राखी पर बहन के लिए लेना भूल गए गिफ्ट, लास्ट मिनट पर इन तोहफों से कर सकते हैं उसे सरप्राइज

रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 9 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. भाई बहन के रिश्ते को समर्पित यह दिन प्यार, देखभाल और साथ निभाने का प्रतीक है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं. अगर आप व्यस्तता में बहन के लिए गिफ्ट लेना भूल गए हैं तो चिंता की बात नहीं है. कुछ आसान और क्रिएटिव आइडियाज आपके लिए लास्ट मिनट शॉपिंग को भी खास बना सकते हैं.  टेक प्रेमी बहन के लिए गिफ्ट अगर आपकी बहन टेक्नोलॉजी की शौकीन है तो स्मार्ट वॉच या फिटनेस ट्रैकर एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. पेस्टल कलर के वॉयर लैस इयरफोन भी स्टाइल और म्यूजिक का परफेक्ट कांबिनेशन देंगे. इसके अलावा पोर्टेबल फोटो प्रिंटर, ट्रेंडी फोन केस या फोन स्टैंड जैसे गिफ्ट भी उसे जरूर पसंद आएंगे. वहीं अगर आपकी बहन गैमिंग की शौकीन है तो नया गैमिंग कंसोल या एक्सेसरी भी अच्छा सरप्राइज साबित हो सकता है.  पर्सनल टच से भरपूर गिफ्टगिफ्ट में पर्सनल टच होना हमेशा दिल को छू जाता है. ऐसे में आप अपनी बहन के नाम या शुरुआती अक्षरों वाले पेंडेंट, ब्रेसलेट या कस्टम ज्वैलरी इसके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं. इसके अलावा हाथ से लिखा लेटर, मेमोरी स्क्रैपबुक, पर्सनलाइज्ड जर्नल या गिफ्ट हैंपर की इस लिस्ट में शामिल है.  सेल्फ केयर और वैलनेस गिफ्ट बहन की सेहत और सुकून का ख्याल रखने के लिए योग या मेडिटेशन सब्सक्रिप्शन आप उसे गिफ्ट कर सकते हैं. इसके अलावा स्पा वाउचर, स्किन केयर और मेकअप हेम्पर, हर्बल टी और मोमबत्तियाें से भरा सेल्फ केयर बॉक्स भी बेहतरीन ऑप्शन है. खाने की शौकीन बहन के लिए उसकी फेवरेट स्नेक्स से भरा गोर्मे फूड बास्केट एक टेस्टी सरप्राइज हो सकता है.  रोजमर्रा में काम आने वाले गिफ्टअगर आप प्रेक्टिकल गिफ्ट देना चाहते हैं तो पर्सनलाइज्ड कॉफी मग या ज्वेलरी ऑर्गेनाइजर बॉक्स, डिजाइनर मेटल वाटर बॉटल या बैकपैक, स्लिंग, पाउच का सेट चुन सकते हैं.  यह गिफ्ट न सिर्फ खूबसूरत होंगे बल्कि रोजाना इस्तेमाल में भी आएंगे.  अनुभव से जुड़ें गिफ्ट यादगार पल बनाना भी एक तोहफा है. वीकेंड गेटवे मूवी या डिनर डेट, अम्यूजमेंट पार्क की सेर, कंसर्ट या शो के टिकट यह सब आपकी बहन के लिए लंबे समय तक याद रहने वाले गिफ्ट साबित होंगे. एडवेंचर पसंद बहनों के लिए रॉक क्लाइंबिंग, इंडोर स्काईडाइविंग या कुकिंग क्लासेस वह भी आप चुन सकते हैं. ये भी पढ़ें- टायर से पहले क्या बनाती थी MRF, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Aug 9, 2025 - 09:30
 0
राखी पर बहन के लिए लेना भूल गए गिफ्ट, लास्ट मिनट पर इन तोहफों से कर सकते हैं उसे सरप्राइज

रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 9 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. भाई बहन के रिश्ते को समर्पित यह दिन प्यार, देखभाल और साथ निभाने का प्रतीक है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं. अगर आप व्यस्तता में बहन के लिए गिफ्ट लेना भूल गए हैं तो चिंता की बात नहीं है. कुछ आसान और क्रिएटिव आइडियाज आपके लिए लास्ट मिनट शॉपिंग को भी खास बना सकते हैं. 

टेक प्रेमी बहन के लिए गिफ्ट 
अगर आपकी बहन टेक्नोलॉजी की शौकीन है तो स्मार्ट वॉच या फिटनेस ट्रैकर एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. पेस्टल कलर के वॉयर लैस इयरफोन भी स्टाइल और म्यूजिक का परफेक्ट कांबिनेशन देंगे. इसके अलावा पोर्टेबल फोटो प्रिंटर, ट्रेंडी फोन केस या फोन स्टैंड जैसे गिफ्ट भी उसे जरूर पसंद आएंगे. वहीं अगर आपकी बहन गैमिंग की शौकीन है तो नया गैमिंग कंसोल या एक्सेसरी भी अच्छा सरप्राइज साबित हो सकता है. 

पर्सनल टच से भरपूर गिफ्ट
गिफ्ट में पर्सनल टच होना हमेशा दिल को छू जाता है. ऐसे में आप अपनी बहन के नाम या शुरुआती अक्षरों वाले पेंडेंट, ब्रेसलेट या कस्टम ज्वैलरी इसके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं. इसके अलावा हाथ से लिखा लेटर, मेमोरी स्क्रैपबुक, पर्सनलाइज्ड जर्नल या गिफ्ट हैंपर की इस लिस्ट में शामिल है. 

सेल्फ केयर और वैलनेस गिफ्ट 
बहन की सेहत और सुकून का ख्याल रखने के लिए योग या मेडिटेशन सब्सक्रिप्शन आप उसे गिफ्ट कर सकते हैं. इसके अलावा स्पा वाउचर, स्किन केयर और मेकअप हेम्पर, हर्बल टी और मोमबत्तियाें से भरा सेल्फ केयर बॉक्स भी बेहतरीन ऑप्शन है. खाने की शौकीन बहन के लिए उसकी फेवरेट स्नेक्स से भरा गोर्मे फूड बास्केट एक टेस्टी सरप्राइज हो सकता है. 

रोजमर्रा में काम आने वाले गिफ्ट
अगर आप प्रेक्टिकल गिफ्ट देना चाहते हैं तो पर्सनलाइज्ड कॉफी मग या ज्वेलरी ऑर्गेनाइजर बॉक्स, डिजाइनर मेटल वाटर बॉटल या बैकपैक, स्लिंग, पाउच का सेट चुन सकते हैं.  यह गिफ्ट न सिर्फ खूबसूरत होंगे बल्कि रोजाना इस्तेमाल में भी आएंगे. 

अनुभव से जुड़ें गिफ्ट 
यादगार पल बनाना भी एक तोहफा है. वीकेंड गेटवे मूवी या डिनर डेट, अम्यूजमेंट पार्क की सेर, कंसर्ट या शो के टिकट यह सब आपकी बहन के लिए लंबे समय तक याद रहने वाले गिफ्ट साबित होंगे. एडवेंचर पसंद बहनों के लिए रॉक क्लाइंबिंग, इंडोर स्काईडाइविंग या कुकिंग क्लासेस वह भी आप चुन सकते हैं.

ये भी पढ़ें- टायर से पहले क्या बनाती थी MRF, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow