बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB पर चलेगा केस, कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन भी आया घेरे में; हैरान करेगा ताजा अपडेट

RCB In Bengaluru Stampede Case: बेंगलुरु भगदड़ मामले में नया मोड़ सामने आया है. न्यायमूर्ति जॉन माइकल डी कुन्हा की रिपोर्ट को कर्नाटक मंत्रिमंडल ने स्वीकार कर लिया है. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 जून को मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हो गए थे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 3 जून को पहला आईपीएल टाइटल जीतने के बाद ट्रॉफी लेकर अगले दिन अपने होम ग्राउंड आई थी, लेकिन इस दिन भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई. RCB से जुड़े संगठनों पर एक्शन कर्नाटक सरकार में कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एच के पाटिल ने बताया कि इस मामले में 4 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की विक्टरी परेड में शामिल निजी संगठनों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एच के पाटिल ने कहा कि न्यायमूर्ति जॉन माइकल डी कुन्हा की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया गया है और अब इसी रिपोर्ट के आधार पर लीगल एक्शन लिया जाएगा. कर्नाटक सरकार के कानून मंत्री ने बताया कि आरसीबी के साथ ही कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) और डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क जैसी कंपनियों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. एच के पाटिल ने कहा कि बेंगलुरु भगदड़ मामले में जो भी जिम्मेदार है, उसका नाम रिपोर्ट में दर्ज है. 11 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन? कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 4 जून को मची भगदड़ के एक दिन बाद ही जांच के निर्देश दे दिए थे. कर्नाटक सरकार ने अपनी जांच रिपोर्ट में आरसीबी के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की गई वीडियो का जिक्र किया और बताया कि ये इवेंट आरसीबी ने ही ऑर्गेनाइज किया और इनके ऑर्गेनाइजर्स ने विक्टरी परेड के लिए लीगल प्रोसेस को फॉलो नहीं किया था. वहीं आरसीबी की टीम का एयरपोर्ट पर स्वागत करने कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार पहुंचे थे. इस घटना को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है और अभी भी इस हादसे के जिम्मेदारों की तलाश जारी है. यह भी पढ़ें INDIA U19 Test: वैभव को पछाड़ आयुष म्हात्रे ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ 206 रन ठोक कर बनाए कई रिकॉर्ड

Jul 24, 2025 - 19:30
 0
बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB पर चलेगा केस, कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन भी आया घेरे में; हैरान करेगा ताजा अपडेट

RCB In Bengaluru Stampede Case: बेंगलुरु भगदड़ मामले में नया मोड़ सामने आया है. न्यायमूर्ति जॉन माइकल डी कुन्हा की रिपोर्ट को कर्नाटक मंत्रिमंडल ने स्वीकार कर लिया है. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 जून को मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हो गए थे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 3 जून को पहला आईपीएल टाइटल जीतने के बाद ट्रॉफी लेकर अगले दिन अपने होम ग्राउंड आई थी, लेकिन इस दिन भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई.

RCB से जुड़े संगठनों पर एक्शन

कर्नाटक सरकार में कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एच के पाटिल ने बताया कि इस मामले में 4 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की विक्टरी परेड में शामिल निजी संगठनों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एच के पाटिल ने कहा कि न्यायमूर्ति जॉन माइकल डी कुन्हा की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया गया है और अब इसी रिपोर्ट के आधार पर लीगल एक्शन लिया जाएगा.

कर्नाटक सरकार के कानून मंत्री ने बताया कि आरसीबी के साथ ही कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) और डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क जैसी कंपनियों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. एच के पाटिल ने कहा कि बेंगलुरु भगदड़ मामले में जो भी जिम्मेदार है, उसका नाम रिपोर्ट में दर्ज है.

11 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 4 जून को मची भगदड़ के एक दिन बाद ही जांच के निर्देश दे दिए थे. कर्नाटक सरकार ने अपनी जांच रिपोर्ट में आरसीबी के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की गई वीडियो का जिक्र किया और बताया कि ये इवेंट आरसीबी ने ही ऑर्गेनाइज किया और इनके ऑर्गेनाइजर्स ने विक्टरी परेड के लिए लीगल प्रोसेस को फॉलो नहीं किया था. वहीं आरसीबी की टीम का एयरपोर्ट पर स्वागत करने कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार पहुंचे थे. इस घटना को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है और अभी भी इस हादसे के जिम्मेदारों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें

INDIA U19 Test: वैभव को पछाड़ आयुष म्हात्रे ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ 206 रन ठोक कर बनाए कई रिकॉर्ड

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow