पाकिस्तान से तनाव के बीच क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने किया ऐसा पोस्ट, भड़के लोग, कहा- तुरंत डिलीट करो
Ambati Rayudu Controversial Tweet: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल का मैच गुरुवार को रोक दिया गया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’के बाद दोनों देशों की सेना आमने-सामने है. पाकिस्तान के हर नापाक मंसूबे का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. टीम इंडिया के क्रिकेटर भी लगातार देश की सेना का हौसला बढ़ा रहे हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेट अंबाती रायुडू के एक पोस्ट ने बवाल खड़ा कर दिया है. अंबाती रायडू ने ‘एक्स’ पर गुरुवार 8 मई को एक पोस्ट किया. ये पोस्ट उस वक्त किया गया जब पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले कर दिए. भारतीय सेनाओं के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया. An eye for an eye makes the world blind..???????????? — ATR (@RayuduAmbati) May 8, 2025 भारत की जवाबी कार्रवाई के बीच रायुडू ने ट्वीट किया, “आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देती है.” उनका यह पोस्ट भारतीय यूजर्स को पसंद नहीं आया. एक यूजर ने उन्हें ट्वीट तुरंत डिलीट करने को कहा. वहीं एक अन्य ने कहा कि जब तक हम ऐसा सोचेंगे हमारी दोनों आंखें जा चुकी होगी. डैमेज कंट्रोल के लिए एक और पोस्ट विवाद बढ़ता देख रायडू ने एक और पोस्ट किया और डैमेज कंट्रोल की कोशिश की. उन्होंने लिखा-''जम्मू कश्मीर, पंजाब और भारतीय सीमा के अन्य हिस्सों में सबकी सुरक्षा और शांति के लिए प्रार्थना. इससे प्रभावित हर किसी की सुरक्षा, ताकत और जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद कर रहा हूं. जय हिंद.'' Prayers for peace and safety in Jammu & Kashmir, Punjab and other parts of India along the border. Hoping for strength, security and swift resolution for everyone affected. Jai Hind! — ATR (@RayuduAmbati) May 8, 2025 बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकियों ने 26 बेगुनाहों की जान ले ली थी. इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर एक के बाद एक कुल 9 एयर स्ट्राइक किया था. इस एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के अंदर चल रहे आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया. इसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.

Ambati Rayudu Controversial Tweet: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल का मैच गुरुवार को रोक दिया गया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’के बाद दोनों देशों की सेना आमने-सामने है. पाकिस्तान के हर नापाक मंसूबे का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. टीम इंडिया के क्रिकेटर भी लगातार देश की सेना का हौसला बढ़ा रहे हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेट अंबाती रायुडू के एक पोस्ट ने बवाल खड़ा कर दिया है.
अंबाती रायडू ने ‘एक्स’ पर गुरुवार 8 मई को एक पोस्ट किया. ये पोस्ट उस वक्त किया गया जब पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले कर दिए. भारतीय सेनाओं के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया.
An eye for an eye makes the world blind..???????????? — ATR (@RayuduAmbati) May 8, 2025
भारत की जवाबी कार्रवाई के बीच रायुडू ने ट्वीट किया, “आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देती है.” उनका यह पोस्ट भारतीय यूजर्स को पसंद नहीं आया. एक यूजर ने उन्हें ट्वीट तुरंत डिलीट करने को कहा. वहीं एक अन्य ने कहा कि जब तक हम ऐसा सोचेंगे हमारी दोनों आंखें जा चुकी होगी.
डैमेज कंट्रोल के लिए एक और पोस्ट
विवाद बढ़ता देख रायडू ने एक और पोस्ट किया और डैमेज कंट्रोल की कोशिश की. उन्होंने लिखा-''जम्मू कश्मीर, पंजाब और भारतीय सीमा के अन्य हिस्सों में सबकी सुरक्षा और शांति के लिए प्रार्थना. इससे प्रभावित हर किसी की सुरक्षा, ताकत और जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद कर रहा हूं. जय हिंद.''
Prayers for peace and safety in Jammu & Kashmir, Punjab and other parts of India along the border. Hoping for strength, security and swift resolution for everyone affected. Jai Hind! — ATR (@RayuduAmbati) May 8, 2025
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकियों ने 26 बेगुनाहों की जान ले ली थी. इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर एक के बाद एक कुल 9 एयर स्ट्राइक किया था. इस एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के अंदर चल रहे आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया. इसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.
What's Your Reaction?






