टेस्ट से संन्यास वापस लेंगे विराट कोहली? अब तक इतने बड़े क्रिकेटरों ने रिटायरमेंट पर लिया है यू-टर्न

Top Cricketers Comeback After Retirement: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. वहीं सीरीज के शुरू होने से करीब एक महीने पहले ही भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. विराट ने 12 मई को टेस्ट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया. लेकिन ऐसा नहीं है कि विराट अपना संन्यास वापस नहीं ले सकते, अगर वे टेस्ट क्रिकेट में वापस लौटना चाहें तो रिटायरमेंट वापस लेकर भारत के लिए टेस्ट में खेल सकते हैं. संन्यास वापस लेने वाले दिग्गज खिलाड़ी दुनिया के कई खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं, जो संन्यास के बाद अपने देश के लिए वापस आए हों. इसमें एक दिग्गज भारतीय क्रिकेटर का नाम भी है. इसके साथ ही इन खिलाड़ियों की लिस्ट में पाकिस्तानी प्लेयर शाहिद अफरीदी से लेकर, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन का नाम भी शामिल है. जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) भारतीय क्रिकेट की शान जवागल श्रीनाथ का नाम इन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने संन्यास लेने के बाद टीम में वापसी की. जवागल श्रीनाथ आज भी भारत के लिए ODI में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम वनडे में 315 विकेट हैं. वहीं अपने टेस्ट करियर में भी ये 236 विकेट ले चुके हैं. कैरिबियाई टीम के खिलाफ दौरे से वापस आने के बाद श्रीनाथ ने अचानक ही संन्यास का ऐलान कर दिया था. वहीं तब भारत के उस समय के कप्तान सौरव गांगुली ने इन्हें रिटायरमेंट वापस लेने के लिए मनाया, तब जवागल श्रीनाथ अपने कप्तान को मना नहीं कर सके और टेस्ट क्रिकेट में वापस लौट आए. केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन टेस्ट क्रिकेट में 8000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इस खिलाड़ी ने 2011 में व्हाइट बॉल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, क्योंकि ये रेड-बॉल क्रिकेट में अपने खेल को सुधारना चाहते थे. लेकिन 60 दिन के अंदर ही केविन पीटरसन ने संन्यास का अपना फैसला वापस ले लिया और तुरंत ही इंग्लैंड के टी20 और वनडे स्क्वाड में शामिल हो गए. शाहिद अफरीदी (Shahifd Afridi) पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने एक बार नहीं बल्कि कई बार संन्यास वापस लिया. अफरीदी ने पहली बार 2006 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, लेकिन दो हफ्ते बाद ही इस खिलाड़ी ने संन्यास वापस ले लिया. वहीं 2010 में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया में खिलाफ केवल एक मैच खेलने के बाद फिर से संन्यास का ऐलान कर दिया. उस मैच में शाहिद अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान की हार हुई थी. अफरीदी ने 2011 में वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद रिटायरमेंट ले लिया, लेकिन पांच महीने बाद ही वे वापस लौट आए. इस खिलाड़ी ने 2017 में सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, लेकिन फिर एक बार 2018 में अपना आखिरी मैच खेलने के लिए शाहिद अफरीदी लॉर्ड्स में खेलने गए. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इंग्लैंड के ऑलराउंडर प्लेयर और मौजूदा टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने जुलाई 2022 में वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया था, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 से पहले स्टोक्स ने रिटायरमेंट वापस ले लिया और इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल किया गया. यह भी पढ़ें रोहित-विराट के बाद एक बड़ा खिलाड़ी लेगा संन्यास, यह होगी आखिरी सीरीज, फैन्स को झटका

Jul 17, 2025 - 18:30
 0
टेस्ट से संन्यास वापस लेंगे विराट कोहली? अब तक इतने बड़े क्रिकेटरों ने रिटायरमेंट पर लिया है यू-टर्न

Top Cricketers Comeback After Retirement: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. वहीं सीरीज के शुरू होने से करीब एक महीने पहले ही भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. विराट ने 12 मई को टेस्ट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया. लेकिन ऐसा नहीं है कि विराट अपना संन्यास वापस नहीं ले सकते, अगर वे टेस्ट क्रिकेट में वापस लौटना चाहें तो रिटायरमेंट वापस लेकर भारत के लिए टेस्ट में खेल सकते हैं.

संन्यास वापस लेने वाले दिग्गज खिलाड़ी

दुनिया के कई खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं, जो संन्यास के बाद अपने देश के लिए वापस आए हों. इसमें एक दिग्गज भारतीय क्रिकेटर का नाम भी है. इसके साथ ही इन खिलाड़ियों की लिस्ट में पाकिस्तानी प्लेयर शाहिद अफरीदी से लेकर, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन का नाम भी शामिल है.

जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath)

भारतीय क्रिकेट की शान जवागल श्रीनाथ का नाम इन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने संन्यास लेने के बाद टीम में वापसी की. जवागल श्रीनाथ आज भी भारत के लिए ODI में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम वनडे में 315 विकेट हैं. वहीं अपने टेस्ट करियर में भी ये 236 विकेट ले चुके हैं.

कैरिबियाई टीम के खिलाफ दौरे से वापस आने के बाद श्रीनाथ ने अचानक ही संन्यास का ऐलान कर दिया था. वहीं तब भारत के उस समय के कप्तान सौरव गांगुली ने इन्हें रिटायरमेंट वापस लेने के लिए मनाया, तब जवागल श्रीनाथ अपने कप्तान को मना नहीं कर सके और टेस्ट क्रिकेट में वापस लौट आए.

केविन पीटरसन (Kevin Pietersen)

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन टेस्ट क्रिकेट में 8000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इस खिलाड़ी ने 2011 में व्हाइट बॉल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, क्योंकि ये रेड-बॉल क्रिकेट में अपने खेल को सुधारना चाहते थे. लेकिन 60 दिन के अंदर ही केविन पीटरसन ने संन्यास का अपना फैसला वापस ले लिया और तुरंत ही इंग्लैंड के टी20 और वनडे स्क्वाड में शामिल हो गए.

शाहिद अफरीदी (Shahifd Afridi)

पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने एक बार नहीं बल्कि कई बार संन्यास वापस लिया. अफरीदी ने पहली बार 2006 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, लेकिन दो हफ्ते बाद ही इस खिलाड़ी ने संन्यास वापस ले लिया. वहीं 2010 में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया में खिलाफ केवल एक मैच खेलने के बाद फिर से संन्यास का ऐलान कर दिया. उस मैच में शाहिद अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान की हार हुई थी.

अफरीदी ने 2011 में वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद रिटायरमेंट ले लिया, लेकिन पांच महीने बाद ही वे वापस लौट आए. इस खिलाड़ी ने 2017 में सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, लेकिन फिर एक बार 2018 में अपना आखिरी मैच खेलने के लिए शाहिद अफरीदी लॉर्ड्स में खेलने गए.

बेन स्टोक्स (Ben Stokes)

इंग्लैंड के ऑलराउंडर प्लेयर और मौजूदा टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने जुलाई 2022 में वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया था, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 से पहले स्टोक्स ने रिटायरमेंट वापस ले लिया और इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें

रोहित-विराट के बाद एक बड़ा खिलाड़ी लेगा संन्यास, यह होगी आखिरी सीरीज, फैन्स को झटका

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow