दूसरे वनडे में टीम इंडिया की हार, बारिश से बाधित 29 ओवर के मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट से हराया

इंग्लैंड ने शनिवार रात दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया. बारिश की वजह से यह मुकाबला 29-29 ओवर का खेला गया. टीम इंडिया इस मैच में पहले खेलने के बाद 29 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 143 रन ही बना सकी. इसके बाद इंग्लैंड ने 21 ओवर में 2 विकेट पर 116 रन बनाए कि फिर बारिश आ गई. इसके बाद DLS से इंग्लैंड को जीत मिली. इंग्लैंड ने अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. सीरीज का तीसरा व निर्णायक मुकाबला 22 जुलाई को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा.  शनिवार को लंदन में काफी बारिश हुई. इस वजह से मैच समय पर नहीं शुरू हो सका. लंबे विलंब के बाद मैच का टॉस हुआ और मुकाबला 29-29 ओवर का किया गया. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (42) और दीप्ति शर्मा (नाबाद 30) की संयमित बल्लेबाजी से भारतीय महिला टीम ने बारिश से प्रभावित 29 ओवर के दूसरे वनडे में आठ विकेट पर 143 रन बनाये.  इंग्लैंड के लिए एमी जोंस ने खेली मैच विनिंग पारी शुरुआत में इंग्लैंड को 29 ओवर में 144 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन जब इंग्लैंड की टीम 18.4 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 102 रन था, तभी अचानक बारिश आ गई और फिर लक्ष्य को संशोधित कर 24 ओवर में 115 रन कर दिया गया. मेजबान इंग्लैंड ने संशोधित लक्ष्य को 21 ओवर में हासिल कर मैच जीत लिया. इंग्लैंड के लिए एमी जोन्स ने 57 गेंद में नाबाद 46 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 5 चौके निकले. वहीं टैमी ब्यूमेंट ने 35 गेंद में 5 चौकों की मदद से 34 रनों की पारी खेली. कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने 25 गेंद में 21 रन बनाए. उनके बल्ले से दो चौके निकले. सोफिया डंकली 9 गेंद में दो चौकों की मदद से 9 रनों पर नाबाद लौटीं. ऐसा रहा भारतीय पारी का हाल इससे पहले इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में तेज गेंदबाज एम अर्लॉट (26 रन पर दो विकेट) ने पारी के दूसरे ही ओवर में प्रतिका रावल (तीन) को बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया. मंधाना और हरलीन देओल (16) ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी करने की कोशिश की. इस साझेदारी को 10वें ओवर में सोफी एकलेस्टोन ने तोड़ा. उन्होंने 27 रन देकर तीन विकेट लिये. इस साझेदारी के टूटने के बाद विकेटों की पतझड़ शुरू हो गई. मंधाना एक छोर पर डटी रहीं, लेकिन दूसरे छोर से एक्लेस्टोन ने हरलीन के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत (सात) को भी चलता किया. जेमिमा रोड्रिग्स (तीन) और ऋचा घोष (दो) भी जल्दी पवेलियन लौट गयीं, जिससे भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट पर 46 रन से पांच विकेट पर 72 रन हो गया.  टीम के रनों का शतक पूरा होने से पहले मंधाना को लिन्से स्मिथ ने पवेलियन की राह दिखायी. मंधाना ने 51 गेंद में 42 रनों की पारी में पांच चौके लगाये. दीप्ति शर्मा ने इसके बाद एक छोर संभाले रखा और 34 गेंद में दो चौके जड़ नाबाद पारी से टीम के स्कोर को 140 रन के पार पहुंचाया. दीप्ति 30 रनों पर नाबाद रहीं. उन्होंने इस दौरान अरुंधति रेड्डी (14) के साथ सातवें विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी की.

Jul 20, 2025 - 14:30
 0
दूसरे वनडे में टीम इंडिया की हार, बारिश से बाधित 29 ओवर के मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट से हराया

इंग्लैंड ने शनिवार रात दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया. बारिश की वजह से यह मुकाबला 29-29 ओवर का खेला गया. टीम इंडिया इस मैच में पहले खेलने के बाद 29 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 143 रन ही बना सकी. इसके बाद इंग्लैंड ने 21 ओवर में 2 विकेट पर 116 रन बनाए कि फिर बारिश आ गई. इसके बाद DLS से इंग्लैंड को जीत मिली. इंग्लैंड ने अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. सीरीज का तीसरा व निर्णायक मुकाबला 22 जुलाई को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा. 

शनिवार को लंदन में काफी बारिश हुई. इस वजह से मैच समय पर नहीं शुरू हो सका. लंबे विलंब के बाद मैच का टॉस हुआ और मुकाबला 29-29 ओवर का किया गया. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (42) और दीप्ति शर्मा (नाबाद 30) की संयमित बल्लेबाजी से भारतीय महिला टीम ने बारिश से प्रभावित 29 ओवर के दूसरे वनडे में आठ विकेट पर 143 रन बनाये. 

इंग्लैंड के लिए एमी जोंस ने खेली मैच विनिंग पारी

शुरुआत में इंग्लैंड को 29 ओवर में 144 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन जब इंग्लैंड की टीम 18.4 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 102 रन था, तभी अचानक बारिश आ गई और फिर लक्ष्य को संशोधित कर 24 ओवर में 115 रन कर दिया गया. मेजबान इंग्लैंड ने संशोधित लक्ष्य को 21 ओवर में हासिल कर मैच जीत लिया.

इंग्लैंड के लिए एमी जोन्स ने 57 गेंद में नाबाद 46 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 5 चौके निकले. वहीं टैमी ब्यूमेंट ने 35 गेंद में 5 चौकों की मदद से 34 रनों की पारी खेली. कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने 25 गेंद में 21 रन बनाए. उनके बल्ले से दो चौके निकले. सोफिया डंकली 9 गेंद में दो चौकों की मदद से 9 रनों पर नाबाद लौटीं.

ऐसा रहा भारतीय पारी का हाल

इससे पहले इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में तेज गेंदबाज एम अर्लॉट (26 रन पर दो विकेट) ने पारी के दूसरे ही ओवर में प्रतिका रावल (तीन) को बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया. मंधाना और हरलीन देओल (16) ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी करने की कोशिश की. इस साझेदारी को 10वें ओवर में सोफी एकलेस्टोन ने तोड़ा. उन्होंने 27 रन देकर तीन विकेट लिये.

इस साझेदारी के टूटने के बाद विकेटों की पतझड़ शुरू हो गई. मंधाना एक छोर पर डटी रहीं, लेकिन दूसरे छोर से एक्लेस्टोन ने हरलीन के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत (सात) को भी चलता किया. जेमिमा रोड्रिग्स (तीन) और ऋचा घोष (दो) भी जल्दी पवेलियन लौट गयीं, जिससे भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट पर 46 रन से पांच विकेट पर 72 रन हो गया. 

टीम के रनों का शतक पूरा होने से पहले मंधाना को लिन्से स्मिथ ने पवेलियन की राह दिखायी. मंधाना ने 51 गेंद में 42 रनों की पारी में पांच चौके लगाये. दीप्ति शर्मा ने इसके बाद एक छोर संभाले रखा और 34 गेंद में दो चौके जड़ नाबाद पारी से टीम के स्कोर को 140 रन के पार पहुंचाया. दीप्ति 30 रनों पर नाबाद रहीं. उन्होंने इस दौरान अरुंधति रेड्डी (14) के साथ सातवें विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी की.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow