टी20 में आखिरी बार कब भिड़े थे भारत-पाकिस्तान? टीम इंडिया ने जीती थी हारी हुई बाजी; डिफेंड किए थे 119 रन

2025 एशिया कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी. यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में फैंस जानना चाह रहे हैं कि आखिरी बार टी20 फॉर्मेट में भारत-पाक के बीच भिड़ंत कब हुई थी. यहां हम आपको उस मैच के बारे में बताएंगे.  सबसे पहले आपको बता दें कि 2025 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले खेले जा सकते हैं. टूर्नामेंट में 14 सितंबर को पहली बार दोनों टीमें भिड़ेंगी. यह लीग स्टेज का मैच होगा. इसके बाद 21 सितंबर को दोनों टीमें सुपर-4 राउंड में टकरा सकती हैं. वहीं अगर दोनों टीमें फाइनल में प्रवेश करती हैं तो फिर 28 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच 2025 एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा.  2024 टी20 वर्ल्ड कप में भिड़े थे भारत-पाक, टीम इंडिया ने जीती थी हारी हुई बाजी  बता दें कि टी20 फॉर्मेट में आखिरी बार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद सिर्फ 119 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान ने एक समय सिर्फ दो विकेट खोकर 12 ओवर में 72 रन बना लिए थे. यानी आखिरी 48 गेंद में पाकिस्तान को जीत के लिए सिर्फ 48 रन बनाने थे और उनके 8 विकेट शेष थे. मोहम्मद रिजवान और फखर जमान जैसे स्टार बल्लेबाज क्रीज पर थे. इसके बावजूद भारत ने यह मैच 6 रनों से जीत लिया था. पाकिस्तान के लिए रिजवान ने 44 गेंद में 31 रनों की पारी खेली. बाबर आजम 10 गेंद में 13, उस्मान खान 15 गेंद में 13, फखर जमान 8 गेंद में 13 और शादाब खान ने सात गेंद में चार रन बनाए. वहीं इमाद वसीम ने 23 गेंद में सिर्फ 15 रन बनाए. 14 ओवरों के बाद पाकिस्तान की टीम सिंगल लेने में भी संघर्ष करती रही. भारतीय गेंदबाजों ने पाक बल्लेबाजों को बांधे रखा. नतीजन पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 113 रन ही बना सकी. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. सिराज ने 4 ओवर में 19 रन दिए. वहीं हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए. 

Aug 27, 2025 - 17:30
 0
टी20 में आखिरी बार कब भिड़े थे भारत-पाकिस्तान? टीम इंडिया ने जीती थी हारी हुई बाजी; डिफेंड किए थे 119 रन

2025 एशिया कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी. यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में फैंस जानना चाह रहे हैं कि आखिरी बार टी20 फॉर्मेट में भारत-पाक के बीच भिड़ंत कब हुई थी. यहां हम आपको उस मैच के बारे में बताएंगे. 

सबसे पहले आपको बता दें कि 2025 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले खेले जा सकते हैं. टूर्नामेंट में 14 सितंबर को पहली बार दोनों टीमें भिड़ेंगी. यह लीग स्टेज का मैच होगा. इसके बाद 21 सितंबर को दोनों टीमें सुपर-4 राउंड में टकरा सकती हैं. वहीं अगर दोनों टीमें फाइनल में प्रवेश करती हैं तो फिर 28 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच 2025 एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा. 

2024 टी20 वर्ल्ड कप में भिड़े थे भारत-पाक, टीम इंडिया ने जीती थी हारी हुई बाजी 

बता दें कि टी20 फॉर्मेट में आखिरी बार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद सिर्फ 119 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान ने एक समय सिर्फ दो विकेट खोकर 12 ओवर में 72 रन बना लिए थे. यानी आखिरी 48 गेंद में पाकिस्तान को जीत के लिए सिर्फ 48 रन बनाने थे और उनके 8 विकेट शेष थे. मोहम्मद रिजवान और फखर जमान जैसे स्टार बल्लेबाज क्रीज पर थे. इसके बावजूद भारत ने यह मैच 6 रनों से जीत लिया था. पाकिस्तान के लिए रिजवान ने 44 गेंद में 31 रनों की पारी खेली. बाबर आजम 10 गेंद में 13, उस्मान खान 15 गेंद में 13, फखर जमान 8 गेंद में 13 और शादाब खान ने सात गेंद में चार रन बनाए. वहीं इमाद वसीम ने 23 गेंद में सिर्फ 15 रन बनाए.

14 ओवरों के बाद पाकिस्तान की टीम सिंगल लेने में भी संघर्ष करती रही. भारतीय गेंदबाजों ने पाक बल्लेबाजों को बांधे रखा. नतीजन पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 113 रन ही बना सकी. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. सिराज ने 4 ओवर में 19 रन दिए. वहीं हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow