पिछले 5 साल का बादशाह कौन? विराट कोहली या रोहित शर्मा, इंटरनेशनल क्रिकेट में किसके ज्यादा रन?

विराट कोहली और रोहित शर्मा, टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही बचा है, जिसमें फैंस इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों को खेलते देख पाएंगे. विराट ने 2008 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, लेकिन रोहित उनसे एक साल पहले ही टीम इंडिया के लिए पहला मैच खेल चुके थे. दोनों का करियर लगभग 2 दशक पुराना होने की डगर पर है. अब 2025 आ गया है, यहां आप जान पाएंगे कि पिछले पांच साल में टेस्ट, वनडे और टी20 में मिलाकर दोनों में किसने ज्यादा रन बनाए हैं. विराट या रोहित, पिछले पांच साल में कौन बेहतर? साल 2021 की शुरुआत से अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो रोहित शर्मा ने भारत के लिए कुल 162 इंटरनेशनल पारियों में बैटिंग करते हुए कुल 5671 रन बनाए हैं. पांच हजार से अधिक रन बनाने के दौरान रोहित ने 10 शतक और 34 अर्धशतकीय पारी खेली हैं. रोहित 2024 के वर्ल्ड कप के बाद टी20 से रिटायर हो गए थे, वहीं मई 2025 में उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. दूसरी ओर विराट कोहली ने 2021 की शुरुआत से अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए 149 पारियों में बैटिंग की है. इनमें विराट कोहली ने कुल 5313 रन बनाए हैं. विराट ने रोहित से 23 कम पारी खेली हैं, लेकिन कुल रनों के मामले में 'हिटमैन' आगे हैं. विराट ने पिछले पांच सालों में 12 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं. विराट भी टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. कब तक वापसी कर सकते हैं विराट और रोहित? चूंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे मैच खेलेंगे, इसलिए उनकी वापसी टीम इंडिया की अगली ODI सीरीज में हो सकती है. भारतीय टीम को अक्टूबर में 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरा करना है. यह सीरीज 19-25 अक्टूबर तक खेली जाएगी. अगर सब सही रहा तो विराट और रोहित इसी सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. यह भी पढ़ें: श्रीसंत को थप्पड़ मारने पर हरभजन सिंह के खिलाफ क्या हुआ था एक्शन? जानें BCCI ने क्या दी थी सजा

Aug 30, 2025 - 22:30
 0
पिछले 5 साल का बादशाह कौन? विराट कोहली या रोहित शर्मा, इंटरनेशनल क्रिकेट में किसके ज्यादा रन?

विराट कोहली और रोहित शर्मा, टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही बचा है, जिसमें फैंस इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों को खेलते देख पाएंगे. विराट ने 2008 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, लेकिन रोहित उनसे एक साल पहले ही टीम इंडिया के लिए पहला मैच खेल चुके थे. दोनों का करियर लगभग 2 दशक पुराना होने की डगर पर है. अब 2025 आ गया है, यहां आप जान पाएंगे कि पिछले पांच साल में टेस्ट, वनडे और टी20 में मिलाकर दोनों में किसने ज्यादा रन बनाए हैं.

विराट या रोहित, पिछले पांच साल में कौन बेहतर?

साल 2021 की शुरुआत से अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो रोहित शर्मा ने भारत के लिए कुल 162 इंटरनेशनल पारियों में बैटिंग करते हुए कुल 5671 रन बनाए हैं. पांच हजार से अधिक रन बनाने के दौरान रोहित ने 10 शतक और 34 अर्धशतकीय पारी खेली हैं. रोहित 2024 के वर्ल्ड कप के बाद टी20 से रिटायर हो गए थे, वहीं मई 2025 में उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.

दूसरी ओर विराट कोहली ने 2021 की शुरुआत से अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए 149 पारियों में बैटिंग की है. इनमें विराट कोहली ने कुल 5313 रन बनाए हैं. विराट ने रोहित से 23 कम पारी खेली हैं, लेकिन कुल रनों के मामले में 'हिटमैन' आगे हैं. विराट ने पिछले पांच सालों में 12 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं. विराट भी टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

कब तक वापसी कर सकते हैं विराट और रोहित?

चूंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे मैच खेलेंगे, इसलिए उनकी वापसी टीम इंडिया की अगली ODI सीरीज में हो सकती है. भारतीय टीम को अक्टूबर में 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरा करना है. यह सीरीज 19-25 अक्टूबर तक खेली जाएगी. अगर सब सही रहा तो विराट और रोहित इसी सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

श्रीसंत को थप्पड़ मारने पर हरभजन सिंह के खिलाफ क्या हुआ था एक्शन? जानें BCCI ने क्या दी थी सजा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow