भारतीय ओपनर ने अकेले इंग्लैंड की धज्जियां उड़ा दीं, भारत के लिए ठोका टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक

Smriti Mandhana T20 Century: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में स्मृति मंधाना ने शतक जड़ दिया है. उन्होंने 51 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की और यह टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनका पहला शतक है और इसके साथ ही वो महिला टी20 क्रिकेट इतिहास में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. इस मैच में उन्होंने हरलीन देओल के साथ मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. नॉटिंघम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम पहले बैटिंग करने उतरी. कप्तान स्मृति मंधाना ने शुरुआत से ही तूफानी बैटिंग की, लेकिन शेफाली वर्मा का बल्ला नहीं चल पाया, जो 22 गेंद में सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गईं. मंधाना ने उसके बाद हरलीन देओल के साथ मिलकर ताबड़तोड़ अंदाज में 94 रनों की पार्टनरशिप कर डाली. स्मृति मंधाना ने ठोका दूसरा सबसे तेज शतक इससे पहले महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का भारतीय रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम था, जिन्होंने 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 49 गेंद में शतक पूरा किया था. अब स्मृति मंधाना ने 51 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन के नाम है, जिन्होंने 38 गेंद में सेंचुरी ठोकी हुई है. टैमी ब्यूमॉन्ट ने 47 गेंद, हरमनप्रीत कौर ने 49 गेंद और मेग लैनिंग ने 51 गेंद में शतक लगाया हुआ है. अब स्मृति मंधाना सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटरों में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर आ गई हैं. इस शतकीय पारी के दम पर स्मृति मंधाना तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. इससे पहले मंधाना ने 7 टेस्ट मैचों के करियर में दो शतक और 102 ODI मैचों में उनके नाम 11 शतक हैं. उनसे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ हेदर नाइट, टैमी ब्यूमॉन्ट, लौरा वुल्वार्ट और बेथ मूनी ऐसा कर चुकी हैं. यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट से पहले सामने आया डरावना सच, यहां 58 साल से नहीं जीती टीम इंडिया; अब क्या करेंगे कप्तान गिल

Jun 28, 2025 - 21:30
 0
भारतीय ओपनर ने अकेले इंग्लैंड की धज्जियां उड़ा दीं, भारत के लिए ठोका टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक

Smriti Mandhana T20 Century: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में स्मृति मंधाना ने शतक जड़ दिया है. उन्होंने 51 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की और यह टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनका पहला शतक है और इसके साथ ही वो महिला टी20 क्रिकेट इतिहास में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. इस मैच में उन्होंने हरलीन देओल के साथ मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं.

नॉटिंघम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम पहले बैटिंग करने उतरी. कप्तान स्मृति मंधाना ने शुरुआत से ही तूफानी बैटिंग की, लेकिन शेफाली वर्मा का बल्ला नहीं चल पाया, जो 22 गेंद में सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गईं. मंधाना ने उसके बाद हरलीन देओल के साथ मिलकर ताबड़तोड़ अंदाज में 94 रनों की पार्टनरशिप कर डाली.

स्मृति मंधाना ने ठोका दूसरा सबसे तेज शतक

इससे पहले महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का भारतीय रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम था, जिन्होंने 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 49 गेंद में शतक पूरा किया था. अब स्मृति मंधाना ने 51 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.

महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन के नाम है, जिन्होंने 38 गेंद में सेंचुरी ठोकी हुई है. टैमी ब्यूमॉन्ट ने 47 गेंद, हरमनप्रीत कौर ने 49 गेंद और मेग लैनिंग ने 51 गेंद में शतक लगाया हुआ है. अब स्मृति मंधाना सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटरों में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर आ गई हैं.

इस शतकीय पारी के दम पर स्मृति मंधाना तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. इससे पहले मंधाना ने 7 टेस्ट मैचों के करियर में दो शतक और 102 ODI मैचों में उनके नाम 11 शतक हैं. उनसे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ हेदर नाइट, टैमी ब्यूमॉन्ट, लौरा वुल्वार्ट और बेथ मूनी ऐसा कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:

दूसरे टेस्ट से पहले सामने आया डरावना सच, यहां 58 साल से नहीं जीती टीम इंडिया; अब क्या करेंगे कप्तान गिल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow