यहां मिलेंगे टोकरी भर के मल्टीबैगर स्टॉक्स, 2025 में कोई 200% भागा तो किसी ने 400 फीसदी का दिया रिटर्न

Multibagger Stocks: साल 2025 की शुरुआत से अब तक सेंसेक्स ने लगभग 4 फीसदी की ग्रोथ दिखाई है. यानी बाजार स्थिर जरूर रहा, लेकिन बहुत तेज़ी नहीं दिखी. लेकिन इस धीमी रफ्तार के बीच कुछ ऐसे शेयर भी थे जिन्होंने गियर-5 में दौड़ लगाई और 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देकर मल्टीबैगर बन गए. इनमें से कई कंपनियां 2,500 करोड़ से अधिक मार्केट कैप वाली हैं, यानी ये कोई छोटी-मोटी कंपनियां नहीं, बल्कि स्थिर और भरोसेमंद बिजनेस मॉडल वाली कंपनियां हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही टॉप 5 मल्टीबैगर शेयर जो 2025 में अब तक धमाल मचा चुके हैं. Elitecon International, 411 फीसदी की धमाकेदार तेजी! इस साल अब तक सबसे ज्यादा रफ्तार इसी स्टॉक ने पकड़ी है. इसकी कीमत 102 रुपये से बढ़कर 23 जून 2025 को 509 रुपये तक पहुंच गई और 52-वीक हाई- 630 रुपये है. यानी अगर आपने जनवरी 2025 में इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते, तो अब वो 5 लाख से ऊपर हो चुके होते! Kothari Industrial Corporation, 266 फीसदी की छलांग कभी साइलेंट मोड में रहने वाला ये स्टॉक इस साल अचानक तेज़ी से उभरा. इसकी कीमत इस साल 87 रुपये से बढ़कर 325 रुपये तक पहुंच गई. इस स्टॉक का 52-वीक हाई- 427 रुपये है. कई निवेशकों के लिए ये "स्लीपर मल्टीबैगर" साबित हुआ. Sika Interplant Systems, 205 फीसदी की तेज उड़ान ये डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर से जुड़ी कंपनी है, जो लगातार सुर्खियों में रही. इस साल इसकी कीमत 507 रुपये से बढ़कर 1,513 रुपये तक पहुंच गई. इस शेयर का 52-वीक हाई- 1,625 रुपये है. सरकारी रक्षा सौदों और ऑर्डर बुक की मजबूत स्थिति ने इसे बड़ा बूस्ट दिया. NACL Industries, 162 फीसदी की मजबूत ग्रोथ यह कंपनी एग्रो-केमिकल क्षेत्र से जुड़ी है और केमिकल सेक्टर की ग्रोथ के साथ इसकी भी किस्मत चमकी. इस शेयर की कीमत साल 2025 में अब तक 67 रुपये से बढ़कर 178 रुपये तक पहुंची है. इस शेयर में आज भी तेजी देखने को मिली. इस स्टॉक का 52-वीक हाई 220 रुपये है. 2025 में केमिकल सेक्टर की तेजी का यह एक शानदार उदाहरण है. Camlin Fine Sciences, 131 फीसदी का भरोसेमंद रिटर्न फूड प्रिजर्वेटिव्स और एंटीऑक्सीडेंट्स बनाने वाली यह कंपनी स्टेबल ग्रोथ और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स की वजह से निवेशकों की पसंद बन गई. इस स्टॉक की कीमत साल 2025 में 128 रुपये से बढ़कर 304 रुपये तक पहुंच गई. इस शेयर का 52-वीक हाई 324 रुपये है. सोमवार 23 जून को भी इस स्टॉक में तेजी देखने को मिली. डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.) ये भी पढ़ें: अरबों डॉलर हर रोज स्वाहा! इजरायल-ईरान युद्ध में मिसाइलें नहीं, कंगाली भी बरस रही, जानें किसकी हालत ज्यादा खराब

