फैशन में चाहिए बैलेंस, कलर ब्लॉकिंग से ऐसे बनाएं अपने लुक को स्टाइलिश

आज कल कल हर कोई चाहता है कि उनका लुक स्टाइलिश होने के साथ-साथ बॉडी शेप के हिसाब से भी परफेक्ट लगे. ऐसे में सिर्फ महंगे कपड़े या ट्रेंड फॉलो करना ही काफी नहीं होता, फैशन की समझ होना भी उतना ही जरूरी है. इन्हीं ट्रिक्स में से एक कलर ब्लॉकिंग है. कलर ब्लॉकिंग न केवल आपको फैशनेबल बनाता है बल्कि आपके फिगर में भी नेचुरल बैलेंस लाने में मदद करता है. सही रंगों का चुनाव और उनकी जगह को समझना आपकी पर्सनालिटी को नया डाइमेंशन दे सकता है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे कलर ब्लॉकिंग से आप अपने आउटफिट्स में परफेक्ट संतुलन बना सकते हैं. कलर ब्लॉकिंग सिर्फ ट्रेंड नहीं स्मार्ट स्टाइलिश टूल भी फैशन में कलर ब्लॉकिंग अब सिर्फ एक ट्रेंडी टेक्निक नहीं रही बल्कि यह आपके लुक को संतुलित करने का एक शानदार तरीका बन चुकी है. जब सही रंगों का सही जगह पर इस्तेमाल होता है तो यह आपकी बॉडी शेप को भी प्रोफेशनल दिखाने में मदद करता है. खास तौर पर उन लोगों के लिए जो ऊपर या नीचे से भारी नजर आते हैं. ऐसे में यह स्टाइलिंग तरीका काफी असरदार साबित हो सकता है. बॉडी शेप के हिसाब से चुने कलर टोन अगर आपकी ऊपर की बॉडी हैवी है तो स्टाइल एक्सपर्ट सलाह देते हैं की टॉप के लिए डार्क शेड जैसे नेवी, ब्लैक या डीप ग्रीन सेलेक्ट करें. वही बॉटम में हल्के या ब्राइट कलर जैसे व्हाइट, पाउडर, ब्लू या पीला पहन सकते हैं. इससे नजर ऊपर से हटकर नीचे जाएगी और एक संतुलन प्रभाव बनेगा. इसके उलट अगर आपकी लोअर बॉडी ज्यादा हैवी है तो नीचे डार्क शेड्स और ऊपर लाइट कलर्स का इस्तेमाल करें. कलर व्हील की समझ है जरूरी कलर ब्लॉकिंग को अच्छे से अपनाने के लिए रंगों की थ्योरी जानना बहुत बेहद जरूरी है. इसके लिए कुछ स्टाइलिस्ट बताते हैं की कलर व्हील को समझे बिना आप सही कांबिनेशन नहीं बना सकते हैं. जैसे कंप्लीमेंट्री कलर ऑरेंज, ब्लू या पीला और पर्पल एक बोल्ड और हाई कंट्रास्ट लुक देते हैं. वहीं एनालॉग कलर्स जैसे रेड और पिंक जो कलर व्हील पर एक दूसरे के पास होते हैं. सॉफ्ट और फॉलोइंग इफेक्ट देते हैं. हर रंग कहता है एक कहानी आप किसी तरह का इंपैक्ट डालना चाहते हैं जैसे सिंपल, बोर्ड या एलिगेंट दिखना चाहते हैं तो यह तय करता है कि आप कौन से रंगों को किस जगह प्लेस करते हैं. कलर ब्लॉकिंग न सिर्फ आपकी पर्सनालिटी को रिफ्लेक्ट करता है बल्कि फैशन में आपकी समझ और आत्मविश्वास भी दर्शाता है. ये भी पढ़ें- खाने के तुरंत बाद इलायची खाई तो क्या होगा, फायदा मिलेगा या नुकसान?

