173 पर गिरे थे 3 विकेट, फिर ढह गई RCB की पूरी टीम; हैदराबाद ने 42 रनों से रौंदा

RCB vs SRH Highlights IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रनों से हरा दिया है. इस मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले खेलते हुए 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, इसके जवाब में बेंगलुरु ने अंतिम ओवर तक चले मैच में 189 रन बनाकर ढेर हो गई और 42 रनों से मैच हार गई. हैदराबाद के लिए ईशान किशन चमके, जिन्होंने नाबाद 94 रनों की तूफानी पारी खेली. पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में जाने की लड़ाई लड़ रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 232 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में आरसीबी की शुरुआत शानदार रही क्योंकि विराट कोहली और फिल साल्ट ने मिलकर 7 ओवर में ही 80 रन बना डाले थे. साल्ट 32 गेंद में 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हो गए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए. विराट कोहली ने 43 रनों की अहम पारी खेली. दूसरी ओर मयंक अगरवाल के पास मौका था कि वो बड़ी पारी खेल आरसीबी की जीत में बड़ा योगदान दें, लेकिन वो सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने. रजत पाटीदार धीरे-धीरे रनों की रफ्तार बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उनकी किस्मत खराब रही कि वो 18 रन बनाकर रन आउट हो गए. इस मैच में RCB की कप्तानी करने वाले जितेश शर्मा का बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. 16 रन के भीतर 7 विकेट RCB ने एक समय 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए थे, अब भी बेंगलुरु को जीत के लिए 59 रनों की जरूरत थी. गेंदों की संख्या घटती जा रही थी, नतीजन दबाव में बेंगलुरु की टीम ने महज 6 रनों के भीतर चार बड़े विकेट गंवा दिए. आलम यह था कि आखिरी 2 ओवर में आरसीबी को 46 रनों की जरूरत थी. जब पैट कमिंस द्वारा किया गया 19वां ओवर समाप्त हुआ तो पूरा मैच SRH ने अपनी मुट्ठी में कर लिया था. कप्तान कमिंस ने पूरे ओवर में सिर्फ एक रन दिया और 2 विकेट भी चटकाए. RCB की टीम पूरे ओवर समाप्त होने से पहले ही 189 रनों पर ऑलआउट हो गई. मैच के आखिरी 10 ओवरों का आंकलन करें तो आरसीबी के आखिरी 7 विकेट महज 16 रनों के भीतर गिर गए थे. यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए 19 साल के खिलाड़ी का हुआ टीम इंडिया में सेलेक्शन, उत्तराखंड में 'एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर

May 24, 2025 - 03:30
 0
173 पर गिरे थे 3 विकेट, फिर ढह गई RCB की पूरी टीम; हैदराबाद ने 42 रनों से रौंदा

RCB vs SRH Highlights IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रनों से हरा दिया है. इस मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले खेलते हुए 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, इसके जवाब में बेंगलुरु ने अंतिम ओवर तक चले मैच में 189 रन बनाकर ढेर हो गई और 42 रनों से मैच हार गई. हैदराबाद के लिए ईशान किशन चमके, जिन्होंने नाबाद 94 रनों की तूफानी पारी खेली.

पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में जाने की लड़ाई लड़ रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 232 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में आरसीबी की शुरुआत शानदार रही क्योंकि विराट कोहली और फिल साल्ट ने मिलकर 7 ओवर में ही 80 रन बना डाले थे. साल्ट 32 गेंद में 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हो गए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए.

विराट कोहली ने 43 रनों की अहम पारी खेली. दूसरी ओर मयंक अगरवाल के पास मौका था कि वो बड़ी पारी खेल आरसीबी की जीत में बड़ा योगदान दें, लेकिन वो सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने. रजत पाटीदार धीरे-धीरे रनों की रफ्तार बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उनकी किस्मत खराब रही कि वो 18 रन बनाकर रन आउट हो गए. इस मैच में RCB की कप्तानी करने वाले जितेश शर्मा का बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाया.

16 रन के भीतर 7 विकेट

RCB ने एक समय 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए थे, अब भी बेंगलुरु को जीत के लिए 59 रनों की जरूरत थी. गेंदों की संख्या घटती जा रही थी, नतीजन दबाव में बेंगलुरु की टीम ने महज 6 रनों के भीतर चार बड़े विकेट गंवा दिए. आलम यह था कि आखिरी 2 ओवर में आरसीबी को 46 रनों की जरूरत थी.

जब पैट कमिंस द्वारा किया गया 19वां ओवर समाप्त हुआ तो पूरा मैच SRH ने अपनी मुट्ठी में कर लिया था. कप्तान कमिंस ने पूरे ओवर में सिर्फ एक रन दिया और 2 विकेट भी चटकाए. RCB की टीम पूरे ओवर समाप्त होने से पहले ही 189 रनों पर ऑलआउट हो गई. मैच के आखिरी 10 ओवरों का आंकलन करें तो आरसीबी के आखिरी 7 विकेट महज 16 रनों के भीतर गिर गए थे.

यह भी पढ़ें:

इंग्लैंड दौरे के लिए 19 साल के खिलाड़ी का हुआ टीम इंडिया में सेलेक्शन, उत्तराखंड में 'एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow