'जोहरान ममदानी जब मुंह खोलते हैं तो पाकिस्तान की PR टीम ले लेती है छुट्टी', बोले कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी

कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने न्यूयॉर्क के मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने गुरुवार (26 जून, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जब जोहरान ममदानी अपना मुंह खोलते हैं तो पाकिस्तान की पीआर टीम छुट्टी ले लेती है. भारत को ऐसे दुश्मनों की जरूरत नहीं है, जिनके 'मित्र' न्यूयॉर्क से झूठ बोल रहे हों.  ममदानी ने हाल ही में डेमोक्रेटिक मेयर प्राइमरी में पूर्व मेयर एंड्रयू कुओमो के खिलाफ जीत हासिल की, जिससे उनके मेयर पद के अभियान को बढ़ावा मिला है. वो न्यूयॉर्क में मेयर पद की दौड़ में प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे हैं.  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर ममदानी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आखिरकार यह हो ही गया कि डेमोक्रेट ने सीमा पार कर ली है. 100 प्रतिशत कम्युनिस्ट पागल जोहरान ममदानी ने अभी-अभी डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीती है और मेयर बनने की राह पर हैं. हमारे पास पहले भी कट्टरपंथी वामपंथी रहे हैं, लेकिन यह थोड़ा हास्यास्पद हो रहा है. 'जोहरान ममदानी के साथ हमारा देश वास्तव में बर्बाद हो गया'ममदानी पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा कि उनका लुक भयानक है और उनकी आवाज को खराब बताया. ट्रंप ने आगे कहा कि वो बहुत होशियार नहीं है, उसके पास AOC+3 है सभी डमी हैं. ट्रंप ने निष्कर्ष निकालते हुए कहा कि न्यूयॉर्क शहर के हमारे भावी कम्युनिस्ट मेयर जोहरान ममदानी के साथ हमारा देश वास्तव में बर्बाद हो गया है.  कौन हैं जोहरान ममदानी ?33 वर्षीय जोहरान ममदानी भारतीय अमेरिकी फिल्म निर्माता मीरा नायर और भारतीय मूल के युगांडा के मार्क्सवादी विद्वान महमूद ममदानी के बेटे हैं. उन्होंने हाल ही में डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में 43.5 प्रतिशत वोट हासिल किए. कुओमो को हराया और न्यूयॉर्क शहर के संभावित अगले मेयर और शहर के पहले मुस्लिम मेयर के रूप में उभरे हैं. वर्तमान में न्यूयॉर्क विधानसभा के सदस्य ममदानी को डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन प्राप्त है. उनका वामपंथी जुड़ाव, फिलिस्तीन समर्थक और इजरायल विरोधी विचारों के कारण ट्रंप के साथ मतभेद है.  ये भी पढ़ें: 'आजाद चिड़िया को भी आसमान में डर रहता है', शशि थरूर पर बरसे अब ये कांग्रेस नेता

Jun 26, 2025 - 16:30
 0
'जोहरान ममदानी जब मुंह खोलते हैं तो पाकिस्तान की PR टीम ले लेती है छुट्टी', बोले कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी

कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने न्यूयॉर्क के मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने गुरुवार (26 जून, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जब जोहरान ममदानी अपना मुंह खोलते हैं तो पाकिस्तान की पीआर टीम छुट्टी ले लेती है. भारत को ऐसे दुश्मनों की जरूरत नहीं है, जिनके 'मित्र' न्यूयॉर्क से झूठ बोल रहे हों. 

ममदानी ने हाल ही में डेमोक्रेटिक मेयर प्राइमरी में पूर्व मेयर एंड्रयू कुओमो के खिलाफ जीत हासिल की, जिससे उनके मेयर पद के अभियान को बढ़ावा मिला है. वो न्यूयॉर्क में मेयर पद की दौड़ में प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे हैं. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर ममदानी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आखिरकार यह हो ही गया कि डेमोक्रेट ने सीमा पार कर ली है. 100 प्रतिशत कम्युनिस्ट पागल जोहरान ममदानी ने अभी-अभी डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीती है और मेयर बनने की राह पर हैं. हमारे पास पहले भी कट्टरपंथी वामपंथी रहे हैं, लेकिन यह थोड़ा हास्यास्पद हो रहा है.

'जोहरान ममदानी के साथ हमारा देश वास्तव में बर्बाद हो गया'
ममदानी पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा कि उनका लुक भयानक है और उनकी आवाज को खराब बताया. ट्रंप ने आगे कहा कि वो बहुत होशियार नहीं है, उसके पास AOC+3 है सभी डमी हैं. ट्रंप ने निष्कर्ष निकालते हुए कहा कि न्यूयॉर्क शहर के हमारे भावी कम्युनिस्ट मेयर जोहरान ममदानी के साथ हमारा देश वास्तव में बर्बाद हो गया है. 

कौन हैं जोहरान ममदानी ?
33 वर्षीय जोहरान ममदानी भारतीय अमेरिकी फिल्म निर्माता मीरा नायर और भारतीय मूल के युगांडा के मार्क्सवादी विद्वान महमूद ममदानी के बेटे हैं. उन्होंने हाल ही में डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में 43.5 प्रतिशत वोट हासिल किए. कुओमो को हराया और न्यूयॉर्क शहर के संभावित अगले मेयर और शहर के पहले मुस्लिम मेयर के रूप में उभरे हैं.

वर्तमान में न्यूयॉर्क विधानसभा के सदस्य ममदानी को डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन प्राप्त है. उनका वामपंथी जुड़ाव, फिलिस्तीन समर्थक और इजरायल विरोधी विचारों के कारण ट्रंप के साथ मतभेद है. 

ये भी पढ़ें:

'आजाद चिड़िया को भी आसमान में डर रहता है', शशि थरूर पर बरसे अब ये कांग्रेस नेता

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow