IND vs ENG Test Series: लीड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका, 259 रन बनाने वाला ये खिलाड़ी हुआ चोटिल! अब कैसी होगी प्लेइंग 11?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में होने जा रही है. इस अहम मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई है. एक ऐसा बल्लेबाज, जो इस दौरे पर शानदार फॉर्म में था और जिसने अभ्यास मैचों में 259 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा था, अब चोटिल हो गया है. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि करुण नायर हैं, जिन्हें 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक करुण नायर की पसलियों में गेंद लगने से चोट आई है  करुण नायर हुए चोटिल, टीम इंडिया की प्लानिंग पर पड़ा असर पहले टेस्ट से पहले करुण नायर नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे. इसी दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद उनकी पसली पर जाकर लगी. यह गेंद उनके बल्ले से मिस हुई और सीधा जाकर उनकी पसलियों पर लग गई. इससे उन्हें चोट लगी है और अब उनकी उपलब्धता को लेकर संदेह पैदा हो गया है कि क्या वह इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेल पाएंगे? फिलहाल करुण नायर की इंजरी पर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही यह बताया गया है कि वह लीड्स टेस्ट तक फिट हो पाएंगे या नहीं. अगर उनकी चोट गंभीर हुई, तो यह न केवल उनके लिए बल्कि टीम के लिए भी बड़ी परेशानी की बात हो सकती है. करुण नायर ने सफेद जर्सी में भारतीय टीम के लिए पिछला टेस्ट साल 2017 में खेला था. इसके बाद से उन्हें टीम में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन इस बार उन्हें भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया था. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अभ्यास मैचों की तीन पारियों में 259 रन बनाए थे. यही नहीं, वो इस दौरे पर अब तक दोहरा शतक जड़ने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं. कौन सा खिलाड़ी ले सकता है उनकी जगह  करुण नायर की फिटनेस अगर ठीक नहीं होती है, तो भारतीय टीम को उनकी जगह किसी और बल्लेबाज़ को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना होगा. इस स्थिति में अभिमन्यु ईश्वरन का नाम सामने आ रहा है, जो लंबे समय से इंडिया ए टीम और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. हालांकि, भारतीय टीम मैनेजमेंट को यह फैसला टेस्ट की सुबह या टॉस से पहले लेना होगा. करुण नायर जैसे इन-फॉर्म बल्लेबाज का चोट के चलते बाहर होना टीम के मिडिल ऑर्डर बैलेंस को प्रभावित कर सकता है. इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग इलेवन, भारत की प्लेइंग 11 पर सस्पेंस बरकरार जहां भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है, वहीं इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है. कप्तान बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने जो 11 खिलाड़ी भारत के खिलाफ मैदान में उतारने का फैसला किया है, उनकी लिस्ट इस प्रकार है, इंग्लैंड की प्लेइंग XI बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर भारत की टेस्ट टीम  शुभमन गिल (कप्तान),ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर),यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल,साई सुदर्शन,अभिमन्यु ईश्वरन,करुण नायर,नितीश रेड्डी,रवींद्र जडेजा,ध्रुव जुरेल,वॉशिंगटन सुंदर,शार्दुल ठाकुर,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज,प्रसिद्ध कृष्णा,आकाश दीप,अर्शदीप सिंह,कुलदीप यादव.

Jun 19, 2025 - 13:30
 0
IND vs ENG Test Series: लीड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका, 259 रन बनाने वाला ये खिलाड़ी हुआ चोटिल! अब कैसी होगी प्लेइंग 11?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में होने जा रही है. इस अहम मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई है. एक ऐसा बल्लेबाज, जो इस दौरे पर शानदार फॉर्म में था और जिसने अभ्यास मैचों में 259 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा था, अब चोटिल हो गया है. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि करुण नायर हैं, जिन्हें 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक करुण नायर की पसलियों में गेंद लगने से चोट आई है

 करुण नायर हुए चोटिल, टीम इंडिया की प्लानिंग पर पड़ा असर

पहले टेस्ट से पहले करुण नायर नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे. इसी दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद उनकी पसली पर जाकर लगी. यह गेंद उनके बल्ले से मिस हुई और सीधा जाकर उनकी पसलियों पर लग गई. इससे उन्हें चोट लगी है और अब उनकी उपलब्धता को लेकर संदेह पैदा हो गया है कि क्या वह इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेल पाएंगे?

फिलहाल करुण नायर की इंजरी पर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही यह बताया गया है कि वह लीड्स टेस्ट तक फिट हो पाएंगे या नहीं. अगर उनकी चोट गंभीर हुई, तो यह न केवल उनके लिए बल्कि टीम के लिए भी बड़ी परेशानी की बात हो सकती है.

करुण नायर ने सफेद जर्सी में भारतीय टीम के लिए पिछला टेस्ट साल 2017 में खेला था. इसके बाद से उन्हें टीम में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन इस बार उन्हें भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया था. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अभ्यास मैचों की तीन पारियों में 259 रन बनाए थे. यही नहीं, वो इस दौरे पर अब तक दोहरा शतक जड़ने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं.

कौन सा खिलाड़ी ले सकता है उनकी जगह 

करुण नायर की फिटनेस अगर ठीक नहीं होती है, तो भारतीय टीम को उनकी जगह किसी और बल्लेबाज़ को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना होगा. इस स्थिति में अभिमन्यु ईश्वरन का नाम सामने आ रहा है, जो लंबे समय से इंडिया ए टीम और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं.

हालांकि, भारतीय टीम मैनेजमेंट को यह फैसला टेस्ट की सुबह या टॉस से पहले लेना होगा. करुण नायर जैसे इन-फॉर्म बल्लेबाज का चोट के चलते बाहर होना टीम के मिडिल ऑर्डर बैलेंस को प्रभावित कर सकता है.

इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग इलेवन, भारत की प्लेइंग 11 पर सस्पेंस बरकरार

जहां भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है, वहीं इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है. कप्तान बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने जो 11 खिलाड़ी भारत के खिलाफ मैदान में उतारने का फैसला किया है, उनकी लिस्ट इस प्रकार है,

इंग्लैंड की प्लेइंग XI

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर

भारत की टेस्ट टीम 

शुभमन गिल (कप्तान),ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर),यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल,साई सुदर्शन,अभिमन्यु ईश्वरन,करुण नायर,नितीश रेड्डी,रवींद्र जडेजा,ध्रुव जुरेल,वॉशिंगटन सुंदर,शार्दुल ठाकुर,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज,प्रसिद्ध कृष्णा,आकाश दीप,अर्शदीप सिंह,कुलदीप यादव.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow