Share Market Today: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, 25200 के नीचे खुला निफ्टी

Stock Market Today: अमेरिकी टैरिफ के चलते बाजार में अनिश्चितताओं के बीच आज शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 58 अंक या 0.07 परसेंट की गिरावट के साथ 82,513 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 36 अंक या 0.14 परसेंट फिसलकर 25,160 पर कारोबार कर रहा है. श्रीराम फाइनेंस, इटरनल (जोमैटो), महिंद्रा एंड महिंद्रा, JSW स्टील, सिप्ला, हीरो मोटो, बजाज फाइनेंस और बजाज ऑटो निफ्टी के के शेयरों में 3 परसेंट तक की गिरावट दर्ज की गई. दूसरी ओर, विप्रो, ट्रेंट, अडानी पोर्ट्स, HDFC लाइफ, HDFC बैंक और अडानी एंटरप्राइजेज मुनाफे में रहे. इधर, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.25-0.25 परसेंट की बढ़त हासिल की. दूसरे सेक्टर्स की बात करें, तो निफ्टी ऑटो और मेटल इंडेक्स में 0.4-0.4 परसेंट की गिरावट आई, जबकि निफ्टी मीडिया और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.75 परसेंट तक की बढ़त के साथ मुनाफे में रहे.  लगातार चार कारोबारी दिन गिरावट झेलने के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली. सेंसेक्स 317.45 अंक या 0.39 परसेंट उछलकर 82,570.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 113.50 अंक या 0.45 परसेंट चढ़कर 25,195.80 पर बंद हुआ.  फोकस में रहेंगे ये शेयर आज टेक महिंद्रा, ITC होटल्स, एंजेल वन, डीबी कॉर्प, ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी, कल्पतरु, लोटस चॉकलेट कंपनी, L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर अपनी तिमाही के नतीजे जारी करेंगे.  एशियाई मार्केट में आई गिरावट अमेरिका में महंगाई को लेकर मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, यहां जून में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 0.3 परसेंट की वृद्धि हुई है और इसी के साथ सालाना महंगाई दर 2.7 परसेंट हो गई है. इसके चलते एशियाई बाजारों में गिरावट दर्ज की गई क्योंकि इसी के साथ फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें भी कम हो गई हैं. जापान के निक्केई में 0.2 परसेंट की गिरावट आई, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.8 परसेंट, कोस्डैक में 0.5 परसेंट और टॉपिक्स में 0.11 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है.     ये भी पढ़ें:  जितना सोचा था उससे बेहतर, ट्रेड वॉर के बीच भी चीन की GDP ने पकड़ी रफ्तार; 5.2 परसेंट की लगाई छलांग

Jul 16, 2025 - 10:30
 0
Share Market Today: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, 25200 के नीचे खुला निफ्टी

Stock Market Today: अमेरिकी टैरिफ के चलते बाजार में अनिश्चितताओं के बीच आज शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 58 अंक या 0.07 परसेंट की गिरावट के साथ 82,513 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 36 अंक या 0.14 परसेंट फिसलकर 25,160 पर कारोबार कर रहा है.

श्रीराम फाइनेंस, इटरनल (जोमैटो), महिंद्रा एंड महिंद्रा, JSW स्टील, सिप्ला, हीरो मोटो, बजाज फाइनेंस और बजाज ऑटो निफ्टी के के शेयरों में 3 परसेंट तक की गिरावट दर्ज की गई. दूसरी ओर, विप्रो, ट्रेंट, अडानी पोर्ट्स, HDFC लाइफ, HDFC बैंक और अडानी एंटरप्राइजेज मुनाफे में रहे. इधर, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.25-0.25 परसेंट की बढ़त हासिल की. दूसरे सेक्टर्स की बात करें, तो निफ्टी ऑटो और मेटल इंडेक्स में 0.4-0.4 परसेंट की गिरावट आई, जबकि निफ्टी मीडिया और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.75 परसेंट तक की बढ़त के साथ मुनाफे में रहे. 

लगातार चार कारोबारी दिन गिरावट झेलने के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली. सेंसेक्स 317.45 अंक या 0.39 परसेंट उछलकर 82,570.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 113.50 अंक या 0.45 परसेंट चढ़कर 25,195.80 पर बंद हुआ. 

फोकस में रहेंगे ये शेयर

आज टेक महिंद्रा, ITC होटल्स, एंजेल वन, डीबी कॉर्प, ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी, कल्पतरु, लोटस चॉकलेट कंपनी, L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर अपनी तिमाही के नतीजे जारी करेंगे. 

एशियाई मार्केट में आई गिरावट

अमेरिका में महंगाई को लेकर मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, यहां जून में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 0.3 परसेंट की वृद्धि हुई है और इसी के साथ सालाना महंगाई दर 2.7 परसेंट हो गई है. इसके चलते एशियाई बाजारों में गिरावट दर्ज की गई क्योंकि इसी के साथ फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें भी कम हो गई हैं. जापान के निक्केई में 0.2 परसेंट की गिरावट आई, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.8 परसेंट, कोस्डैक में 0.5 परसेंट और टॉपिक्स में 0.11 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है.  

 

ये भी पढ़ें: 

जितना सोचा था उससे बेहतर, ट्रेड वॉर के बीच भी चीन की GDP ने पकड़ी रफ्तार; 5.2 परसेंट की लगाई छलांग

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow