कोरोना के इस वेरिएंट ने मचाई थी भारत में सबसे ज्यादा तबाही, जान लीजिए नाम

Coronavirus in India: साल 2020 के बाद जब भारत थोड़ी राहत की सांस ले ही रहा था, तभी एक ऐसी लहर आई जिसने लाखों दिलों को तोड़ दिया था. अस्पतालों के बाहर लंबी कतारें, ऑक्सीजन के लिए तड़पते मरीज और रोजाना बढ़ती मौतों की संख्या, ये किसी हॉरर फिल्म की कहानी नहीं थी, बल्कि भारत में हकीकत बन चुकी थी. इस तबाही के पीछे है कोरोना वायरस का एक वेरिएंट था, जिसने पूरे देश की नींव हिला दिया था. लोग आज भी उस दौर को याद करते हैं तो डर जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं उस विनाशक वेरिएंट का नाम क्या था? आइए जानते हैं कौन था वो घातक वायरस जिसने भारत को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया था।  कौनसा था खतरनाक वेरिएंट? भारत में कोरोना की दूसरी लहर सबसे भयंकर साबित हुई थी और इसके लिए जिम्मेदार था डेल्टा वैरिएंट यह वेरिएंट, पहली बार भारत में अक्टूबर 2020 में देखा गया था और 2021 की शुरुआत में यह तेजी से फैलने लगा था. डेल्टा वेरिएंट इतना खतरनाक था कि, इसने न केवल सामान्य लोगों को संक्रमित किया, बल्कि पहले से वैक्सीन ले चुके या एक बार संक्रमित हो चुके लोगों को भी नहीं बख्शा था. इस वेरिएंट की सबसे खतरनाक बात ये थी कि यह बहुत तेजी से फेफड़ों पर असर डालता था, जिससे कई मरीजों की हालत अचानक बिगड़ जाती थी। ये भी पढ़े- बच्चों को कोरोना हो जाए तो क्या बरतनी चाहिए सावधानी? बिल्कुल न करें ये काम डेल्टा वेरिएंट के लक्षण कैसे थे?  तेज बुखार आ जाना सूखी खांसी होना  तेज सिरदर्द हो जाना  सांस लेने में दिक्कत होना गंध और स्वाद का अचानक चले जाना  थकान और कमजोरी होना कैसे बढ़ी थी तबाही अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो गई थी ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लैक में बिकने लगे थे दवाओं की कालाबाजारी शुरू हो गई थी गांवों और छोटे शहरों तक संक्रमण ने पैर पसार लिए थे लोग अपने परिजनों को बचाने के लिए सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाते थे  डेल्टा वेरिएंट भारत के लिए एक कड़वा सबक था, लेकिन इसी से हमने लड़ने का हौसला भी सीखा है. आज नए वेरिएंट्स सामने आ रहे हैं, लेकिन पिछली तबाही को याद रखते हुए हम अब पहले से ज्यादा सजग और तैयार हैं.  ये भी पढ़ें: युवाओं में तेजी से फैल रही यह बीमारी, 'साइलेंट किलर' की तरह बनाती है शिकार Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

May 29, 2025 - 12:30
 0
कोरोना के इस वेरिएंट ने मचाई थी भारत में सबसे ज्यादा तबाही, जान लीजिए नाम

Coronavirus in India: साल 2020 के बाद जब भारत थोड़ी राहत की सांस ले ही रहा था, तभी एक ऐसी लहर आई जिसने लाखों दिलों को तोड़ दिया था. अस्पतालों के बाहर लंबी कतारें, ऑक्सीजन के लिए तड़पते मरीज और रोजाना बढ़ती मौतों की संख्या, ये किसी हॉरर फिल्म की कहानी नहीं थी, बल्कि भारत में हकीकत बन चुकी थी. इस तबाही के पीछे है कोरोना वायरस का एक वेरिएंट था, जिसने पूरे देश की नींव हिला दिया था. लोग आज भी उस दौर को याद करते हैं तो डर जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं उस विनाशक वेरिएंट का नाम क्या था? आइए जानते हैं कौन था वो घातक वायरस जिसने भारत को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया था। 

कौनसा था खतरनाक वेरिएंट?

भारत में कोरोना की दूसरी लहर सबसे भयंकर साबित हुई थी और इसके लिए जिम्मेदार था डेल्टा वैरिएंट यह वेरिएंट, पहली बार भारत में अक्टूबर 2020 में देखा गया था और 2021 की शुरुआत में यह तेजी से फैलने लगा था. डेल्टा वेरिएंट इतना खतरनाक था कि, इसने न केवल सामान्य लोगों को संक्रमित किया, बल्कि पहले से वैक्सीन ले चुके या एक बार संक्रमित हो चुके लोगों को भी नहीं बख्शा था. इस वेरिएंट की सबसे खतरनाक बात ये थी कि यह बहुत तेजी से फेफड़ों पर असर डालता था, जिससे कई मरीजों की हालत अचानक बिगड़ जाती थी।

ये भी पढ़े- बच्चों को कोरोना हो जाए तो क्या बरतनी चाहिए सावधानी? बिल्कुल न करें ये काम

डेल्टा वेरिएंट के लक्षण कैसे थे? 

तेज बुखार आ जाना

सूखी खांसी होना 

तेज सिरदर्द हो जाना 

सांस लेने में दिक्कत होना

गंध और स्वाद का अचानक चले जाना 

थकान और कमजोरी होना

कैसे बढ़ी थी तबाही

अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो गई थी

ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लैक में बिकने लगे थे

दवाओं की कालाबाजारी शुरू हो गई थी

गांवों और छोटे शहरों तक संक्रमण ने पैर पसार लिए थे

लोग अपने परिजनों को बचाने के लिए सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाते थे 

डेल्टा वेरिएंट भारत के लिए एक कड़वा सबक था, लेकिन इसी से हमने लड़ने का हौसला भी सीखा है. आज नए वेरिएंट्स सामने आ रहे हैं, लेकिन पिछली तबाही को याद रखते हुए हम अब पहले से ज्यादा सजग और तैयार हैं. 

ये भी पढ़ें: युवाओं में तेजी से फैल रही यह बीमारी, 'साइलेंट किलर' की तरह बनाती है शिकार

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow