भारत पर भारी भरकम टैरिफ की मार के बीच आई ऐसी खबर, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी हो जाएंगे दंग

S&P Global Ratings On India GDP: अमेरिका के साथ भारत की ट्रेड डील पर लंबे समय तक चली बातचीत के बावजूद इस पर कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकल पाया. दूसरी तरफ, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर न सिर्फ 25 प्रतिशत बेस टैरिफ लगाया, बल्कि रूस से सस्ता तेल खरीदने की वजह से पेनल्टी के तौर पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ का भी ऐलान कर दिया. हालांकि यह अतिरिक्त टैरिफ अभी लागू नहीं हुआ है, बल्कि इसे 27 अगस्त से प्रभावी होना है. भारत की आर्थिक ताकत पर आई रिपोर्ट इस बीच एक ऐसी रिपोर्ट आई है, जो भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत को दर्शाती है, और जिसे देखकर अमेरिकी राष्ट्रपति भी हैरान हो सकते हैं. S&P ग्लोबल रेटिंग्स के डायरेक्टर यीफार्न फुका का कहना है कि अमेरिका के टैरिफ से भारत की आर्थिक वृद्धि प्रभावित नहीं होगी, क्योंकि भारत एक व्यापार-उन्मुख अर्थव्यवस्था नहीं है. उन्होंने बुधवार को कहा कि भारत की ‘सॉवरेन रेटिंग’ का परिदृश्य सकारात्मक ही बना रहेगा. रेटिंग एजेंसी S&P ने मजबूत आर्थिक वृद्धि का हवाला देते हुए पिछले साल मई में भारत की सॉवरेन रेटिंग ‘BBB-’ को बढ़ाकर ‘सकारात्मक’ कर दिया था. क्यों नहीं होगा असर? S&P ग्लोबल रेटिंग्स के डायरेक्टर से जब पूछा गया कि क्या टैरिफ लगाए जाने से भारत के सकारात्मक परिदृश्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इसका भारत की आर्थिक वृद्धि पर कोई असर होगा, क्योंकि भारत बहुत अधिक व्यापार-उन्मुख अर्थव्यवस्था नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि यदि सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के मुकाबले निर्यात के संदर्भ में अमेरिका पर भारत की निर्भरता देखें, तो यह लगभग 2 प्रतिशत ही है. S&P का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की GDP वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहेगी, जो पिछले वित्त वर्ष 2024-25 के बराबर है. ये भी पढ़ें: जिस कंपनी की पीएम मोदी ने की थी तारीफ, रॉकेट बना उसका शेयर, जानें ग्रोथ पर ब्रोकर्स की राय

Aug 13, 2025 - 21:30
 0
भारत पर भारी भरकम टैरिफ की मार के बीच आई ऐसी खबर, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी हो जाएंगे दंग

S&P Global Ratings On India GDP: अमेरिका के साथ भारत की ट्रेड डील पर लंबे समय तक चली बातचीत के बावजूद इस पर कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकल पाया. दूसरी तरफ, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर न सिर्फ 25 प्रतिशत बेस टैरिफ लगाया, बल्कि रूस से सस्ता तेल खरीदने की वजह से पेनल्टी के तौर पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ का भी ऐलान कर दिया. हालांकि यह अतिरिक्त टैरिफ अभी लागू नहीं हुआ है, बल्कि इसे 27 अगस्त से प्रभावी होना है.

भारत की आर्थिक ताकत पर आई रिपोर्ट

इस बीच एक ऐसी रिपोर्ट आई है, जो भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत को दर्शाती है, और जिसे देखकर अमेरिकी राष्ट्रपति भी हैरान हो सकते हैं. S&P ग्लोबल रेटिंग्स के डायरेक्टर यीफार्न फुका का कहना है कि अमेरिका के टैरिफ से भारत की आर्थिक वृद्धि प्रभावित नहीं होगी, क्योंकि भारत एक व्यापार-उन्मुख अर्थव्यवस्था नहीं है.

उन्होंने बुधवार को कहा कि भारत की ‘सॉवरेन रेटिंग’ का परिदृश्य सकारात्मक ही बना रहेगा. रेटिंग एजेंसी S&P ने मजबूत आर्थिक वृद्धि का हवाला देते हुए पिछले साल मई में भारत की सॉवरेन रेटिंग ‘BBB-’ को बढ़ाकर ‘सकारात्मक’ कर दिया था.

क्यों नहीं होगा असर?

S&P ग्लोबल रेटिंग्स के डायरेक्टर से जब पूछा गया कि क्या टैरिफ लगाए जाने से भारत के सकारात्मक परिदृश्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इसका भारत की आर्थिक वृद्धि पर कोई असर होगा, क्योंकि भारत बहुत अधिक व्यापार-उन्मुख अर्थव्यवस्था नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि यदि सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के मुकाबले निर्यात के संदर्भ में अमेरिका पर भारत की निर्भरता देखें, तो यह लगभग 2 प्रतिशत ही है. S&P का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की GDP वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहेगी, जो पिछले वित्त वर्ष 2024-25 के बराबर है.

ये भी पढ़ें: जिस कंपनी की पीएम मोदी ने की थी तारीफ, रॉकेट बना उसका शेयर, जानें ग्रोथ पर ब्रोकर्स की राय

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow