53 करोड़ रुपये रहा. ऑपरेश्नल रेवेन्यू 5,455.35 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 5,806.21 करोड़ रुपये था. गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव शुरुआत के संकेत सुबह 8:40 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 56 अंक बढ़कर 25,183 पर कारोबार कर रहा था, जो बाजार के हरे निशान पर खुलने का संकेत दे रहा था. आज कारोबार के दौरान निवेशकों की नजरें तिमाही आय के नतीजे, प्राइमरी मार्केट की गतिविधियों के साथ-साथ फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण पर भी टिकी रहेंगी. इसके अलावा, अलग-अलग स्टॉक पर भी उनका फोकस रहेगा. कोर सेक्टर के प्रोडक्शन में सुधार डिपार्टमेंट फॉर प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इटर्नल ट्रेड (DPIIT) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत के आठ प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में जून में मामूली वृद्धि देखी गई, जो पिछले साल के मुकाबले 1.7 परसेंट बढ़ा, जबकि मई में इसकी ग्रोथ 1.2 परसेंट थी. ग्लोबल मार्केट का हाल वॉल स्ट्रीट में रातोंरात बढ़त का असर मंगलवार को एशियाई मार्केट में देखने को मिला. टैरिफ को लेकर अनिश्चितता के बावजूद निवेशकों ने कॉर्पोरेट आय पर फोकस करना जरूरी समझा. S&P 500 और नैस्डैक दोनों चढ़कर बंद हुए. निक्केई में भी 1 परसेंट का उछाल आया, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स ने 0.60 परसेंट की बढ़त हासिल की. इसी तरह से कोस्पी में भी 0.05 परसेंट और ASX 200 बेंचमार्क में 0.12 परसेंट का उछाल आया. ये भी पढ़ें: ये कंपनी एक शेयर पर दे रही फ्री में 2 बोनस शेयर, 2025 में डबल किया मुनाफा, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

Stock Market Today: शेयर मार्केट की आज यानी कि मंगलवार 22 जुलाई, 2025 को शुरुआत अच्छी रही. बीएसई सेंसेक्स ने 327 अंकों की बढ़त दर्ज की. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 327 अंक उछलकर 82527 पर कारोबार की शुरुआत की. वहीं, पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 75.95 अंकों की बढ़त के साथ 25,166.65 पर खुला. व्यापक बाजार में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.13 परसेंट की बढ़त देखी गई, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.50 परसेंट बढ़ा.
Eternal के शेयरों में गजब की तेजी
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (zomato) के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी है. कंपनी के शेयर में 10 परसेंट का अपर सर्किट लग गया. कारोबारी साल 2025-26 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट भले ही 90 परसेंट की गिरावट के साथ 25 करोड़ रुपये रहा, लेकिन इसके ऑपरेश्नल रेवेन्यू में 70 परसेंट का उछाल आया और यह 7,167 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
कंपनी ने अपने क्विक कॉमर्स सब्सिडियरी के भी शानदार परफॉर्मेंस की जानकारी दी. कंपनी ने 'Blinkit Foods' के नाम से एक नई यूनिट बनाने का भी ऐलान किया.
इसके अलावा, मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप कुमार साहा के इस्तीफे के बाद बजाज फाइनेंस के शेयरों में 0.6 परसेंट का उछाल आया. कंपनी ने राजीव जैन को अपना वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर चूना. राजीव जैन 31 मार्च 2028 तक इस पद पर बने रहेंगे.
Havells के शेयर रहे स्थिर
Havells India के शेयर स्थिर रहे क्योंकि पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 14.7 परसेंट गिरकर 347.53 करोड़ रुपये रहा. ऑपरेश्नल रेवेन्यू 5,455.35 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 5,806.21 करोड़ रुपये था.
गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव शुरुआत के संकेत
सुबह 8:40 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 56 अंक बढ़कर 25,183 पर कारोबार कर रहा था, जो बाजार के हरे निशान पर खुलने का संकेत दे रहा था. आज कारोबार के दौरान निवेशकों की नजरें तिमाही आय के नतीजे, प्राइमरी मार्केट की गतिविधियों के साथ-साथ फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण पर भी टिकी रहेंगी. इसके अलावा, अलग-अलग स्टॉक पर भी उनका फोकस रहेगा.
कोर सेक्टर के प्रोडक्शन में सुधार
डिपार्टमेंट फॉर प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इटर्नल ट्रेड (DPIIT) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत के आठ प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में जून में मामूली वृद्धि देखी गई, जो पिछले साल के मुकाबले 1.7 परसेंट बढ़ा, जबकि मई में इसकी ग्रोथ 1.2 परसेंट थी.
ग्लोबल मार्केट का हाल
वॉल स्ट्रीट में रातोंरात बढ़त का असर मंगलवार को एशियाई मार्केट में देखने को मिला. टैरिफ को लेकर अनिश्चितता के बावजूद निवेशकों ने कॉर्पोरेट आय पर फोकस करना जरूरी समझा. S&P 500 और नैस्डैक दोनों चढ़कर बंद हुए. निक्केई में भी 1 परसेंट का उछाल आया, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स ने 0.60 परसेंट की बढ़त हासिल की. इसी तरह से कोस्पी में भी 0.05 परसेंट और ASX 200 बेंचमार्क में 0.12 परसेंट का उछाल आया.
ये भी पढ़ें:
ये कंपनी एक शेयर पर दे रही फ्री में 2 बोनस शेयर, 2025 में डबल किया मुनाफा, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट
What's Your Reaction?






