श्रीसंत को थप्पड़ मारने पर हरभजन सिंह के खिलाफ क्या हुआ था एक्शन? जानें BCCI ने क्या दी थी सजा

18 साल बीत गए थे, हरभजन सिंह का एस श्रीसंत को थप्पड़ मारने का वीडियो एक रहस्य बना हुआ था. 2008 में हुई उस घटना का वीडियो साल 2025 में IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने जारी कर दिया. जैसे ही यह वीडियो सामने आया, क्रिकेट जगत में तहलका मच गया. थप्पड़ लगने के बाद एस श्रीसंत के रोने की तस्वीरें सालों तक इंटरनेट पर वायरल होती रहीं. अब जब सब सामने आ चुका है, यहां आप जान लीजिए कि हरभजन सिंह को 18 साल पहले BCCI ने कितनी कड़ी सजा सुनाई थी. हरभजन सिंह को क्या सजा मिली? IPL 2008 में हरभजन सिंह, मुंबई इंडियंस और एस श्रीसंत किंग XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेला करते थे. थप्पड़ की घटना के बाद पंजाब की टीम ने मैच रेफरी से शिकायत की थी. उस मुकाबले के मैच रेफरी फारुख इंजीनियर थे, जिन्होंने जांच में हरभजन को IPL आचार संहिता के तहत लेवल 4.2 का दोषी पाया था. हरभजन सिंह को सजा के तौर पर आईपीएल 2008 के बाकी मैचों से प्रतिबंधित कर दिया गया था. एक और सजा यह थी कि उन्हें 2008 सीजन के लिए कोई सैलरी नहीं दी गई. नतीजन हरभजन IPL 2008 में सिर्फ तीन मैच खेल पाए. हालांकि बाद में हरभजन ने अपनी गलती स्वीकार की और श्रीसंत से माफी भी मांग चुके हैं. BCCI ने भी सुनाई थी कड़ी सजा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी इस मामले पर बहुत सख्त रवैया अपनाया था. बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने हरभजन सिंह को नियम 3.2.1 के तहत दोषी पाया. उनपर पांच वनडे मैचों का बैन लगाया गया. साथ ही उन्हें वॉर्निंग भी मिली कि वो भविष्य में ऐसी हरकत करते हैं तो उनपर आजीवन बैन लगाया जा सकता है. Lalit Modi has released the actual unseen ground footage of Harbhajan slapping Sreesanth in IPL 2008.All my life I thought it was a really hard slap pic.twitter.com/E23PpS4nR2 — Yogesh (@yogesharma92) August 29, 2025 यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले कहां घूम रहे हैं विराट कोहली? सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने इस शहर में किया स्पॉट

Aug 30, 2025 - 22:30
 0
श्रीसंत को थप्पड़ मारने पर हरभजन सिंह के खिलाफ क्या हुआ था एक्शन? जानें BCCI ने क्या दी थी सजा

18 साल बीत गए थे, हरभजन सिंह का एस श्रीसंत को थप्पड़ मारने का वीडियो एक रहस्य बना हुआ था. 2008 में हुई उस घटना का वीडियो साल 2025 में IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने जारी कर दिया. जैसे ही यह वीडियो सामने आया, क्रिकेट जगत में तहलका मच गया. थप्पड़ लगने के बाद एस श्रीसंत के रोने की तस्वीरें सालों तक इंटरनेट पर वायरल होती रहीं. अब जब सब सामने आ चुका है, यहां आप जान लीजिए कि हरभजन सिंह को 18 साल पहले BCCI ने कितनी कड़ी सजा सुनाई थी.

हरभजन सिंह को क्या सजा मिली?

IPL 2008 में हरभजन सिंह, मुंबई इंडियंस और एस श्रीसंत किंग XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेला करते थे. थप्पड़ की घटना के बाद पंजाब की टीम ने मैच रेफरी से शिकायत की थी. उस मुकाबले के मैच रेफरी फारुख इंजीनियर थे, जिन्होंने जांच में हरभजन को IPL आचार संहिता के तहत लेवल 4.2 का दोषी पाया था.

हरभजन सिंह को सजा के तौर पर आईपीएल 2008 के बाकी मैचों से प्रतिबंधित कर दिया गया था. एक और सजा यह थी कि उन्हें 2008 सीजन के लिए कोई सैलरी नहीं दी गई. नतीजन हरभजन IPL 2008 में सिर्फ तीन मैच खेल पाए. हालांकि बाद में हरभजन ने अपनी गलती स्वीकार की और श्रीसंत से माफी भी मांग चुके हैं.

BCCI ने भी सुनाई थी कड़ी सजा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी इस मामले पर बहुत सख्त रवैया अपनाया था. बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने हरभजन सिंह को नियम 3.2.1 के तहत दोषी पाया. उनपर पांच वनडे मैचों का बैन लगाया गया. साथ ही उन्हें वॉर्निंग भी मिली कि वो भविष्य में ऐसी हरकत करते हैं तो उनपर आजीवन बैन लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

एशिया कप से पहले कहां घूम रहे हैं विराट कोहली? सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने इस शहर में किया स्पॉट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow