द ग्रेट खली ने दी ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया, PM मोदी और भाजपा सरकार पर भी बड़ा बयान; जानें क्या कहा

The Great Khali on Operation Sindoor: भारत के पूर्व WWE रेसलर द ग्रेट खली मंगलवार को करनाल पहुंचे. यहां उन्होंने पाकिस्तान के प्रति भारतीय सेना के कड़े रुख की तारीफ की. खली ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से जानबूझकर हमले किए गए, जिसका पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब मिलना चाहिए था. याद दिला दें कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की जान ली थी. उसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor News) चलाते हुए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. भाजपा सरकार करारा जवाब देगी द ग्रेट खली ने फरवरी 2022 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद कहा, "मुझे विश्वास है और आशा भी करता हूं कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार उन्हें करारा जवाब देगी. इसको हमने हल्के में ले लिया तो उसका अंजाम लोगों को भुगतना पड़ेगा." उन्होंने कहा कि किसी के साथ भी ऐसी क्रूर हरकत हो तो बहुत बुरा लगता है. खासतौर पर जब अपने जानने वालों के साथ ऐसा हो तो दुख की कोई सीमा नहीं होती. विनय नरवाल की शहादत को द ग्रेट खली ने नमन किया. पूर्व WWE चैंपियन खली ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देता है. खली ने कहा कि जब भी कोई सैनिक शहीद होता है तो उसकी शहादत हमेशा याद रह जाती है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाई होनी चाहिए. सालों पहले WWE छोड़ चुके हैं द ग्रेट खली 7 फुट 1 इंच लंबे द ग्रेट खली ने साल 2006 में WWE में कदम रखा था और उससे अगले साल ही उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. उन्होंने नवंबर 2014 में आधिकारिक तौर पर WWE को छोड़ दिया था, वो उसके बाद WWE में कई बार स्पेशल अपीयरेंस दे चुके हैं. यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने बल्ले से दिया जवाब, बेंगलुरु के खिलाफ शतक जड़ लूटी महफिल; 2574 दिन बाद जड़ी सेंचुरी

May 27, 2025 - 23:30
 0
द ग्रेट खली ने दी ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया, PM मोदी और भाजपा सरकार पर भी बड़ा बयान; जानें क्या कहा

The Great Khali on Operation Sindoor: भारत के पूर्व WWE रेसलर द ग्रेट खली मंगलवार को करनाल पहुंचे. यहां उन्होंने पाकिस्तान के प्रति भारतीय सेना के कड़े रुख की तारीफ की. खली ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से जानबूझकर हमले किए गए, जिसका पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब मिलना चाहिए था. याद दिला दें कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की जान ली थी. उसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor News) चलाते हुए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था.

भाजपा सरकार करारा जवाब देगी

द ग्रेट खली ने फरवरी 2022 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद कहा, "मुझे विश्वास है और आशा भी करता हूं कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार उन्हें करारा जवाब देगी. इसको हमने हल्के में ले लिया तो उसका अंजाम लोगों को भुगतना पड़ेगा." उन्होंने कहा कि किसी के साथ भी ऐसी क्रूर हरकत हो तो बहुत बुरा लगता है. खासतौर पर जब अपने जानने वालों के साथ ऐसा हो तो दुख की कोई सीमा नहीं होती.

विनय नरवाल की शहादत को द ग्रेट खली ने नमन किया. पूर्व WWE चैंपियन खली ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देता है. खली ने कहा कि जब भी कोई सैनिक शहीद होता है तो उसकी शहादत हमेशा याद रह जाती है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाई होनी चाहिए.

सालों पहले WWE छोड़ चुके हैं द ग्रेट खली

7 फुट 1 इंच लंबे द ग्रेट खली ने साल 2006 में WWE में कदम रखा था और उससे अगले साल ही उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. उन्होंने नवंबर 2014 में आधिकारिक तौर पर WWE को छोड़ दिया था, वो उसके बाद WWE में कई बार स्पेशल अपीयरेंस दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

ऋषभ पंत ने बल्ले से दिया जवाब, बेंगलुरु के खिलाफ शतक जड़ लूटी महफिल; 2574 दिन बाद जड़ी सेंचुरी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow