US-जापान ट्रेड डील से मजबूत डॉलर के सामने धराशायी हुआ रुपया, जानें आज टूटकर कितना गिरा नीचे
Dollar vs Rupee: क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी और विदेशी पूंजी की निकासी के चलते शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपये में गिरावट आयी है. बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे गिरकर 86.41 पर खुला. एक दिन पहले 86.37 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख ने रुपये में भारी गिरावट से रोका. इसके बावजूद अमेरिका-जापान के बीच व्यापार समझौते की घोषणा के बाद अमेरिकी करेंसी में मजबूती आयी है. यूएस-जापान ट्रेड डील से डॉलर मजबूत इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 97.44 पर आ गया, जो एक दिन पहले के सत्र में कारोबार करते हुए 97.39 पर बंद हुआ था. डोमेस्टिक स्टॉक मार्केट में बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 209.09 अंक की उछाल के साथ 82,395.90 अंक पहुंच गया. जबकि एनएसई पर निफ्टी-50 भी 60.45 अंक चढ़कर 25,121.35 अंक पर पहुंच गया. इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.79 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे. उन्होंने शुद्ध रूप से 3,548.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. एलकेपी सिक्योरिटीज में कॉमोडिटी एंड करेंसी के रिसर्च एनालिस्ट (वाइस प्रसिडेंट) जतीन त्रिवेदी का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपया 85.75 से 86.60 के बीच रह सकता है. ट्रंप बोले- जापान को खोलनी होंगी सीमाएं ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्रुथ पर कहा कि यूएस के साथ समझौते के तहत जापान को अपनी सीमाएं खोलनी होंगी, जिससे अमेरिका से आयातित ऑटोमोबाइल और अतिरिक्त कृषि उत्पादों को वहां पर एंट्री मिल सके. हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति लंबे समय से ऑटोमोबाइल व्यापार को लेकर जापान की आलोचना करते रहे हैं. इसके साथ ही, वे दोनों देशों के बीच व्यापार असंतुलन को लेकर भी अपनी चिंता जताते रहे हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान का अमेरिका के साथ व्यापार अधिशेष का करीब 80 प्रतिशत हिस्सा गाड़ियों और उनके पुर्जों से संबंधित है. ये भी पढ़ें: यूएस-जापान ट्रेड डील से मजबूत डॉलर के सामने धराशायी हुआ रुपया, जानें आज कितना हुआ कमजोर

Dollar vs Rupee: क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी और विदेशी पूंजी की निकासी के चलते शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपये में गिरावट आयी है. बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे गिरकर 86.41 पर खुला. एक दिन पहले 86.37 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख ने रुपये में भारी गिरावट से रोका. इसके बावजूद अमेरिका-जापान के बीच व्यापार समझौते की घोषणा के बाद अमेरिकी करेंसी में मजबूती आयी है.
यूएस-जापान ट्रेड डील से डॉलर मजबूत
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 97.44 पर आ गया, जो एक दिन पहले के सत्र में कारोबार करते हुए 97.39 पर बंद हुआ था. डोमेस्टिक स्टॉक मार्केट में बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 209.09 अंक की उछाल के साथ 82,395.90 अंक पहुंच गया. जबकि एनएसई पर निफ्टी-50 भी 60.45 अंक चढ़कर 25,121.35 अंक पर पहुंच गया.
इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.79 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे. उन्होंने शुद्ध रूप से 3,548.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. एलकेपी सिक्योरिटीज में कॉमोडिटी एंड करेंसी के रिसर्च एनालिस्ट (वाइस प्रसिडेंट) जतीन त्रिवेदी का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपया 85.75 से 86.60 के बीच रह सकता है.
ट्रंप बोले- जापान को खोलनी होंगी सीमाएं
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्रुथ पर कहा कि यूएस के साथ समझौते के तहत जापान को अपनी सीमाएं खोलनी होंगी, जिससे अमेरिका से आयातित ऑटोमोबाइल और अतिरिक्त कृषि उत्पादों को वहां पर एंट्री मिल सके.
हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति लंबे समय से ऑटोमोबाइल व्यापार को लेकर जापान की आलोचना करते रहे हैं. इसके साथ ही, वे दोनों देशों के बीच व्यापार असंतुलन को लेकर भी अपनी चिंता जताते रहे हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान का अमेरिका के साथ व्यापार अधिशेष का करीब 80 प्रतिशत हिस्सा गाड़ियों और उनके पुर्जों से संबंधित है.
ये भी पढ़ें: यूएस-जापान ट्रेड डील से मजबूत डॉलर के सामने धराशायी हुआ रुपया, जानें आज कितना हुआ कमजोर
What's Your Reaction?






