टीम इंडिया ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, बुमराह पर ये गलती पड़ेगी बहुत भारी! आंकड़े हिला डालेंगे

Jasprit Bumrah Workload: जसप्रीत बुमराह इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे. बुमराह के पीठ में चोट आई थी. जिसके बाद वो लगभग चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे. बुमराह ने इसके बाद जब से वापसी की है, तब से उनके वर्कलोड को लेकर हर जगह चर्चा है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी ये बात कही. लेकिन आंकड़ों को देखें तो, टीम इंडिया ने बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने में काफी देरी कर दी है. जिसका खामियाजा भी अब उन्हीं को भुगतना पड़ रहा है. बुमराह इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं. पहले मैच में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट हॉल लिया. बुमराह ने 44 ओवर डाले. टीम इंडिया शुरुआती चार दिनों में काफी मजबूत स्थिति में थी, इसके बावजूद उसने ये मैच गंवा दिया. टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 1-0 से पिछड़ चुकी है. वहीं उसे दूसरे टेस्ट से पहले एक और झटका लगता दिखाई दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह 2 जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. बुमराह पर सबसे ज्यादा रहा है वर्कलोड एनडीटीवी स्पोर्ट्स के मुताबिक बुमराह ने 2024 से भारत के लिए 15 टेस्ट मैचों में 78 विकेट झटके हैं. लेकिन उनपर काफी ज्यादा वर्कलोड रहा है. बुमराह ने इस समय दौरान 410.4 ओवर फेंके हैं. जो कि दुनिया के किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा फेंके गए सबसे ज्यादा ओवर हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं. उन्होंने 362.3 ओवर फेंके हैं. पैट कमिंस ने 359.1, मोहम्मद सिराज ने 355.3 और इंग्लैंड के गस एटकिंसन ने 328 ओवर फेंके हैं. बुमराह पर साल 2024 की शुरुआत से सबसे ज्यादा वर्कलोड रहा. शायद यही वजह रही कि वो चोटिल हुए. इसका खामियाजा टीम इंडिया को अब भुगतना पड़ रहा है. बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलते हुए दिखेंगे. यह भी पढ़ें-  Watch: फास्ट या स्पिन, कैसी गेंदबाजी करते हैं वैभव सूर्यवंशी? खुद ही देख लीजिए

Jun 27, 2025 - 21:30
 0
टीम इंडिया ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, बुमराह पर ये गलती पड़ेगी बहुत भारी! आंकड़े हिला डालेंगे

Jasprit Bumrah Workload: जसप्रीत बुमराह इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे. बुमराह के पीठ में चोट आई थी. जिसके बाद वो लगभग चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे. बुमराह ने इसके बाद जब से वापसी की है, तब से उनके वर्कलोड को लेकर हर जगह चर्चा है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी ये बात कही. लेकिन आंकड़ों को देखें तो, टीम इंडिया ने बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने में काफी देरी कर दी है. जिसका खामियाजा भी अब उन्हीं को भुगतना पड़ रहा है.

बुमराह इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं. पहले मैच में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट हॉल लिया. बुमराह ने 44 ओवर डाले. टीम इंडिया शुरुआती चार दिनों में काफी मजबूत स्थिति में थी, इसके बावजूद उसने ये मैच गंवा दिया. टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 1-0 से पिछड़ चुकी है. वहीं उसे दूसरे टेस्ट से पहले एक और झटका लगता दिखाई दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह 2 जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.

बुमराह पर सबसे ज्यादा रहा है वर्कलोड

एनडीटीवी स्पोर्ट्स के मुताबिक बुमराह ने 2024 से भारत के लिए 15 टेस्ट मैचों में 78 विकेट झटके हैं. लेकिन उनपर काफी ज्यादा वर्कलोड रहा है. बुमराह ने इस समय दौरान 410.4 ओवर फेंके हैं. जो कि दुनिया के किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा फेंके गए सबसे ज्यादा ओवर हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं. उन्होंने 362.3 ओवर फेंके हैं. पैट कमिंस ने 359.1, मोहम्मद सिराज ने 355.3 और इंग्लैंड के गस एटकिंसन ने 328 ओवर फेंके हैं.

बुमराह पर साल 2024 की शुरुआत से सबसे ज्यादा वर्कलोड रहा. शायद यही वजह रही कि वो चोटिल हुए. इसका खामियाजा टीम इंडिया को अब भुगतना पड़ रहा है. बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलते हुए दिखेंगे.

यह भी पढ़ें-  Watch: फास्ट या स्पिन, कैसी गेंदबाजी करते हैं वैभव सूर्यवंशी? खुद ही देख लीजिए

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow