ना राहुल और ना ही गिल, इंग्लैंड दौरे पर इस युवा खिलाड़ी को मिलेगी रोहित शर्मा की जगह?

Rohit Sharma Replacement As Opening Batsman: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबर ने सभी क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया था. इसके बाद सेलेक्टर्स के आगे ये सवाल खड़ा हो गया है कि भारतीय टीम में टेस्ट टीम की कमान कौन संभालेगा. इसके साथ ही ये सवाल भी सामने आता है कि रोहित शर्मा की जगह टेस्ट में ओपनिंग करने कौन आएगा. इंडिया के पहले खेले गए मैचों में रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर आ रहे थे, लेकिन रोहित के रिटायरमेंट लेने से ये जगह किसी युवा खिलाड़ी को मिल सकती है. रोहित शर्मा की जगह लेगा ये युवा खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है. इसके साथ ही क्रिकेट फैंस नए टेस्ट कप्तान के नाम का इंतजार भी कर रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा के संन्यास के बाद साई सुदर्शन का सेलेक्शन इंग्लैंड दौरे के लिए किया जा सकता है. साई सुदर्शन आईपीएल में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. सुदर्शन ने 13 मैचों में 638 रन बना लिए हैं और इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. अभिमन्यु ईश्वरन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. अभिमन्यु का सेलेक्शन कई बार इंडिया ए-टीम के लिए हो चुका है. रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन भी भारत की सीनियर टीम में इंग्लैंड दौरे पर डेब्यू कर सकते हैं. गिल और राहुल किस नंबर पर? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. वहीं केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं. रोहित शर्मा के संन्यास लेने के कुछ दिन बाद ही विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद भारत की टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं कप्तान को लेकर भी BCCI जल्द ही फैसला कर सकती है. यह भी पढ़ें VIDEO: गर्लफ्रेंड सोफी शाइन पर क्यों 'भड़के' शिखर धवन, कहा- पता नहीं कौन सी हिंदी सीख के आ गई

May 24, 2025 - 03:30
 0
ना राहुल और ना ही गिल, इंग्लैंड दौरे पर इस युवा खिलाड़ी को मिलेगी रोहित शर्मा की जगह?

Rohit Sharma Replacement As Opening Batsman: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबर ने सभी क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया था. इसके बाद सेलेक्टर्स के आगे ये सवाल खड़ा हो गया है कि भारतीय टीम में टेस्ट टीम की कमान कौन संभालेगा. इसके साथ ही ये सवाल भी सामने आता है कि रोहित शर्मा की जगह टेस्ट में ओपनिंग करने कौन आएगा. इंडिया के पहले खेले गए मैचों में रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर आ रहे थे, लेकिन रोहित के रिटायरमेंट लेने से ये जगह किसी युवा खिलाड़ी को मिल सकती है.

रोहित शर्मा की जगह लेगा ये युवा खिलाड़ी

इंग्लैंड दौरे के लिए जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है. इसके साथ ही क्रिकेट फैंस नए टेस्ट कप्तान के नाम का इंतजार भी कर रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा के संन्यास के बाद साई सुदर्शन का सेलेक्शन इंग्लैंड दौरे के लिए किया जा सकता है. साई सुदर्शन आईपीएल में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. सुदर्शन ने 13 मैचों में 638 रन बना लिए हैं और इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

अभिमन्यु ईश्वरन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. अभिमन्यु का सेलेक्शन कई बार इंडिया ए-टीम के लिए हो चुका है. रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन भी भारत की सीनियर टीम में इंग्लैंड दौरे पर डेब्यू कर सकते हैं.

गिल और राहुल किस नंबर पर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. वहीं केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं. रोहित शर्मा के संन्यास लेने के कुछ दिन बाद ही विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद भारत की टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं कप्तान को लेकर भी BCCI जल्द ही फैसला कर सकती है.

यह भी पढ़ें

VIDEO: गर्लफ्रेंड सोफी शाइन पर क्यों 'भड़के' शिखर धवन, कहा- पता नहीं कौन सी हिंदी सीख के आ गई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow