रिलायंस ने हासिल किया बड़ा मुकाम, बनी मैरी मीकर की ग्लोबल टेक लिस्ट में शामिल होने वाली इकलौती भारतीय कंपनी
Reliance Industries: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने फेमस एनालिस्ट मैरी मीकर की तैयार की गई ग्लोबल टेक टॉप 30 की लिस्ट में शामिल होने वाली इकलौती भारतीय कंपनी है. इस लिस्ट में कंपनी का शामिल होना टेक्नोलॉजी के सेक्टर में इसके बढ़ते प्रभाव को दिखाता है, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की फील्ड में. लिस्ट में ये बड़ी कंपनियां भी हैं शामिल इस लिस्ट में शामिल टॉप-5 कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, एनवीडिया, एप्पल, अमेजन और अल्फाबेट के नाम शामिल हैं. इन सभी कंपनियों का हेडक्वॉर्टर अमेरिका में है. लिस्ट में शामिल दूसरी कंपनियां ताइवान, चीन, नीदरलैंड और दक्षिण कोरिया की हैं. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर रिलायंस ने कहा, यह रैंकिंग सालों के इनोवेशन, लीडरशिप और नेशन बिल्डिंग का सबूत है. मुकेश अंबानी के नेतृत्व को स्वीकारते हुए कंपनी ने देश के डिजिटल लैंडस्कैप पर अपना फोकस बढ़ाया है. कंपनी ने इस मुकाम को भी किया हासिल रिलांयस ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है. यह 10 लाख करोड़ (लगभग 120 बिलियन डॉलर) की नेटवर्थ को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है. जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही में RIL ने लगभग 9 परसेंट के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ के साथ 2.61 लाख करोड़ का प्रॉफिट कमाया. कंपनी को एनर्जी सेगमेंट से आ रही चुनौतियों के दौरान डिजिटल और रिटेल सेगमेंट से भरपूर सपोर्ट मिला. चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेश्नल रेवेन्यू 2,61,388 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 24 की इसी तिमाही में 2,36,533 करोड़ रुपये से 10.51 परसेंट की बढ़त को दर्शाता है. Jio के EBITDA में भी 17 परसेंट तक का गजब का उछाल आया, जिसने इसे अपने 5G नेटवर्क पर 191 मिलियन यूजर्स के साथ दुनिया की सबसे बड़ी डेटा कंपनी बन गई है. इसके अलावा, JioHotstar के मर्जर के बाद यह भारत की तेजी से आगे बढ़ती हुई मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी बनकर भी उभरी है. लॉन्च होने के महज दस हफ्तों के भीतर इसने दुनिया का सबसे अधिक पेड यूजर बेस का मुकाम भी हासिल किया. ये भी पढ़ें: HDFC Bank के सीईओ को सस्पेंड करने की उठ रही मांग, लगा 25 करोड़ रुपये के गबन का आरोप; जानें पूरा मामला

Reliance Industries: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने फेमस एनालिस्ट मैरी मीकर की तैयार की गई ग्लोबल टेक टॉप 30 की लिस्ट में शामिल होने वाली इकलौती भारतीय कंपनी है. इस लिस्ट में कंपनी का शामिल होना टेक्नोलॉजी के सेक्टर में इसके बढ़ते प्रभाव को दिखाता है, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की फील्ड में.
लिस्ट में ये बड़ी कंपनियां भी हैं शामिल
इस लिस्ट में शामिल टॉप-5 कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, एनवीडिया, एप्पल, अमेजन और अल्फाबेट के नाम शामिल हैं. इन सभी कंपनियों का हेडक्वॉर्टर अमेरिका में है. लिस्ट में शामिल दूसरी कंपनियां ताइवान, चीन, नीदरलैंड और दक्षिण कोरिया की हैं. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर रिलायंस ने कहा, यह रैंकिंग सालों के इनोवेशन, लीडरशिप और नेशन बिल्डिंग का सबूत है. मुकेश अंबानी के नेतृत्व को स्वीकारते हुए कंपनी ने देश के डिजिटल लैंडस्कैप पर अपना फोकस बढ़ाया है.
कंपनी ने इस मुकाम को भी किया हासिल
रिलांयस ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है. यह 10 लाख करोड़ (लगभग 120 बिलियन डॉलर) की नेटवर्थ को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है. जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही में RIL ने लगभग 9 परसेंट के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ के साथ 2.61 लाख करोड़ का प्रॉफिट कमाया. कंपनी को एनर्जी सेगमेंट से आ रही चुनौतियों के दौरान डिजिटल और रिटेल सेगमेंट से भरपूर सपोर्ट मिला.
चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेश्नल रेवेन्यू 2,61,388 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 24 की इसी तिमाही में 2,36,533 करोड़ रुपये से 10.51 परसेंट की बढ़त को दर्शाता है. Jio के EBITDA में भी 17 परसेंट तक का गजब का उछाल आया, जिसने इसे अपने 5G नेटवर्क पर 191 मिलियन यूजर्स के साथ दुनिया की सबसे बड़ी डेटा कंपनी बन गई है.
इसके अलावा, JioHotstar के मर्जर के बाद यह भारत की तेजी से आगे बढ़ती हुई मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी बनकर भी उभरी है. लॉन्च होने के महज दस हफ्तों के भीतर इसने दुनिया का सबसे अधिक पेड यूजर बेस का मुकाम भी हासिल किया.
ये भी पढ़ें:
What's Your Reaction?