Jun 24, 2025 - 01:30
 0
यहां मिलेंगे टोकरी भर के मल्टीबैगर स्टॉक्स, 2025 में कोई 200% भागा तो किसी ने 400 फीसदी का दिया रिटर्न

Multibagger Stocks: साल 2025 की शुरुआत से अब तक सेंसेक्स ने लगभग 4 फीसदी की ग्रोथ दिखाई है. यानी बाजार स्थिर जरूर रहा, लेकिन बहुत तेज़ी नहीं दिखी. लेकिन इस धीमी रफ्तार के बीच कुछ ऐसे शेयर भी थे जिन्होंने गियर-5 में दौड़ लगाई और 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देकर मल्टीबैगर बन गए. इनमें से कई कंपनियां 2,500 करोड़ से अधिक मार्केट कैप वाली हैं, यानी ये कोई छोटी-मोटी कंपनियां नहीं, बल्कि स्थिर और भरोसेमंद बिजनेस मॉडल वाली कंपनियां हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही टॉप 5 मल्टीबैगर शेयर जो 2025 में अब तक धमाल मचा चुके हैं.

Elitecon International, 411 फीसदी की धमाकेदार तेजी!

इस साल अब तक सबसे ज्यादा रफ्तार इसी स्टॉक ने पकड़ी है. इसकी कीमत 102 रुपये से बढ़कर 23 जून 2025 को 509 रुपये तक पहुंच गई और 52-वीक हाई- 630 रुपये है. यानी अगर आपने जनवरी 2025 में इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते, तो अब वो 5 लाख से ऊपर हो चुके होते!

Kothari Industrial Corporation, 266 फीसदी की छलांग

कभी साइलेंट मोड में रहने वाला ये स्टॉक इस साल अचानक तेज़ी से उभरा. इसकी कीमत इस साल 87 रुपये से बढ़कर 325 रुपये तक पहुंच गई. इस स्टॉक का 52-वीक हाई- 427 रुपये है. कई निवेशकों के लिए ये "स्लीपर मल्टीबैगर" साबित हुआ.

Sika Interplant Systems, 205 फीसदी की तेज उड़ान

ये डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर से जुड़ी कंपनी है, जो लगातार सुर्खियों में रही. इस साल इसकी कीमत 507 रुपये से बढ़कर 1,513 रुपये तक पहुंच गई. इस शेयर का 52-वीक हाई- 1,625 रुपये है. सरकारी रक्षा सौदों और ऑर्डर बुक की मजबूत स्थिति ने इसे बड़ा बूस्ट दिया.

NACL Industries, 162 फीसदी की मजबूत ग्रोथ

यह कंपनी एग्रो-केमिकल क्षेत्र से जुड़ी है और केमिकल सेक्टर की ग्रोथ के साथ इसकी भी किस्मत चमकी. इस शेयर की कीमत साल 2025 में अब तक 67 रुपये से बढ़कर 178 रुपये तक पहुंची है. इस शेयर में आज भी तेजी देखने को मिली. इस स्टॉक का 52-वीक हाई 220 रुपये है. 2025 में केमिकल सेक्टर की तेजी का यह एक शानदार उदाहरण है.

Camlin Fine Sciences, 131 फीसदी का भरोसेमंद रिटर्न

फूड प्रिजर्वेटिव्स और एंटीऑक्सीडेंट्स बनाने वाली यह कंपनी स्टेबल ग्रोथ और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स की वजह से निवेशकों की पसंद बन गई. इस स्टॉक की कीमत साल 2025 में 128 रुपये से बढ़कर 304 रुपये तक पहुंच गई. इस शेयर का 52-वीक हाई 324 रुपये है. सोमवार 23 जून को भी इस स्टॉक में तेजी देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: अरबों डॉलर हर रोज स्वाहा! इजरायल-ईरान युद्ध में मिसाइलें नहीं, कंगाली भी बरस रही, जानें किसकी हालत ज्यादा खराब

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow