पहलगाम हमले का लिंक खंगाल रही ATS! जांच शुरू की तो अस्पताल पहुंच गईं सीमा हैदर, जानें पूरा मामला
Seema Haider Pahalgam Terror Attack: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं. भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए समय दिया था, जो कि गुरुवार को पूरा हो जाएगा. पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर इस बीच मुश्किल में फंस गई हैं. एटीएस कई तरह से जांच कर रही है. सीमा अब अस्पताल पहुंच गई हैं. इसको लेकर सीमा के वकील एपी सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल सीमा ने कुछ समय पहले बेटी को जन्म दिया है. इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया और सरकार ने पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का आदेश दे दिया. सरकार के इस फैसले के बाद सीमा हैदर भी चर्चा में हैं. सीमा से पहले पूछताछ हो चुकी है. सीमा के वकील ने बताया कि उनकी बेटी बीमार हैं. वे इसी वजह से फिलहाल अस्पताल में बेटी का इलाज करवा रही हैं. सीमा को भारत छोड़ने का नहीं मिला है आदेश - सीमा के वकील एपी सिंह ने बताया कि एटीएस ने गहन जांच की थी. जांच में अभी तक किसी तरह की आपत्तिजनक बात सामने नहीं आयी है. अहम बात यह भी है कि फिलहाल सीमा को देश छोड़ने को लेकर किसी तरह का आदेश नहीं मिला है. सीमा 2023 में नेपाल के रास्ते भारत आयी थीं. उनके चार बच्चे भी हैं. यहां सीमा ने सचिन मीणा से हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली. भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद तनाव - जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. इसके बाद से दोनों ही देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. उसने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. इससे पहले पाक ने भी यही कदम उठाया था. यह भी पढ़ें : PAK विदेश मंत्री इस्हाक डार संग बैठे पाकिस्तानी सेना के अफसर, भारत को दे रहे धमकी, 'परीक्षा मत लो हमारी...'

Seema Haider Pahalgam Terror Attack: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं. भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए समय दिया था, जो कि गुरुवार को पूरा हो जाएगा. पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर इस बीच मुश्किल में फंस गई हैं. एटीएस कई तरह से जांच कर रही है. सीमा अब अस्पताल पहुंच गई हैं. इसको लेकर सीमा के वकील एपी सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल सीमा ने कुछ समय पहले बेटी को जन्म दिया है. इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया और सरकार ने पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का आदेश दे दिया. सरकार के इस फैसले के बाद सीमा हैदर भी चर्चा में हैं. सीमा से पहले पूछताछ हो चुकी है. सीमा के वकील ने बताया कि उनकी बेटी बीमार हैं. वे इसी वजह से फिलहाल अस्पताल में बेटी का इलाज करवा रही हैं.
सीमा को भारत छोड़ने का नहीं मिला है आदेश -
सीमा के वकील एपी सिंह ने बताया कि एटीएस ने गहन जांच की थी. जांच में अभी तक किसी तरह की आपत्तिजनक बात सामने नहीं आयी है. अहम बात यह भी है कि फिलहाल सीमा को देश छोड़ने को लेकर किसी तरह का आदेश नहीं मिला है. सीमा 2023 में नेपाल के रास्ते भारत आयी थीं. उनके चार बच्चे भी हैं. यहां सीमा ने सचिन मीणा से हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली.
भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद तनाव -
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. इसके बाद से दोनों ही देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. उसने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. इससे पहले पाक ने भी यही कदम उठाया था.
यह भी पढ़ें : PAK विदेश मंत्री इस्हाक डार संग बैठे पाकिस्तानी सेना के अफसर, भारत को दे रहे धमकी, 'परीक्षा मत लो हमारी...'
What's Your Reaction?






