IND VS ENG: कप्तान गिल का 'मास्टर स्ट्रोक', इस सलाह से भारत की ओर पलटा पूरा मैच; जानें पूरा मामला

Shubman Gill Captaincy Master Stroke: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट चल रहा है. इस मैच के चौथे दिन कुछ खास देखने को मिला. कप्तान शुभमन गिल तो पूरे मैच में अपनी बल्लेबाजी की वजह से छाए रहे. लेकिन अब इस युवा खिलाड़ी ने अपनी शानदार कप्तानी से कमाल कर दिया है. गिल ने गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लान के साथ टिके रहने की सलाह दी और वह पूरी तरफ से भारत के काम आया. कप्तान गिल के फैसले ने भारत को दिलाया विकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन आखिरी सेशन में इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट और जैक क्रॉली बल्लेबाजी करने आए. इसी जोड़ी ने पिछले टेस्ट मैच में भारत के हाथ से जीत छीन ली थी. इसलिए इनका विकेट निकालना काफी जरुरी था. इस दौरान कप्तान गिल का मास्टर स्ट्रोक काम आया. इंग्लैंड की पारी में दूसरा ओवर सिराज डाल रहे थे. सिराज फील्ड में बदलाव करना चाहते थे, लेकिन गिल ने कहा कि ये लीड्स की पिच की तरह नहीं है. यह उससे अलग है. गिल ने उन्हें उसी फील्ड के साथ नॉर्मल आउटस्विंग गेंद डालने को कहा. जो काम कर गया. गिल ने सिराज से कहा, “ उधर कैच जाएगा, पिछले में भी उधर आउट हुआ है. मान ले, ये लीड्स वाला विकेट नहीं है, नॉर्मल डाल.” सिराज ने गिल की बात मानी. इसके बाद ऑफ स्टंप के पास से एक आउटस्विंग गेंद डाली और क्रॉली ड्राइव करने के लिए गए और उनके बल्ले का किनारा लगा और गेंद सीधा पॉइंट पर खड़े साई सुदर्शन के हाथों में चली गई.  BOWLER'S CAPTAIN, SHUBMAN GILL ???? pic.twitter.com/mx0GD58NTh — Johns. (@CricCrazyJohns) July 5, 2025 भारत को जीतने के लिए सात विकेटों की है जरुरत गिल ने दूसरी पारी में भी शतक लगाया. गिल के 161 रनों की पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा. भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के तीन विकेट चटका लिए थे. इंग्लैंड ने 72 रन बनाए हैं. इंग्लैंड को अभी भी 536 रनों की जरुरत है. वहीं भारतीय टीम को सात विकेट लेने की जरुरत है. यह भी पढ़ें-  Watch: ताना मार रहे थे हैरी ब्रूक, ऋषभ पंत ने 1 सेकंड में कर दी बोलती बंद; वीडियो हुआ वायरल

Jul 6, 2025 - 17:30
 0
IND VS ENG: कप्तान गिल का 'मास्टर स्ट्रोक', इस सलाह से भारत की ओर पलटा पूरा मैच; जानें पूरा मामला

Shubman Gill Captaincy Master Stroke: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट चल रहा है. इस मैच के चौथे दिन कुछ खास देखने को मिला. कप्तान शुभमन गिल तो पूरे मैच में अपनी बल्लेबाजी की वजह से छाए रहे. लेकिन अब इस युवा खिलाड़ी ने अपनी शानदार कप्तानी से कमाल कर दिया है. गिल ने गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लान के साथ टिके रहने की सलाह दी और वह पूरी तरफ से भारत के काम आया.

कप्तान गिल के फैसले ने भारत को दिलाया विकेट

टेस्ट मैच के चौथे दिन आखिरी सेशन में इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट और जैक क्रॉली बल्लेबाजी करने आए. इसी जोड़ी ने पिछले टेस्ट मैच में भारत के हाथ से जीत छीन ली थी. इसलिए इनका विकेट निकालना काफी जरुरी था. इस दौरान कप्तान गिल का मास्टर स्ट्रोक काम आया.

इंग्लैंड की पारी में दूसरा ओवर सिराज डाल रहे थे. सिराज फील्ड में बदलाव करना चाहते थे, लेकिन गिल ने कहा कि ये लीड्स की पिच की तरह नहीं है. यह उससे अलग है. गिल ने उन्हें उसी फील्ड के साथ नॉर्मल आउटस्विंग गेंद डालने को कहा. जो काम कर गया.

गिल ने सिराज से कहा, “ उधर कैच जाएगा, पिछले में भी उधर आउट हुआ है. मान ले, ये लीड्स वाला विकेट नहीं है, नॉर्मल डाल.” सिराज ने गिल की बात मानी. इसके बाद ऑफ स्टंप के पास से एक आउटस्विंग गेंद डाली और क्रॉली ड्राइव करने के लिए गए और उनके बल्ले का किनारा लगा और गेंद सीधा पॉइंट पर खड़े साई सुदर्शन के हाथों में चली गई. 

भारत को जीतने के लिए सात विकेटों की है जरुरत

गिल ने दूसरी पारी में भी शतक लगाया. गिल के 161 रनों की पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा. भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के तीन विकेट चटका लिए थे. इंग्लैंड ने 72 रन बनाए हैं. इंग्लैंड को अभी भी 536 रनों की जरुरत है. वहीं भारतीय टीम को सात विकेट लेने की जरुरत है.

यह भी पढ़ें-  Watch: ताना मार रहे थे हैरी ब्रूक, ऋषभ पंत ने 1 सेकंड में कर दी बोलती बंद; वीडियो हुआ वायरल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow