वीरेंद्र सहवाग की हुई बहुत गंदी फाइट, हेड कोच ग्रेग चैपल ने दी थी धमकी; फिर जो हुआ...

वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से उन्होंने दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों को परेशान किया. लेकिन अपने करियर के सुनहरे दौर में भी सहवाग को एक मुश्किल समय का सामना करना पड़ा. जब उनकी पूर्व भारतीय हेड कोच ग्रेग चैपल से तीखी बहस हो गई. हाल ही में एक इंटरव्यू में सहवाग ने बताया कि किस तरह ग्रेग चैपल ने उन्हें टीम से बाहर करने की धमकी दी थी. रन बनाओ, नहीं तो मैं बाहर कर दूंगा- चैपल सहवाग ने ‘द लाइफ सेवर्स शो’ में उस घटना का खुलासा किया. उन्होंने कहा, “एक समय मैं खराब फॉर्म से गुजर रहा था. तभी ग्रेग चैपल मेरे पास आए और बोले-अगर तुम पांव नहीं हिलाओगे तो रन नहीं बना पाओगे. मैंने जवाब दिया, ग्रेग, मैं पहले ही 6000 से ज्यादा रन 50 से ऊपर के औसत से बना चुका हूं. लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे और हमारी बहुत गंदी बहस हुई.” सहवाग ने आगे बताया, राहुल द्रविड़ को बीच में आकर हम दोनों को अलग करना पड़ा. बाद में जब मैं बैटिंग करने जा रहा था, तब ग्रेग ने मुझसे बोला- रन बनाओ, नहीं तो मैं ड्रॉप कर दूंगा. दूसरा सेशन खत्म होने तक, मैं 184 रन बना चुका था. इसके बाद मैंने राहुल द्रविड़ से कहा- अपने कोच से बोल दो मेरे पास नहीं आए.” सहवाग का टेस्ट करियर सहवाग का टेस्ट करियर शानदार रहा है. सहवाग टेस्ट में भारत के सबसे बेहतरीन ओपनर्स में गिने जाते हैं. सहवाग ने कई मौकों पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान सहवाग ने 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए हैं. सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में 23 शतक भी जड़े हैं. वहीं वो टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक भी जड़ चुके हैं. यह भी पढ़ें- शाहरुख खान, चार्टर्ड फ्लाइट और मुंबई..., क्या सपना देख रहे थे रिंकू सिंह? खुद बताई 'किंग खान' के साथ हवाई सफर की कहानी

Aug 24, 2025 - 01:30
 0
वीरेंद्र सहवाग की हुई बहुत गंदी फाइट, हेड कोच ग्रेग चैपल ने दी थी धमकी; फिर जो हुआ...

वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से उन्होंने दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों को परेशान किया. लेकिन अपने करियर के सुनहरे दौर में भी सहवाग को एक मुश्किल समय का सामना करना पड़ा. जब उनकी पूर्व भारतीय हेड कोच ग्रेग चैपल से तीखी बहस हो गई. हाल ही में एक इंटरव्यू में सहवाग ने बताया कि किस तरह ग्रेग चैपल ने उन्हें टीम से बाहर करने की धमकी दी थी.

रन बनाओ, नहीं तो मैं बाहर कर दूंगा- चैपल

सहवाग ने ‘द लाइफ सेवर्स शो’ में उस घटना का खुलासा किया. उन्होंने कहा, “एक समय मैं खराब फॉर्म से गुजर रहा था. तभी ग्रेग चैपल मेरे पास आए और बोले-अगर तुम पांव नहीं हिलाओगे तो रन नहीं बना पाओगे. मैंने जवाब दिया, ग्रेग, मैं पहले ही 6000 से ज्यादा रन 50 से ऊपर के औसत से बना चुका हूं. लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे और हमारी बहुत गंदी बहस हुई.”

सहवाग ने आगे बताया, राहुल द्रविड़ को बीच में आकर हम दोनों को अलग करना पड़ा. बाद में जब मैं बैटिंग करने जा रहा था, तब ग्रेग ने मुझसे बोला- रन बनाओ, नहीं तो मैं ड्रॉप कर दूंगा. दूसरा सेशन खत्म होने तक, मैं 184 रन बना चुका था. इसके बाद मैंने राहुल द्रविड़ से कहा- अपने कोच से बोल दो मेरे पास नहीं आए.”

सहवाग का टेस्ट करियर

सहवाग का टेस्ट करियर शानदार रहा है. सहवाग टेस्ट में भारत के सबसे बेहतरीन ओपनर्स में गिने जाते हैं. सहवाग ने कई मौकों पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान सहवाग ने 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए हैं. सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में 23 शतक भी जड़े हैं. वहीं वो टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक भी जड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान, चार्टर्ड फ्लाइट और मुंबई..., क्या सपना देख रहे थे रिंकू सिंह? खुद बताई 'किंग खान' के साथ हवाई सफर की कहानी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow