बाजार खुलते ही दूसरे दिन भी गिरावट, 230 अंक फिसला सेंसेक्स, 3% टूटे ITC के शेयर

Stock Market Today 28 May 2025: हफ्ते के तीसरे कारोबार दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. एक दिन पहले की तरह ही बाजार में गिराटव देखने को मिली और शुरुआती कारोबार के दौरान सुबह करीब साढ़े नौ बजे एसएंडपी पर बीएसई सेंसेक्स 164.83 अंक गिरकर 81,386.80 पर आ गया. इसके बाद सेंसेक्स 230 अंक तक नीचे चला गया. जबकि 22.25 अंक फिसलकर निफ्टी 24,803.70 के स्तर पर आ गया. उसके बाद निफ्टी में और गिरावट आयी है. ITC शेयर में 3% से ज्यादा गिरावट इन्फोसिस टॉप परफॉर्मर रहा और इसका शेयर बाजार खुलते ही 0.72 प्रतिशत ऊपर चढ़ा, जबकि भारतीय एयरटेल में 0.44 प्रतिशत की सुधार आया है. एसबीआई के शेयर 0.43 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.38 प्रतिशत और एनटीपीसी के शेयरों में 0.24 प्रतिशत की उछाल देखने को मिला.   बाजार खुलते ही सबसे ज्यादा गिरावट आईटीसी के शेयरों में देखने को मिली ये और 3.20 प्रतिशत तक नीचे चला गया. गौरतरलब है कि आईटीसी में करीब साढ़े तेरह हजार करोड़ की ब्लैकडील हुई है. BAT जो आईटीसी के सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं, उसने अपना हिस्सा बेचा है. इसके अलावा, इंडसइंड बैंक पर भारी दबाव था और ये 0.90 प्रतिशत नीचे चला गया. वहीं नेस्ले इंडिया 0.77 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 0.61 प्रतिशत और मारुति सुजुकी के शेयर 0.39 प्रतिशत नीचे चला गया.  एक दिन पहले गिरावटस्टॉक मार्केट में दो दिनों से जारी तेजी पर मंगलवार को ब्रेक लग गया और बीएसई सेंसेक्स 624.82 अंक लुढ़क गया जबकि एनएसई निफ्टी 175 अंक टूटा. बैंक, आईटी के साथ ही वाहन शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 624.82 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,551.63 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, सेंसेक्स एक समय 1,054.75 अंक तक लुढ़क गया था. पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 174.95 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,826.20 अंक पर बंद हुआ.  ये भी पढ़ें: भारत के सिर्फ इस कदम भर से चीन के बराबर हो जाएगी इकोनॉमी, नीति आयोग के सदस्य ने बतायी स्ट्रैटजी

May 28, 2025 - 11:30
 0
बाजार खुलते ही दूसरे दिन भी गिरावट, 230 अंक फिसला सेंसेक्स, 3% टूटे ITC के शेयर

Stock Market Today 28 May 2025: हफ्ते के तीसरे कारोबार दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. एक दिन पहले की तरह ही बाजार में गिराटव देखने को मिली और शुरुआती कारोबार के दौरान सुबह करीब साढ़े नौ बजे एसएंडपी पर बीएसई सेंसेक्स 164.83 अंक गिरकर 81,386.80 पर आ गया. इसके बाद सेंसेक्स 230 अंक तक नीचे चला गया. जबकि 22.25 अंक फिसलकर निफ्टी 24,803.70 के स्तर पर आ गया. उसके बाद निफ्टी में और गिरावट आयी है.

ITC शेयर में 3% से ज्यादा गिरावट

इन्फोसिस टॉप परफॉर्मर रहा और इसका शेयर बाजार खुलते ही 0.72 प्रतिशत ऊपर चढ़ा, जबकि भारतीय एयरटेल में 0.44 प्रतिशत की सुधार आया है. एसबीआई के शेयर 0.43 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.38 प्रतिशत और एनटीपीसी के शेयरों में 0.24 प्रतिशत की उछाल देखने को मिला.  

बाजार खुलते ही सबसे ज्यादा गिरावट आईटीसी के शेयरों में देखने को मिली ये और 3.20 प्रतिशत तक नीचे चला गया. गौरतरलब है कि आईटीसी में करीब साढ़े तेरह हजार करोड़ की ब्लैकडील हुई है. BAT जो आईटीसी के सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं, उसने अपना हिस्सा बेचा है. इसके अलावा, इंडसइंड बैंक पर भारी दबाव था और ये 0.90 प्रतिशत नीचे चला गया. वहीं नेस्ले इंडिया 0.77 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 0.61 प्रतिशत और मारुति सुजुकी के शेयर 0.39 प्रतिशत नीचे चला गया. 

एक दिन पहले गिरावट
स्टॉक मार्केट में दो दिनों से जारी तेजी पर मंगलवार को ब्रेक लग गया और बीएसई सेंसेक्स 624.82 अंक लुढ़क गया जबकि एनएसई निफ्टी 175 अंक टूटा. बैंक, आईटी के साथ ही वाहन शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 624.82 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,551.63 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, सेंसेक्स एक समय 1,054.75 अंक तक लुढ़क गया था. पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 174.95 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,826.20 अंक पर बंद हुआ. 

ये भी पढ़ें: भारत के सिर्फ इस कदम भर से चीन के बराबर हो जाएगी इकोनॉमी, नीति आयोग के सदस्य ने बतायी स्ट्रैटजी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow