टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप-10 में दो भारतीय; जानें रोहित शर्मा का नंबर
टी20 क्रिकेट का एक अलग ही मजा है. जहां बल्लेबाज मैच की पहली ही गेंद से प्रहार करने लगता है. टी20 क्रिकेट में फैंस को छक्कों और चौकों की बरसात देखने को मिलती है. बल्लेबाज तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. इसी अंदाज में खेलकर बल्लेबाज बड़ा कीर्तिमान रच देते हैं. ऐसे ही बल्लेबाजी करके एस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान ने सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड हासिल कर लिया था. टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 1- साहिल चौहान टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड एस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान के नाम है. साहिल ने ये कारनाम साइप्रस के खिलाफ साल 2024 में किया था. साहिल ने सिर्फ 27 गेंदों में शतक ठोक दिया था. 2- मुहम्मद फहद टर्की के बल्लेबाज मुहम्मद फहद ने बुल्गेरिया के खिलाफ साल 2025 में सिर्फ 29 गेंद में शतक जड़कर इतिहास रच दिया था. 3- जैन निकल लॉफ्टि ईटन नमीबिया के बल्लेबाज जैक निकल लॉफ्टि ईटन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. ईटन ने साल 2024 में नेपाल के खिलाफ सिर्फ 33 गेंदों में शतक ठोककर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया था. 4- सिकंदर रजा जिंबाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. रजा ने गाम्बिया के खिलाफ साल 2024 में 33 गेंदों में ही शतक ठोक दिया था. 5- कुशल मल्ला नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने मंगोलिया के खिलाफ सिर्फ 34 गेंदों में ही शतक जड़कर इतिहास रच दिया था. 6- डेविड मिलर साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2017 में इतिहास रचा था. जब उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों ही शतक ठोक दिया था. 7- रोहित शर्मा भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों ही शतक ठोका था. 8- सुदेश विक्रमासेकरा चेक रिपब्लिक के बल्लेबाज सुदेश विक्रमासेकरा इस लिस्ट में 8वें स्थान पर हैं. सुदेश ने सिर्फ 35 गेंदों में एस्टोनिया के खिलाफ साल 2019 में शतक जड़ा था. 9- अभिषेक शर्मा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. अभिषेक ने साल 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 37 गेंदों में शतक ठोका था. 10- शेख रसिक हंगरी के बल्लेबाज शेख रसिक ने माल्टा के खिलाफ साल 2025 में सिर्फ 37 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रचा था. यह भी पढ़ें- एशिया कप से पहले इस अंदाज में दिखे जसप्रीत बुमराह, कुछ यूं मना रहे छुट्टियां; बेटे संग फोटो वायरल

टी20 क्रिकेट का एक अलग ही मजा है. जहां बल्लेबाज मैच की पहली ही गेंद से प्रहार करने लगता है. टी20 क्रिकेट में फैंस को छक्कों और चौकों की बरसात देखने को मिलती है. बल्लेबाज तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. इसी अंदाज में खेलकर बल्लेबाज बड़ा कीर्तिमान रच देते हैं. ऐसे ही बल्लेबाजी करके एस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान ने सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड हासिल कर लिया था.
टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज
1- साहिल चौहान
टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड एस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान के नाम है. साहिल ने ये कारनाम साइप्रस के खिलाफ साल 2024 में किया था. साहिल ने सिर्फ 27 गेंदों में शतक ठोक दिया था.
2- मुहम्मद फहद
टर्की के बल्लेबाज मुहम्मद फहद ने बुल्गेरिया के खिलाफ साल 2025 में सिर्फ 29 गेंद में शतक जड़कर इतिहास रच दिया था.
3- जैन निकल लॉफ्टि ईटन
नमीबिया के बल्लेबाज जैक निकल लॉफ्टि ईटन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. ईटन ने साल 2024 में नेपाल के खिलाफ सिर्फ 33 गेंदों में शतक ठोककर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया था.
4- सिकंदर रजा
जिंबाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. रजा ने गाम्बिया के खिलाफ साल 2024 में 33 गेंदों में ही शतक ठोक दिया था.
5- कुशल मल्ला
नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने मंगोलिया के खिलाफ सिर्फ 34 गेंदों में ही शतक जड़कर इतिहास रच दिया था.
6- डेविड मिलर
साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2017 में इतिहास रचा था. जब उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों ही शतक ठोक दिया था.
7- रोहित शर्मा
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों ही शतक ठोका था.
8- सुदेश विक्रमासेकरा
चेक रिपब्लिक के बल्लेबाज सुदेश विक्रमासेकरा इस लिस्ट में 8वें स्थान पर हैं. सुदेश ने सिर्फ 35 गेंदों में एस्टोनिया के खिलाफ साल 2019 में शतक जड़ा था.
9- अभिषेक शर्मा
भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. अभिषेक ने साल 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 37 गेंदों में शतक ठोका था.
10- शेख रसिक
हंगरी के बल्लेबाज शेख रसिक ने माल्टा के खिलाफ साल 2025 में सिर्फ 37 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रचा था.
यह भी पढ़ें- एशिया कप से पहले इस अंदाज में दिखे जसप्रीत बुमराह, कुछ यूं मना रहे छुट्टियां; बेटे संग फोटो वायरल
What's Your Reaction?