Jul 28, 2025 - 16:30
 0
फैशन में चाहिए बैलेंस, कलर ब्लॉकिंग से ऐसे बनाएं अपने लुक को स्टाइलिश

आज कल कल हर कोई चाहता है कि उनका लुक स्टाइलिश होने के साथ-साथ बॉडी शेप के हिसाब से भी परफेक्ट लगे. ऐसे में सिर्फ महंगे कपड़े या ट्रेंड फॉलो करना ही काफी नहीं होता, फैशन की समझ होना भी उतना ही जरूरी है. इन्हीं ट्रिक्स में से एक कलर ब्लॉकिंग है. कलर ब्लॉकिंग न केवल आपको फैशनेबल बनाता है बल्कि आपके फिगर में भी नेचुरल बैलेंस लाने में मदद करता है. सही रंगों का चुनाव और उनकी जगह को समझना आपकी पर्सनालिटी को नया डाइमेंशन दे सकता है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे कलर ब्लॉकिंग से आप अपने आउटफिट्स में परफेक्ट संतुलन बना सकते हैं.

कलर ब्लॉकिंग सिर्फ ट्रेंड नहीं स्मार्ट स्टाइलिश टूल भी

फैशन में कलर ब्लॉकिंग अब सिर्फ एक ट्रेंडी टेक्निक नहीं रही बल्कि यह आपके लुक को संतुलित करने का एक शानदार तरीका बन चुकी है. जब सही रंगों का सही जगह पर इस्तेमाल होता है तो यह आपकी बॉडी शेप को भी प्रोफेशनल दिखाने में मदद करता है. खास तौर पर उन लोगों के लिए जो ऊपर या नीचे से भारी नजर आते हैं. ऐसे में यह स्टाइलिंग तरीका काफी असरदार साबित हो सकता है.

बॉडी शेप के हिसाब से चुने कलर टोन

अगर आपकी ऊपर की बॉडी हैवी है तो स्टाइल एक्सपर्ट सलाह देते हैं की टॉप के लिए डार्क शेड जैसे नेवी, ब्लैक या डीप ग्रीन सेलेक्ट करें. वही बॉटम में हल्के या ब्राइट कलर जैसे व्हाइट, पाउडर, ब्लू या पीला पहन सकते हैं. इससे नजर ऊपर से हटकर नीचे जाएगी और एक संतुलन प्रभाव बनेगा. इसके उलट अगर आपकी लोअर बॉडी ज्यादा हैवी है तो नीचे डार्क शेड्स और ऊपर लाइट कलर्स का इस्तेमाल करें.

कलर व्हील की समझ है जरूरी

कलर ब्लॉकिंग को अच्छे से अपनाने के लिए रंगों की थ्योरी जानना बहुत बेहद जरूरी है. इसके लिए कुछ स्टाइलिस्ट बताते हैं की कलर व्हील को समझे बिना आप सही कांबिनेशन नहीं बना सकते हैं. जैसे कंप्लीमेंट्री कलर ऑरेंज, ब्लू या पीला और पर्पल एक बोल्ड और हाई कंट्रास्ट लुक देते हैं. वहीं एनालॉग कलर्स जैसे रेड और पिंक जो कलर व्हील पर एक दूसरे के पास होते हैं. सॉफ्ट और फॉलोइंग इफेक्ट देते हैं.

हर रंग कहता है एक कहानी

आप किसी तरह का इंपैक्ट डालना चाहते हैं जैसे सिंपल, बोर्ड या एलिगेंट दिखना चाहते हैं तो यह तय करता है कि आप कौन से रंगों को किस जगह प्लेस करते हैं. कलर ब्लॉकिंग न सिर्फ आपकी पर्सनालिटी को रिफ्लेक्ट करता है बल्कि फैशन में आपकी समझ और आत्मविश्वास भी दर्शाता है.

ये भी पढ़ें- खाने के तुरंत बाद इलायची खाई तो क्या होगा, फायदा मिलेगा या नुकसान?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow