पापा ने ही सोनम के खाते में डाले 20 लाख, क्या इससे ही 'बेवफा' ने तय कर दिया राजा के कत्ल का सौदा?

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में जहां सबकी नजरें अब मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी पर टिकी हैं, वहीं इस पूरे मामले में सबसे बड़ा दर्द राजा की मां उमा रघुवंशी के चेहरे पर साफ झलकता है. उमा रघुवंशी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, "मेरा बेटा मुझसे छीन लिया गया, अब मुझे सिर्फ इंसाफ चाहिए." उमा रघुवंशी ने सोनम पर पैसे के दम पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया, "सोनम के अकाउंट में 20 लाख रुपये थे. हो सकता है उसी पैसे से उसने यह सब कुछ करवाया हो." उन्होंने मांग की कि उनके बेटे को इंसाफ दिया जाए. जिस किसी ने भी इस वारदात को अंजाम दिया, उसे कड़ी सजा मिले, अगर हो सके तो फांसी दी जाए. राजा की मां उमा रघुवंशी ने सोनम पर लगाए गंभीर आरोप राजा की मां उमा रघुवंशी ने सोनम पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि सोनम के पास पहले से ही काफी पैसा था और उसी पैसे के दम पर उसने सारी साजिश रची और उसे अंजाम दिया. जब उमा रघुवंशी से पूछा गया कि क्या उन्हें यकीन है कि सोनम ही इस हत्या की मुख्य साजिशकर्ता है तो उन्होंने बिना झिझक कहा, “हां, मुझे पूरा विश्वास है. जितने भी सबूत अब तक सामने आए हैं, वे सभी सोनम की ओर ही इशारा कर रहे हैं. सब कुछ पहले से प्लान किया गया था. यह कोई अचानक हुआ हादसा नहीं है.” राजा की मां ने कहा कि अब उनका एक ही मकसद है कि अपने बेटे के लिए न्याय. उनका भरोसा है कि पुलिस और अदालत इस पूरे मामले को गंभीरता से लेगी और सोनम को उसके किए की सजा जरूर मिलेगी.  ये भी पढ़ें- Sonam-Raja Raghuvanshi Case: सोनम सूर्यवंशी को बहन बुलाता था 'लवर' राज कुशवाहा, किसने कर दिया ये चौंकाने वाला दावा

Jun 10, 2025 - 14:30
 0
पापा ने ही सोनम के खाते में डाले 20 लाख, क्या इससे ही 'बेवफा' ने तय कर दिया राजा के कत्ल का सौदा?

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में जहां सबकी नजरें अब मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी पर टिकी हैं, वहीं इस पूरे मामले में सबसे बड़ा दर्द राजा की मां उमा रघुवंशी के चेहरे पर साफ झलकता है.

उमा रघुवंशी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, "मेरा बेटा मुझसे छीन लिया गया, अब मुझे सिर्फ इंसाफ चाहिए." उमा रघुवंशी ने सोनम पर पैसे के दम पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया, "सोनम के अकाउंट में 20 लाख रुपये थे. हो सकता है उसी पैसे से उसने यह सब कुछ करवाया हो." उन्होंने मांग की कि उनके बेटे को इंसाफ दिया जाए. जिस किसी ने भी इस वारदात को अंजाम दिया, उसे कड़ी सजा मिले, अगर हो सके तो फांसी दी जाए.

राजा की मां उमा रघुवंशी ने सोनम पर लगाए गंभीर आरोप

राजा की मां उमा रघुवंशी ने सोनम पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि सोनम के पास पहले से ही काफी पैसा था और उसी पैसे के दम पर उसने सारी साजिश रची और उसे अंजाम दिया. जब उमा रघुवंशी से पूछा गया कि क्या उन्हें यकीन है कि सोनम ही इस हत्या की मुख्य साजिशकर्ता है तो उन्होंने बिना झिझक कहा, “हां, मुझे पूरा विश्वास है. जितने भी सबूत अब तक सामने आए हैं, वे सभी सोनम की ओर ही इशारा कर रहे हैं. सब कुछ पहले से प्लान किया गया था. यह कोई अचानक हुआ हादसा नहीं है.”

राजा की मां ने कहा कि अब उनका एक ही मकसद है कि अपने बेटे के लिए न्याय. उनका भरोसा है कि पुलिस और अदालत इस पूरे मामले को गंभीरता से लेगी और सोनम को उसके किए की सजा जरूर मिलेगी. 

ये भी पढ़ें-

Sonam-Raja Raghuvanshi Case: सोनम सूर्यवंशी को बहन बुलाता था 'लवर' राज कुशवाहा, किसने कर दिया ये चौंकाने वाला दावा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow