इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए किया प्लेइंग इलेवन का एलान, जोफ्रा आर्चर को मिला मौका; खूंखार दिख रही टीम
England Playing 11 3rd Test Against India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार, 10 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही इस टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. इंग्लैंड की टेस्ट टीम में लंबे वक्त के बाद स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है. आर्चर को जोश टंग की जगह अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है. इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया है. जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर टीम में आए हैं. बाकी सभी वही खिलाड़ी हैं. बता दें कि इस टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने गस एटकिंसन को 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है. खबर यह भी है कि लॉर्ड्स में तेज गेंदबाजों की मददगार पिच तैयार की जा रही है. तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्से, जोफ़्रा आर्चर और शोएब बशीर तीसरे टेस्ट की A टू Z डिटेल्स भारत और इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट मैच का पहला सेशन दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा. पहला सेशन दो घंटे का होगा. यानी साढ़े तीन बजे मैच शुरू होगा और साढ़े 5 बजे तक खेला जाएगा. फिर लंच होगा. लंच 40 मिनट का होगा. लंच के बाद शाम 6:10 बजे मैच दोबारा शरू होगा. अब दूसरा सेशन भी दो घंटे का होगा. यानी रात 8:10 बजे टी ब्रेक होगा. टी ब्रेक 20 मिनट का होगा. साढ़े 8 बजे मैच दोबारा शुरू होगा. फिर रात 10 बजे दिन का खेल खत्म होगा. अगर बारिश की मैच में खलल डालती है तो फिर समय में बदलाव किया जा सकता है. टेस्ट क्रिकेट के नियम के हिसाब से एक दिन में 90 ओवर का खेल होता है. टीवी पर मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. आप मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप पर भी लाइव मैच देख सकते हैं. इस टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर की जाएगी.

England Playing 11 3rd Test Against India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार, 10 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही इस टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. इंग्लैंड की टेस्ट टीम में लंबे वक्त के बाद स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है. आर्चर को जोश टंग की जगह अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है.
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया है. जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर टीम में आए हैं. बाकी सभी वही खिलाड़ी हैं. बता दें कि इस टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने गस एटकिंसन को 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है. खबर यह भी है कि लॉर्ड्स में तेज गेंदबाजों की मददगार पिच तैयार की जा रही है.
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्से, जोफ़्रा आर्चर और शोएब बशीर
तीसरे टेस्ट की A टू Z डिटेल्स
भारत और इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट मैच का पहला सेशन दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा. पहला सेशन दो घंटे का होगा. यानी साढ़े तीन बजे मैच शुरू होगा और साढ़े 5 बजे तक खेला जाएगा. फिर लंच होगा. लंच 40 मिनट का होगा. लंच के बाद शाम 6:10 बजे मैच दोबारा शरू होगा. अब दूसरा सेशन भी दो घंटे का होगा. यानी रात 8:10 बजे टी ब्रेक होगा. टी ब्रेक 20 मिनट का होगा. साढ़े 8 बजे मैच दोबारा शुरू होगा. फिर रात 10 बजे दिन का खेल खत्म होगा. अगर बारिश की मैच में खलल डालती है तो फिर समय में बदलाव किया जा सकता है. टेस्ट क्रिकेट के नियम के हिसाब से एक दिन में 90 ओवर का खेल होता है. टीवी पर मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. आप मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप पर भी लाइव मैच देख सकते हैं. इस टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर की जाएगी.
What's Your Reaction?






