पंड्या का शतक, अर्धशतक से चूके कोहली, इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने मचाया धमाल

बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 की शुरुआत हो गई है. पहले ही दिन नित्या पंड्या ने शानदार शतकीय पारी खेली. उनके आलावा सरफराज खान ने भी अपनी टीम (मुंबई) के लिए शतकीय पारी खेली. वहीं पार्थ कोहली अपने अर्धशतक से 2 रन से चूक गए. बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन सरफराज खान और नित्या पंड्या के शतक समेत कुल 6 बल्लेबाजों ने शतक जड़े. हालांकि कोहली पंड्या की तरह अपनी पारी को शतक में नहीं बदल सके, वह 48 रन ही बना पाए. पंड्या और नित्या एक ही टीम (बड़ौदा) के लिए खेल रहे हैं. पंड्या ने शतक जड़ा, इस वजह से कोहली के अर्धशतक से चूकने के बावजूद टीम को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. नेशनल टीम में खेलने वाले हार्दिक पंड्या भी बड़ौदा टीम से खेलते हैं, लेकिन यहां नित्या पांड्या की बात हो रही है. पंड्या ने 102 रन बनाए. 175 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जड़ा. नित्य पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम के साथ गए थे, जहां वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के साथ खेले थे. वह उस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. नित्या पंड्या और सुकृत पांडे के बीच शतकीय साझेदारी बुची बाबू टूर्नामेंट के पहले मैच में बड़ौदा का मुकाबला ओडिशा के साथ है. बड़ौदा के लिए नित्या पंड्या के साथ हर्ष देसाई ने पारी की शुरुआत की, दोनों के बीच 73 रनों की साझेदारी हुई. हर्ष 31 रन बनाकर आउट हुए लेकिन दूसरे छोर पर नित्या ने शानदार बल्लेबाजी की. दूसरे विकेट के लिए सुकृत पांडे साथ मिलकर नित्या पंड्या ने सुकृत पांडे के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. नित्या पंड्या के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर पार्थ कोहली बल्लेबाजी करने आए, उन्होंने भी महत्वपूर्ण पारी खेली. कोहली ने 48 रन बनाए, वह अपने अर्धशतक से 2 रन से चूक गए. उन्होंने इस पारी में 6 चौके लगाए. नित्या पंड्या की शतकीय पारी के दम पर पहले दिन का खेल खत्म होने तक बड़ौदा की टीम का स्कोर 381/6 रहा, इस पर पारी घोषित कर दूसरे दिन उन्होंने ओडिशा को बल्लेबाजी पर उतारने का फैसला किया.

Aug 19, 2025 - 13:30
 0
पंड्या का शतक, अर्धशतक से चूके कोहली, इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने मचाया धमाल

बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 की शुरुआत हो गई है. पहले ही दिन नित्या पंड्या ने शानदार शतकीय पारी खेली. उनके आलावा सरफराज खान ने भी अपनी टीम (मुंबई) के लिए शतकीय पारी खेली. वहीं पार्थ कोहली अपने अर्धशतक से 2 रन से चूक गए.

बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन सरफराज खान और नित्या पंड्या के शतक समेत कुल 6 बल्लेबाजों ने शतक जड़े. हालांकि कोहली पंड्या की तरह अपनी पारी को शतक में नहीं बदल सके, वह 48 रन ही बना पाए. पंड्या और नित्या एक ही टीम (बड़ौदा) के लिए खेल रहे हैं. पंड्या ने शतक जड़ा, इस वजह से कोहली के अर्धशतक से चूकने के बावजूद टीम को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

नेशनल टीम में खेलने वाले हार्दिक पंड्या भी बड़ौदा टीम से खेलते हैं, लेकिन यहां नित्या पांड्या की बात हो रही है. पंड्या ने 102 रन बनाए. 175 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जड़ा. नित्य पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम के साथ गए थे, जहां वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के साथ खेले थे. वह उस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

नित्या पंड्या और सुकृत पांडे के बीच शतकीय साझेदारी

बुची बाबू टूर्नामेंट के पहले मैच में बड़ौदा का मुकाबला ओडिशा के साथ है. बड़ौदा के लिए नित्या पंड्या के साथ हर्ष देसाई ने पारी की शुरुआत की, दोनों के बीच 73 रनों की साझेदारी हुई. हर्ष 31 रन बनाकर आउट हुए लेकिन दूसरे छोर पर नित्या ने शानदार बल्लेबाजी की. दूसरे विकेट के लिए सुकृत पांडे साथ मिलकर नित्या पंड्या ने सुकृत पांडे के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की.

नित्या पंड्या के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर पार्थ कोहली बल्लेबाजी करने आए, उन्होंने भी महत्वपूर्ण पारी खेली. कोहली ने 48 रन बनाए, वह अपने अर्धशतक से 2 रन से चूक गए. उन्होंने इस पारी में 6 चौके लगाए. नित्या पंड्या की शतकीय पारी के दम पर पहले दिन का खेल खत्म होने तक बड़ौदा की टीम का स्कोर 381/6 रहा, इस पर पारी घोषित कर दूसरे दिन उन्होंने ओडिशा को बल्लेबाजी पर उतारने का फैसला किया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow