नामुमकिन है टी20 में विराट कोहली का यह रिकॉर्ड टूटना! दूसरे नंबर के रोहित शर्मा से 3000 रन हैं आगे

Virat Kohli Completed 9000 Runs For RCB: लखनऊ के खिलाफ आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में आरसीबी के विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. किंग कोहली ने आरसीबी के लिए 9000 रन पूरे कर लिए हैं. वह टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ 9 हजार रन बनाने वाले विश्व के इकलौते बल्लेबाज हैं.  टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले ही नंबर-1 पर थे. पर अब किंग कोहली टी20 में किसी एक टीम के लिए 9000 रन बनाने वाले विश्व के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए 6060 रन बनाए हैं.  लखनऊ के खिलाफ इकाना स्टेडियम में विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 30 गेंद में 54 रनों की पारी खेली. इस दौरान किंग कोहली ने 10 चौके लगाए. इसके साथ ही इस सीजन विराट ने 600 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया. विराट ने रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल के एक सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए. विराट आईपीएल 2025 में 600 रनों का आंकड़ा पार करने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज़्यादा बार 600 से ज़्यादा का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज5 बार विराट कोहली (2013, 2016, 2023, 2024, 2025)4 बार केएल राहुल (2018, 2020, 2021, 2022)3 बार क्रिस गेल (2011, 2012, 2013)3 बार डेविड वार्नर (2016, 2017, 2019) आईपीएल में चेज़ मास्टर साबित हो रहे विराट विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में रनों का पीछा करते हुए पांचवां अर्धशतक लगाया. वह इस सीजन चेज़ मास्टर के अपने टैग पर खरे उतरे हैं. विराट ने लगातार चेज़ करने हुए अच्छी पारियों खेली हैं. विराट ने चेज़ करते हुए इस सीजन केकेआर के खिलाफ नाबाद 59, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 59, पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद 73, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 51, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 43 और आज लखनऊ के खिलाफ 54 रन बनाए. आईपीएल 2025 में रन चेज में विराट कोहली59* (36) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स62* (45) बनाम राजस्थान रॉयल्स73* (54) बनाम पंजाब किंग्स51 (47) बनाम दिल्ली कैपिटल्स43 (25) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद54 (30) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

May 27, 2025 - 23:30
 0
नामुमकिन है टी20 में विराट कोहली का यह रिकॉर्ड टूटना! दूसरे नंबर के रोहित शर्मा से 3000 रन हैं आगे

Virat Kohli Completed 9000 Runs For RCB: लखनऊ के खिलाफ आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में आरसीबी के विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. किंग कोहली ने आरसीबी के लिए 9000 रन पूरे कर लिए हैं. वह टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ 9 हजार रन बनाने वाले विश्व के इकलौते बल्लेबाज हैं. 

टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले ही नंबर-1 पर थे. पर अब किंग कोहली टी20 में किसी एक टीम के लिए 9000 रन बनाने वाले विश्व के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए 6060 रन बनाए हैं. 

लखनऊ के खिलाफ इकाना स्टेडियम में विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 30 गेंद में 54 रनों की पारी खेली. इस दौरान किंग कोहली ने 10 चौके लगाए. इसके साथ ही इस सीजन विराट ने 600 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया. विराट ने रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल के एक सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए. विराट आईपीएल 2025 में 600 रनों का आंकड़ा पार करने वाले चौथे बल्लेबाज हैं.

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज़्यादा बार 600 से ज़्यादा का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
5 बार विराट कोहली (2013, 2016, 2023, 2024, 2025)
4 बार केएल राहुल (2018, 2020, 2021, 2022)
3 बार क्रिस गेल (2011, 2012, 2013)
3 बार डेविड वार्नर (2016, 2017, 2019)

आईपीएल में चेज़ मास्टर साबित हो रहे विराट

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में रनों का पीछा करते हुए पांचवां अर्धशतक लगाया. वह इस सीजन चेज़ मास्टर के अपने टैग पर खरे उतरे हैं. विराट ने लगातार चेज़ करने हुए अच्छी पारियों खेली हैं. विराट ने चेज़ करते हुए इस सीजन केकेआर के खिलाफ नाबाद 59, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 59, पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद 73, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 51, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 43 और आज लखनऊ के खिलाफ 54 रन बनाए.

आईपीएल 2025 में रन चेज में विराट कोहली
59* (36) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
62* (45) बनाम राजस्थान रॉयल्स
73* (54) बनाम पंजाब किंग्स
51 (47) बनाम दिल्ली कैपिटल्स
43 (25) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
54 (30) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow