लंदन या न्यूयॉर्क नहीं, यह है दुनिया का सबसे महंगा शहर, लिस्ट में अपनी मुंबई का भी है नाम

स्विस बैंक जूलियस बेयर ने अपनी नई रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें सिंगापुर सबसे महंगे शहर के रूप में टॉप पर है. लंदन और हांगकांग को पछाड़ते हुए सिंगापुर लगातार तीसरे साल इस पोजीशन पर बना हुआ है. गुरुवार को जारी जूलियस बेयर की ग्लोबल वेल्थ एंड लाइफस्टाइल रिपोर्ट 2025 के मुताबिक, सिंगापुर कारों और महिलाओं के हैंडबैग के मामले में भी टॉप पर है, जबकि महिलाओं के जूतों के मामले में दूसरे स्थान पर है. प्रॉपर्टी और हेल्थकेयर के मामले में यह शहर पूरी दुनिया में तीसरे नंबर पर है.  सिंगापुर में चीजों की बढ़ रही कीमतें एक साल पहले के मुकाबले सिंगापुर के लिए हवाई जहाज में बिजनेस क्लास की टिकट की कीमत में 17 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां साइकिल की कीमतों और प्राइवेट स्कूलों की फीस में क्रमशः 15.6 परसेंट और 12.1 परसेंट का इजाफा हुआ है. यह शहर HNWI (High Net Worth Individual) की कैटेगरी में आने वाले लोगों को खूब भा रहा है.  दूसरे और तीसरे स्थान पर ये शहर  लिस्ट में दूसरे नंबर पर लंदन है. यहां प्राइवेट स्कूलों के एजुकेशन में 26.6 परसेंट और बिजनेस क्लास फ्लाइट की कीमतों में 29.7 परसेंट का उछाल आया है. होटलों की कीमतों में 26.1 परसेंट की बढोतरी के साथ हांगकांग लिस्ट में तीसरे स्थान पर है.  दुबई और न्यूयॉर्क को मिली यह पोजीशन जूलियस बेयर ने कहा कि आर्थिक अनिश्चितता, बढ़ती ब्याज दरें और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव का ग्लोबल लग्जरी लैंडस्केप को प्रभावित कर रहे हैं. बावजूद इसके कुछ शहर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं जैसे कि दुबई पांचवें पायदान से सातवें नंबर पर पहुंच गया है. न्यूयॉर्क आठवें स्थान पर है. यह लिस्ट में जगह बनाने वाला इकलौता अमेरिकी शहर है. जहां तक लैटिन अमेरिका की बात है, तो साओ पाउलो और मैक्सिको सिटी की रैंकिंग में सबसे अधिक गिरावट आई है. यहां से सम्पन्न व्यक्ति जैसे गायब ही हो गए हैं. इस लिस्ट में मुंबई 20वें नंबर पर है.  ये भी पढ़ें:  अब इंडोनेशिया पर फूटा ट्रंप के टैरिफ का बम, आयात पर लगा दिया 19 परसेंट टैरिफ

Jul 16, 2025 - 10:30
 0
लंदन या न्यूयॉर्क नहीं, यह है दुनिया का सबसे महंगा शहर, लिस्ट में अपनी मुंबई का भी है नाम

स्विस बैंक जूलियस बेयर ने अपनी नई रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें सिंगापुर सबसे महंगे शहर के रूप में टॉप पर है. लंदन और हांगकांग को पछाड़ते हुए सिंगापुर लगातार तीसरे साल इस पोजीशन पर बना हुआ है. गुरुवार को जारी जूलियस बेयर की ग्लोबल वेल्थ एंड लाइफस्टाइल रिपोर्ट 2025 के मुताबिक, सिंगापुर कारों और महिलाओं के हैंडबैग के मामले में भी टॉप पर है, जबकि महिलाओं के जूतों के मामले में दूसरे स्थान पर है. प्रॉपर्टी और हेल्थकेयर के मामले में यह शहर पूरी दुनिया में तीसरे नंबर पर है. 

सिंगापुर में चीजों की बढ़ रही कीमतें

एक साल पहले के मुकाबले सिंगापुर के लिए हवाई जहाज में बिजनेस क्लास की टिकट की कीमत में 17 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां साइकिल की कीमतों और प्राइवेट स्कूलों की फीस में क्रमशः 15.6 परसेंट और 12.1 परसेंट का इजाफा हुआ है. यह शहर HNWI (High Net Worth Individual) की कैटेगरी में आने वाले लोगों को खूब भा रहा है. 

दूसरे और तीसरे स्थान पर ये शहर 

लिस्ट में दूसरे नंबर पर लंदन है. यहां प्राइवेट स्कूलों के एजुकेशन में 26.6 परसेंट और बिजनेस क्लास फ्लाइट की कीमतों में 29.7 परसेंट का उछाल आया है. होटलों की कीमतों में 26.1 परसेंट की बढोतरी के साथ हांगकांग लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. 

दुबई और न्यूयॉर्क को मिली यह पोजीशन

जूलियस बेयर ने कहा कि आर्थिक अनिश्चितता, बढ़ती ब्याज दरें और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव का ग्लोबल लग्जरी लैंडस्केप को प्रभावित कर रहे हैं. बावजूद इसके कुछ शहर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं जैसे कि दुबई पांचवें पायदान से सातवें नंबर पर पहुंच गया है. न्यूयॉर्क आठवें स्थान पर है. यह लिस्ट में जगह बनाने वाला इकलौता अमेरिकी शहर है. जहां तक लैटिन अमेरिका की बात है, तो साओ पाउलो और मैक्सिको सिटी की रैंकिंग में सबसे अधिक गिरावट आई है. यहां से सम्पन्न व्यक्ति जैसे गायब ही हो गए हैं. इस लिस्ट में मुंबई 20वें नंबर पर है. 

ये भी पढ़ें: 

अब इंडोनेशिया पर फूटा ट्रंप के टैरिफ का बम, आयात पर लगा दिया 19 परसेंट टैरिफ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow