टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में रोहित-विराट-जायसवाल नहीं

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम है. अजहरुद्दीन ने ये कारनामा आज से लगभग 29 साल पहले किया था. अजहर का ये रिकॉर्ड अभी तक कोई भारतीय बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है. हैरान करने वाली बात है कि भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की टॉप-5 लिस्ट में, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम नहीं है. वहीं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल भी इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं. टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज 1- मोहम्मद अजहरुद्दीन- भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम है. अजहर ने साल 1996 में साउथ अफ्रीका के लिए कोलकाता में सिर्फ 74 गेंदों में शतक ठोक दिया था. 2- वीरेंद्र सहवाग- पूर्व भारतीय धाकड़ ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. सहवाग ने ग्रोस आईलेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 78 गेंदों में शतक ठोक इतिहास रचा था. 3- शिखर धवन- पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में सिर्फ 85 गेंदों में शतक ठोका था.  4- कपिल देव और हार्दिक पांड्या- इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हार्दिक पांड्या और कपिल देव संयुक्त रूप से हैं. कपिल ने साल 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ 86 गेंदों में शतक जड़ा था. वहीं हार्दिक ने श्रीलंका के लिए 2017 में 86 गेंदों में शतक लगाया था. 5- सहवाग और धवन- इस लिस्ट में 5वें नंबर पर संयुक्त रूप से सहवाग और धवन हैं. सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2008 में, साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2010 में और धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2018 में सिर्फ 87 गेंदों में शतक जड़ा था. यह भी पढ़ें- अनिल कुंबले ने जीता दिल, लोगों को संस्कृत सीखने के लिए किया प्रेरित, खुद भी संस्कृत में बोले; वीडियो वायरल

Aug 10, 2025 - 21:30
 0
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में रोहित-विराट-जायसवाल नहीं

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम है. अजहरुद्दीन ने ये कारनामा आज से लगभग 29 साल पहले किया था. अजहर का ये रिकॉर्ड अभी तक कोई भारतीय बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है. हैरान करने वाली बात है कि भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की टॉप-5 लिस्ट में, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम नहीं है. वहीं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल भी इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं.

टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

1- मोहम्मद अजहरुद्दीन- भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम है. अजहर ने साल 1996 में साउथ अफ्रीका के लिए कोलकाता में सिर्फ 74 गेंदों में शतक ठोक दिया था.

2- वीरेंद्र सहवाग- पूर्व भारतीय धाकड़ ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. सहवाग ने ग्रोस आईलेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 78 गेंदों में शतक ठोक इतिहास रचा था.

3- शिखर धवन- पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में सिर्फ 85 गेंदों में शतक ठोका था. 

4- कपिल देव और हार्दिक पांड्या- इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हार्दिक पांड्या और कपिल देव संयुक्त रूप से हैं. कपिल ने साल 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ 86 गेंदों में शतक जड़ा था. वहीं हार्दिक ने श्रीलंका के लिए 2017 में 86 गेंदों में शतक लगाया था.

5- सहवाग और धवन- इस लिस्ट में 5वें नंबर पर संयुक्त रूप से सहवाग और धवन हैं. सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2008 में, साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2010 में और धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2018 में सिर्फ 87 गेंदों में शतक जड़ा था.

यह भी पढ़ें-

अनिल कुंबले ने जीता दिल, लोगों को संस्कृत सीखने के लिए किया प्रेरित, खुद भी संस्कृत में बोले; वीडियो वायरल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow