DC बनाम GT मैच में बन सकते हैं ये 4 रिकॉर्ड, गिल-राहुल कर सकते हैं ये बड़ा कारनामा

IPL 2025 में आज डबल हेडर का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. ये सीजन का 60वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में केएल राहुल, शुभमन गिल समेत 4 खिलाड़ी अलग-अलग रिकार्ड्स में अपना नाम जोड़ सकते हैं. आज होने वाले मैच में अगर दिल्ली कैपिटल्स जीती तो वह टॉप 4 में आ जाएगी, फिर उसे अगले दो मैच जीतने होंगे जबकि गुजरात टाइटंस जीती तो वह इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी. दिल्ली हारी तो फिर अगले दोनों मैच जीतने के साथ उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा. शुभमन गिल बना सकते हैं ये रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के पास टी20 करियर में एक ख़ास रिकॉर्ड बनाने का मौका है. गिल ने 156 मैचों की 153वीं पारियों में 4979 रन बनाए हैं. वह अपने 5000 टी20 रन से सिर्फ 21 रन दूर हैं, अगर आज वह इस आंकड़े को छू लेते हैं तो सबसे तेज 5 हजार टी20 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे, जबकि अभी दूसरे नंबर पर कोहली हैं. विराट ने 167 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था. पहले नंबर पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने 143 पारियों में 5000 रन बनाए थे. केएल राहुल की भी निगाहें विराट के रिकॉर्ड पर विराट कोहली अभी टी20 में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले भारतीय हैं, लेकिन अब केएल राहुल उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं. राहुल को सिर्फ 33 रन बनाने हैं. विराट ने 143वीं पारी में 8 हजार रन बनाए थे जबकि राहुल की आज 224वीं पारी होगी. साई सुदर्शन 50 छक्कों के करीब गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ओपनर बल्लेबाज सुदर्शन के नाम अभी आईपीएल में 47 छक्के हैं, वह 3 छक्के लगाकर इस टीम के लिए 50 छक्के पूरे कर लेंगे. आपको बता दें कि साई सुदर्शन आईपीएल में सिर्फ इसी टीम के लिए खेले हैं. इस सीजन की बात करें तो उन्होंने अभी तक खेली 11 पारियों में 509 रन बनाए हैं. वह ऑरेंज कैप होल्डर सूर्यकुमार यादव से सिर्फ 1 रन दूर है. विकेटों के शतक के करीब कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के नाम भी एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है. कुलदीप के नाम अभी आईपीएल में 99 विकेट हैं, वह अपने विकेटों के शतक से सिर्फ 1 विकेट दूर हैं.

May 18, 2025 - 15:30
 0
DC बनाम GT मैच में बन सकते हैं ये 4 रिकॉर्ड, गिल-राहुल कर सकते हैं ये बड़ा कारनामा

IPL 2025 में आज डबल हेडर का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. ये सीजन का 60वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में केएल राहुल, शुभमन गिल समेत 4 खिलाड़ी अलग-अलग रिकार्ड्स में अपना नाम जोड़ सकते हैं.

आज होने वाले मैच में अगर दिल्ली कैपिटल्स जीती तो वह टॉप 4 में आ जाएगी, फिर उसे अगले दो मैच जीतने होंगे जबकि गुजरात टाइटंस जीती तो वह इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी. दिल्ली हारी तो फिर अगले दोनों मैच जीतने के साथ उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा.

शुभमन गिल बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के पास टी20 करियर में एक ख़ास रिकॉर्ड बनाने का मौका है. गिल ने 156 मैचों की 153वीं पारियों में 4979 रन बनाए हैं. वह अपने 5000 टी20 रन से सिर्फ 21 रन दूर हैं, अगर आज वह इस आंकड़े को छू लेते हैं तो सबसे तेज 5 हजार टी20 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे, जबकि अभी दूसरे नंबर पर कोहली हैं. विराट ने 167 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था. पहले नंबर पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने 143 पारियों में 5000 रन बनाए थे.

केएल राहुल की भी निगाहें विराट के रिकॉर्ड पर

विराट कोहली अभी टी20 में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले भारतीय हैं, लेकिन अब केएल राहुल उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं. राहुल को सिर्फ 33 रन बनाने हैं. विराट ने 143वीं पारी में 8 हजार रन बनाए थे जबकि राहुल की आज 224वीं पारी होगी.

साई सुदर्शन 50 छक्कों के करीब

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ओपनर बल्लेबाज सुदर्शन के नाम अभी आईपीएल में 47 छक्के हैं, वह 3 छक्के लगाकर इस टीम के लिए 50 छक्के पूरे कर लेंगे. आपको बता दें कि साई सुदर्शन आईपीएल में सिर्फ इसी टीम के लिए खेले हैं. इस सीजन की बात करें तो उन्होंने अभी तक खेली 11 पारियों में 509 रन बनाए हैं. वह ऑरेंज कैप होल्डर सूर्यकुमार यादव से सिर्फ 1 रन दूर है.

विकेटों के शतक के करीब कुलदीप यादव

दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के नाम भी एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है. कुलदीप के नाम अभी आईपीएल में 99 विकेट हैं, वह अपने विकेटों के शतक से सिर्फ 1 विकेट दूर हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow