एशिया कप के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज के नाम? टॉप-5 में इतने भारतीय बॉलर शामिल
एशिया कप के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज अजंता मेंडिस के नाम है. मेंडिस ने भारत के खिलाफ साल 2008 में एशिया कप के इतिहास का सबसे बेहतरीन स्पेल डाला था. मेंडिस का ये रिकॉर्ड पिछले 17 सालों में कोई नहीं तोड़ पाया है. इस लिस्ट में टॉप-5 में कुल तीन भारतीय गेंदबाज हैं. एशिया कप के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज अजंता मेंडिस श्रीलंका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज अजंता मेंडिस ने साल 2008 में भारत के खिलाफ एशिया कप का सबसे बेहतरीन स्पेल डाला था. मेंडिस ने सिर्फ 13 रन देकर ही 6 विकेट झटक लिए थे. मेंडिस का ये रिकॉर्ड आज 17 साल बाद भी कायम है. मोहम्मद सिराज भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. सिराज साल 2023 में मेंडिस का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब आए थे. लेकिन वो तोड़ नहीं पाए. सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट हासिल किए थे. लेकिन उन्होंने 21 रन दिए थे. भुवनेश्वर कुमार भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. भूवी ने अफगानिस्तान के खिलाफ साल 2022 में चार रन देकर 5 विकेट झटक लिए थे. भूवी ने ये कारनामा टी20 एशिया कप में किया था. ये टी20 एशिया कप का सबसे बेहतरीन स्पेल है. आकिब जावेद पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज आकिब जावेद इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं. जावेद ने साल 1995 में भारत के खिलाफ उस समय का सबसे बेहतरीन स्पेल डाला था. जावेद ने सिर्फ 19 रन देकर ही 5 विकेट झटक लिए थे. जावेद का रिकॉर्ड 13 साल बाद मेंडिस ने तोड़ा था. अर्शद अयूब पूर्व भारतीय गेंदबाज अर्शद अयूब इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं. अयूब ने साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रच दिया था. अयूब ने सिर्फ 21 रन देकर 5 विकेट हासिल किया था. यह भी पढ़ें- रोहित के बाद श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल नहीं, ये खिलाड़ी बने ODI का कप्तान, सुरेश रैना की बड़ी डिमांड

एशिया कप के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज अजंता मेंडिस के नाम है. मेंडिस ने भारत के खिलाफ साल 2008 में एशिया कप के इतिहास का सबसे बेहतरीन स्पेल डाला था. मेंडिस का ये रिकॉर्ड पिछले 17 सालों में कोई नहीं तोड़ पाया है. इस लिस्ट में टॉप-5 में कुल तीन भारतीय गेंदबाज हैं.
एशिया कप के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
- अजंता मेंडिस
श्रीलंका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज अजंता मेंडिस ने साल 2008 में भारत के खिलाफ एशिया कप का सबसे बेहतरीन स्पेल डाला था. मेंडिस ने सिर्फ 13 रन देकर ही 6 विकेट झटक लिए थे. मेंडिस का ये रिकॉर्ड आज 17 साल बाद भी कायम है.
- मोहम्मद सिराज
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. सिराज साल 2023 में मेंडिस का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब आए थे. लेकिन वो तोड़ नहीं पाए. सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट हासिल किए थे. लेकिन उन्होंने 21 रन दिए थे.
- भुवनेश्वर कुमार
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. भूवी ने अफगानिस्तान के खिलाफ साल 2022 में चार रन देकर 5 विकेट झटक लिए थे. भूवी ने ये कारनामा टी20 एशिया कप में किया था. ये टी20 एशिया कप का सबसे बेहतरीन स्पेल है.
- आकिब जावेद
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज आकिब जावेद इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं. जावेद ने साल 1995 में भारत के खिलाफ उस समय का सबसे बेहतरीन स्पेल डाला था. जावेद ने सिर्फ 19 रन देकर ही 5 विकेट झटक लिए थे. जावेद का रिकॉर्ड 13 साल बाद मेंडिस ने तोड़ा था.
- अर्शद अयूब
पूर्व भारतीय गेंदबाज अर्शद अयूब इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं. अयूब ने साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रच दिया था. अयूब ने सिर्फ 21 रन देकर 5 विकेट हासिल किया था.
यह भी पढ़ें- रोहित के बाद श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल नहीं, ये खिलाड़ी बने ODI का कप्तान, सुरेश रैना की बड़ी डिमांड
What's Your Reaction?






