भारत के इस राज्य में आया भूकंप, धरती के बाद कांपा समंदर, जानें कितनी रही तीव्रता

Earthquake Update: भारत में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. हाल ही में जम्मू कश्मीर और इससे पहले उत्तर प्रदेश में भूकंप आया था. अब अंडमान सागर में भूकंप आया है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को सुबह करीब 10.09 बजे भूकंप का आया. यहां भूकंप की तीव्रता 4.7 तीव्रता मापी गई. अहम बात यह है कि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक अंडमान सागर में सुबह 10.09 बजे 4.7 की तीव्रता का भूकंप आया. रिपोर्ट के अनुसार भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया. अंडमान सागर में पिछले हफ्ते भी भूकंप आया था. अहम बात यह रही कि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. जम्मू-कश्मीर में भी आया था भूकंप जम्मू-कश्मीर में शनिवार को 3.6 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन इससे किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप जम्मू-कश्मीर में शाम 7:36 बजे नौ किलोमीटर की गहराई में आया था. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि इस भूकंप में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बीते महीने उत्तर प्रदेश के एक जिले में भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे. बलूचिस्तान में भी महसूस हुए भूकंप के झटके पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को 5.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कम से कम तीन लोग घायल हो गए. 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार की खबर के अनुसार, देश के भूकंप निगरानी केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र मूसा खेल जिले के निकट 28 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. भूकंप में दो मकान नष्ट हो गए, जबकि तीन अन्य आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. बचाव कर्मियों के हवाले से खबर में कहा गया है कि मकान ढहने से तीन लोग घायल हुए हैं. प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के प्रवक्ता ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में राहत अभियान शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पीडीएमए की टीम नुकसान का आकलन कर रही हैं और भूकंप से विस्थापित हुए लोगों को टेंट वितरित कर रही हैं.

Jun 30, 2025 - 12:30
 0
भारत के इस राज्य में आया भूकंप, धरती के बाद कांपा समंदर, जानें कितनी रही तीव्रता

Earthquake Update: भारत में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. हाल ही में जम्मू कश्मीर और इससे पहले उत्तर प्रदेश में भूकंप आया था. अब अंडमान सागर में भूकंप आया है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को सुबह करीब 10.09 बजे भूकंप का आया. यहां भूकंप की तीव्रता 4.7 तीव्रता मापी गई. अहम बात यह है कि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक अंडमान सागर में सुबह 10.09 बजे 4.7 की तीव्रता का भूकंप आया. रिपोर्ट के अनुसार भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया. अंडमान सागर में पिछले हफ्ते भी भूकंप आया था. अहम बात यह रही कि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.

जम्मू-कश्मीर में भी आया था भूकंप

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को 3.6 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन इससे किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप जम्मू-कश्मीर में शाम 7:36 बजे नौ किलोमीटर की गहराई में आया था. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि इस भूकंप में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बीते महीने उत्तर प्रदेश के एक जिले में भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे.

बलूचिस्तान में भी महसूस हुए भूकंप के झटके

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को 5.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कम से कम तीन लोग घायल हो गए. 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार की खबर के अनुसार, देश के भूकंप निगरानी केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र मूसा खेल जिले के निकट 28 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.

भूकंप में दो मकान नष्ट हो गए, जबकि तीन अन्य आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. बचाव कर्मियों के हवाले से खबर में कहा गया है कि मकान ढहने से तीन लोग घायल हुए हैं.

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के प्रवक्ता ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में राहत अभियान शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पीडीएमए की टीम नुकसान का आकलन कर रही हैं और भूकंप से विस्थापित हुए लोगों को टेंट वितरित कर रही हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow