नोएडा के इस इलाके में सिर्फ 7.5 रुपये में मिलेगी जमीन, YEIDA लेकर आ रही है गजब की स्कीम

YEIDA New Scheme: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) नोएडा एयरपोर्ट के पास एक अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम शुरू करने जा रहा है. इसे खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए डिजाइन किया गया है, जिनकी सालाना आमदनी 3 लाख रुपये है. इस स्कीम में 30 स्क्वॉयर मीटर के लगभग 4,000 प्लॉट पेश किए जाएंगे. इनमें से हर एक की कीमत 7.5 लाख रुपये होगी.  नोएडा के इस इलाके में मिलेंगे प्लॉट  YEIDA के मुताबिक, ये प्लॉट मुना एक्सप्रेसवे के किनारे जेवर क्षेत्र में बनाए जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेक्टर 17, 18 और 20 में हैं. 18 जून को हुई अथॉरिटी की बोर्ड मीटिंग में इस अफोर्डेबल प्लॉट हाउसिंग स्कीम को मंजूरी दी गई. इससे संबंधित अधिकारियों का कहना है कि यह स्कीम यमुना एक्सप्रेस वे रीजन में स्थित फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों और सालाना 3 लाख रुपये की आमदनी वाले लोगों के लिए है. यीडा का कहना है कि सफल आवेदक सात साल तक किस्तों में भुगतान कर सकता है.  इन लोगों के लिए रिजर्व की गई जमीन  मनकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, YEIDA के CEO अरुण वीर सिंह ने बताया कि इन EWS प्लॉटों में से 29 परसेंट प्लॉट YEIDA क्षेत्रों में स्थित परियोजनाओं में काम करने वालों मजदूरों के लिए रिजर्व किए गए हैं, 5 परसेंट प्लॉट रिटायर्ड रक्षा कर्मियों और YEIDA कर्मचारियों के लिए रिजर्व होंगे. तेजी से डेवलप हो रहे इस इलाके में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए YEIDA ने इस स्कीम को शुरू करने का फैसला किया है. इस इलाके में कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो रहे हैं, ऐसे में इनमें काम करने वाले लोगों के रहने के लिए हाउसिंग की काफी जरूरत है.  इस तरह से अलॉट किए जाएंगे प्लॉट स्कीम के पहले चरण में सेक्टर 17, 6बी सेक्टर 18, 2ए सेक्टर 18 और सेक्टर 20 में टोटल 4,288 अर्फोडेबल हाउसिंग प्लॉट लॉन्च किए जाएंगे. सबसे ज्यादा 2,335 प्लॉट 6बी सेक्टर 18 में होंगे, उसके बाद 2ए सेक्टर 18 में 881 प्लॉट होंगे. इसी तरह से सेक्टर 20 में 548 प्लॉट और सेक्टर 17 में 524 प्लॉट होंगे. ये प्लॉट लकी ड्रॉ के जरिए अलॉट किए जाएंगे. लकी ड्रॉ के लिए पात्र होने के लिए आवेदक को कुल प्लॉट की कीमत का 10 परसेंट का भुगतान करना होगा. इससे संबंधित अधिक डिटेल और स्कीम के लॉन्च होने की तारीख का भी जल्द ऐलान किया जाएगा.  ये भी पढ़ें:  अनिल अंबानी की दिवालिया हो चुकी कंपनी पर गौतम अडानी का बड़ा दांव, 4000 करोड़ में है खरीदने की तैयारी

Jun 20, 2025 - 17:30
 0
नोएडा के इस इलाके में सिर्फ 7.5 रुपये में मिलेगी जमीन, YEIDA लेकर आ रही है गजब की स्कीम

YEIDA New Scheme: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) नोएडा एयरपोर्ट के पास एक अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम शुरू करने जा रहा है. इसे खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए डिजाइन किया गया है, जिनकी सालाना आमदनी 3 लाख रुपये है. इस स्कीम में 30 स्क्वॉयर मीटर के लगभग 4,000 प्लॉट पेश किए जाएंगे. इनमें से हर एक की कीमत 7.5 लाख रुपये होगी. 

नोएडा के इस इलाके में मिलेंगे प्लॉट 

YEIDA के मुताबिक, ये प्लॉट मुना एक्सप्रेसवे के किनारे जेवर क्षेत्र में बनाए जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेक्टर 17, 18 और 20 में हैं. 18 जून को हुई अथॉरिटी की बोर्ड मीटिंग में इस अफोर्डेबल प्लॉट हाउसिंग स्कीम को मंजूरी दी गई. इससे संबंधित अधिकारियों का कहना है कि यह स्कीम यमुना एक्सप्रेस वे रीजन में स्थित फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों और सालाना 3 लाख रुपये की आमदनी वाले लोगों के लिए है. यीडा का कहना है कि सफल आवेदक सात साल तक किस्तों में भुगतान कर सकता है. 

इन लोगों के लिए रिजर्व की गई जमीन 

मनकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, YEIDA के CEO अरुण वीर सिंह ने बताया कि इन EWS प्लॉटों में से 29 परसेंट प्लॉट YEIDA क्षेत्रों में स्थित परियोजनाओं में काम करने वालों मजदूरों के लिए रिजर्व किए गए हैं, 5 परसेंट प्लॉट रिटायर्ड रक्षा कर्मियों और YEIDA कर्मचारियों के लिए रिजर्व होंगे. तेजी से डेवलप हो रहे इस इलाके में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए YEIDA ने इस स्कीम को शुरू करने का फैसला किया है. इस इलाके में कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो रहे हैं, ऐसे में इनमें काम करने वाले लोगों के रहने के लिए हाउसिंग की काफी जरूरत है. 

इस तरह से अलॉट किए जाएंगे प्लॉट

स्कीम के पहले चरण में सेक्टर 17, 6बी सेक्टर 18, 2ए सेक्टर 18 और सेक्टर 20 में टोटल 4,288 अर्फोडेबल हाउसिंग प्लॉट लॉन्च किए जाएंगे. सबसे ज्यादा 2,335 प्लॉट 6बी सेक्टर 18 में होंगे, उसके बाद 2ए सेक्टर 18 में 881 प्लॉट होंगे. इसी तरह से सेक्टर 20 में 548 प्लॉट और सेक्टर 17 में 524 प्लॉट होंगे. ये प्लॉट लकी ड्रॉ के जरिए अलॉट किए जाएंगे. लकी ड्रॉ के लिए पात्र होने के लिए आवेदक को कुल प्लॉट की कीमत का 10 परसेंट का भुगतान करना होगा. इससे संबंधित अधिक डिटेल और स्कीम के लॉन्च होने की तारीख का भी जल्द ऐलान किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: 

अनिल अंबानी की दिवालिया हो चुकी कंपनी पर गौतम अडानी का बड़ा दांव, 4000 करोड़ में है खरीदने की तैयारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow