नोट कर लीजिए इस रेलवे स्टॉक का नाम, सिर्फ 7 दिनों में दिया 26 फीसदी का रिटर्न, 170 रुपये से कम है कीमत
रेलवे सेक्टर से जुड़ी स्मॉल कैप कंपनी Texmaco Rail and Engineering के शेयरों ने निवेशकों को एक हफ्ते में शानदार रिटर्न दिया है. 16 मई 2025 को खत्म हुए सप्ताह में यह स्टॉक 129.33 से बढ़कर 163.45 तक पहुंच गया, यानी 26 फीसदी से भी ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई. 75 फीसदी डिविडेंड की घोषणा Texmaco Rail ने शुक्रवार को बाज़ार बंद होने के बाद अपने Q4 परिणामों के साथ डिविडेंड की भी घोषणा की. कंपनी ने 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 0.75 का डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो 75 फीसदी बनता है. AGM (वार्षिक आम बैठक) में मंजूरी मिलने के बाद, यह डिविडेंड 30 दिनों के भीतर निवेशकों को दिया जाएगा. मुनाफा घटा, पर ऑपरेशंस में हुआ सुधार कंपनी का नेट प्रॉफिट (शुद्ध लाभ) जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही में घटकर 39.95 करोड़ रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 45.25 करोड़ था. यानी लगभग 12 फीसदी की गिरावट. हालांकि, राजस्व और संचालन प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है. ऑपरेटिंग रेवेन्यू 1,346.4 करोड़ रहा, जो 17.5 फीसदी की सालाना वृद्धि दिखाता है. वहीं, EBITDA (ब्याज, टैक्स, मूल्यह्रास और अमूर्त लागत से पहले की कमाई) 14.7 फीसदी बढ़कर 97.6 करोड़ तक पहुंच गई. जबकि ऑपरेटिंग मार्जिन 7.3 फीसदी पर स्थिर रहा. ये आंकड़े दिखाते हैं कि कंपनी की इंजीनियरिंग और रेलवे डिविज़न में लगातार अच्छी परफॉर्मेंस रही है. डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.) ये भी पढ़ें: अमेरिका-चीन की वजह से इन 3 स्टॉक्स में आई तेजी, एक्सपर्ट बोले निवेश से पहले जरूर बरतें सावधानी

रेलवे सेक्टर से जुड़ी स्मॉल कैप कंपनी Texmaco Rail and Engineering के शेयरों ने निवेशकों को एक हफ्ते में शानदार रिटर्न दिया है. 16 मई 2025 को खत्म हुए सप्ताह में यह स्टॉक 129.33 से बढ़कर 163.45 तक पहुंच गया, यानी 26 फीसदी से भी ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई.
75 फीसदी डिविडेंड की घोषणा
Texmaco Rail ने शुक्रवार को बाज़ार बंद होने के बाद अपने Q4 परिणामों के साथ डिविडेंड की भी घोषणा की. कंपनी ने 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 0.75 का डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो 75 फीसदी बनता है. AGM (वार्षिक आम बैठक) में मंजूरी मिलने के बाद, यह डिविडेंड 30 दिनों के भीतर निवेशकों को दिया जाएगा.
मुनाफा घटा, पर ऑपरेशंस में हुआ सुधार
कंपनी का नेट प्रॉफिट (शुद्ध लाभ) जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही में घटकर 39.95 करोड़ रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 45.25 करोड़ था. यानी लगभग 12 फीसदी की गिरावट. हालांकि, राजस्व और संचालन प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है. ऑपरेटिंग रेवेन्यू 1,346.4 करोड़ रहा, जो 17.5 फीसदी की सालाना वृद्धि दिखाता है.
वहीं, EBITDA (ब्याज, टैक्स, मूल्यह्रास और अमूर्त लागत से पहले की कमाई) 14.7 फीसदी बढ़कर 97.6 करोड़ तक पहुंच गई. जबकि ऑपरेटिंग मार्जिन 7.3 फीसदी पर स्थिर रहा. ये आंकड़े दिखाते हैं कि कंपनी की इंजीनियरिंग और रेलवे डिविज़न में लगातार अच्छी परफॉर्मेंस रही है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: अमेरिका-चीन की वजह से इन 3 स्टॉक्स में आई तेजी, एक्सपर्ट बोले निवेश से पहले जरूर बरतें सावधानी
What's Your Reaction?






